Site icon Career Information Hub

what is gate exam 2025 (गेट एग्जाम क्या है) Eligibility ,Exam Pattern ,Career के बारे में Full Detailed Information In Hindi

What Is Gate Exam

what is gate exam – हमने दोस्तों हम सब बचपन से एक वाक्यांश सुनते आए हैं कि पढ़ाई कर लो कैरियर बन जाएगा लेकिन कैरियर बनता है आपकी उस डिसीजन से जो आप सही समय पर लेते हैं | तो दोस्तों अगर आप इंजीनियरिंग के छात्र हैं या फिर आप छात्र हैं साइंस स्ट्रीम की तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है वह कैसे आज

हम जानेंगे गेट एग्जाम के बारे में आपने बहुत सुना होगा  ! ( what is GATE entrance exam-what are the requirement for GATE entrance exam)  करियर के हिसाब से गेट एंट्रेंस एग्जाम की बात करें दोस्तों 100% Placement आखिरकार आप पढ़ाई करते ही क्यों हैं ताकि आपकी नौकरी लग सके और आप का ही नहीं बल्कि हर स्टूडेंट का सपना यही होता है कि पढ़ाई के बाद नौकरी लगे

ऊपर एक लाइन बोली है हंड्रेड परसेंट प्लेसमेंट तो दोस्तों यह बेसिकली यूं ही नहीं बोली गई है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सब को जान जाएंगे किसके लिए आपको करना क्या होगा


GATE Exam Kya Hai

What is Gate Exam – दोस्तों गेट का फुल फॉर्म होता – Gate Exam Full Form – Graduate Aptitude Test in Engineering– गेट एग्जाम इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों के लिए वरदान है यह हमारे देश का UPSC के बाद सबसे टॉप एग्जाम माना जाता है ! गेट एग्जाम को पास करने के बाद आप M.TECH & PhD लेवल के कोर्स में  हमारे देश में मौजूद सभी IIT’S और पूरे देश के टॉप कॉलेजों / यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते है

Is Gate Exam is Tough-एक रिपोर्ट के हिसाब से दोस्तों हमारे देश में 10 से 15 लाख स्टूडेंट हर साल गेट एंट्रेंस एग्जाम देते हैं ! परंतु इसमें केवल 10 से 15 % विद्यार्थी ही पास हो पाते हैं


Who’s Conduct Gate Exam

Who Conduct Gate Exam –  गेट एग्जाम हमारे देश की टॉप IIT- Indian Institute of Science  , IIT RUDKI , IIT DILLI , IIT MUMBAI  , IIT KANPUR , IIT KHADAKPUR , IIT MADRAS , IIT GWAHATI ,  के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है इसकी शुरुआत IIT खड़कपुर से हुई थी -Number of IIT In India हमारे देश में 23 आईआईटी है जो कि देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित है – बारी बारी से यह सभी आईआईटी हर साल गेट एग्जाम कंडक्ट करवाती है


Gate Exam Benefits In Hindi

Benefits After Passing Gate Examगेट एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद – हमारे देश में मौजूद 23 IIT ( Indian Institute Of Technology ) और 20 IIM ( Indian Institutes Of Management)-इसके अलावा हमारे देश के कई राज्यों की टेक्निकल डिपार्टमेंट और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज मैं गेट एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद एडमिशन लिए जाते हैं

गेट एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद आपको मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग , मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी , डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इत्यादि कोर्स इसमें आप सीधे एडमिशन ले सकते हैं

Gate एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद आप कई विदेशी यूनिवर्सिटी में सीधे एडमिशन ले सकते हैं

एंट्रेंस एग्जाम में आपका GATE Score टॉप रहता है तो आपको सीधे भारत की प्रतिष्ठित प्राइवेट और गवर्नमेंट कंपनी से इंटरव्यू CALLES आते हैं पब्लिक सेक्टर में सीधे नौकरी प्राप्त कर सकते हैं बिना कुछ किए हैं

इतना ही नहीं दोस्तों आपकी योग्यता और कंपनी की रेपुटेशन के आधार पर आपका पैकेज 20 से 30 लाख रुपए से ज्यादा तक का हो सकता है

सबसे अहम और सबसे महत्वपूर्ण बात – GATE एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद – आप पोस्ट ग्रेजुएशन किसी भी कॉलेज से करते हैं तो आपको ₹20000 तक स्कालरशिप पर मंथ दी जाती है


Gate Exam Benefits Certificate Validity

validity of gate score for phd – दोस्तों गेट एग्जाम अगर आप एक बार पास कर लेते हैं तो यहां पर आपको हर साल एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है आप 3 साल के लिए सीधा फ्री हो जाते हैं-सीधे शब्दों में कहें तो Gate Entrance Exam का सर्टिफिकेट 3 साल के लिए वैलिड होता है


क्या GATE  इंटरनेशनल एंट्रेंस एग्जाम है

Is Gate is International Exam – इसका जवाब है हां -हालही  में हमारे देश की मौजूद IIT और IIM ने इस यूनिवर्सिटी से Tie-up किया है – विदेशी छात्र भी हमारे देश की IIT &  IIM में पढ़ सकते हैं इसके लिए इंटरनेशनल लेवल पर एग्जाम कंडक्ट करवाए जाते हैं

जैसे बड़े-बड़े देशों में एग्जाम सेंटर्स बनाए जाते हैं ताकि विदेशी छात्र भी हमारे देश की आईआईटी और आईआईएम पढ़ सकें


Gate Exam Eligibility in Hindi

Eligibility INFORMATION
शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/विज्ञान/वास्तुकला/वाणिज्य/कला में स्नातक डिग्री (B.E./B.Tech./B.Sc./B.Arch./B.Com./B.A.) या समकक्ष
राष्ट्रीयता भारतीय नागरिक और कुछ अंतर्राष्ट्रीय उम्मीदवार (बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, यूएई, इत्यादि)
आयु सीमा कोई आयु सीमा नहीं
अंतिम वर्ष के छात्र अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं
पात्रता प्रमाण पत्र स्नातक डिग्री का प्रमाण पत्र या अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए Provisional प्रमाण पत्र

Gate Exam Pattern

Description Description
परीक्षा मोड कंप्यूटर आधारित टेस्ट (ऑनलाइन)
समय 3 घंटे
प्रश्नों की कुल संख्या 65
कुल अंक 100
प्रश्नों के प्रकार बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs), बहुविकल्पीय चयन प्रश्न (MSQs), संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT)
Division सामान्य योग्यता (GA) – 15 अंक, विषय संबंधित प्रश्न – 85 अंक
NEGATIVE MCQs के लिए: 1 अंक के प्रश्न पर 1/3 अंक की कटौती, 2 अंक के प्रश्न पर 2/3 अंक की कटौती; NAT और MSQs के लिए NO Negative Marking

Subject-wise Question Paper Pattern

SUBJECT TOTAL QUE. MARKS
सामान्य योग्यता 10 15
इंजीनियरिंग गणित 13 13
मुख्य विषय 42 72

Gate Subject List And Code

Subject Subject Code
Aerospace Engineering AE
Agricultural Engineering AG
Architecture and Planning AR
Biomedical Engineering BM
Biotechnology BT
Chemical Engineering CH
Civil Engineering CE
Computer Science and Information Technology CS
Chemistry CY
Electronics and Communication Engineering EC
Electrical Engineering EE
Environmental Science and Engineering ES
Ecology and Evolution EY
Geology and Geophysics GG
Instrumentation Engineering IN
Mathematics MA
Mechanical Engineering ME
Mining Engineering MN
Metallurgical Engineering MT
Naval Architecture and Marine Engineering NM
Petroleum Engineering PE
Physics PH
Production and Industrial Engineering PI
Statistics ST
Textile Engineering and Fibre Science TF
Engineering Sciences XE
Life Sciences XL
Humanities and Social Sciences XH
Geomatics Engineering GE
Data Science and Artificial Intelligence DA

Gate 2025 Syllabus

यहां पर आपको हर सब्जेक्ट का सिलेबस देना तो मुमकिन नहीं है लेकिन आप कुछ सब्जेक्ट को ले सकते हैं जिनकी जानकारी मैं यहां पर दी है

1. Aerospace Engineering (AE)

2. Civil Engineering (CE)

3. Computer Science and Information Technology (CS)

4. Electrical Engineering (EE)

5. Mechanical Engineering (ME)

6. Electronics and Communication Engineering (EC)

General Aptitude (GA)

Engineering Mathematics


Maximum Attempts For Gate Exam

Gate Exam के लिये किसी भी प्रकार की लिमिट निर्धारित नहीं की गई कितनी बार आप गेट एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं तो मैं तो कहूंगा कि आप इसको एक ही बार में इतनी Solid पढ़ाई कीजिए कि एक ही बार में आपका एग्जाम क्रेक हो जाए


Gate Exam Expected Date’s

गेट एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन जुलाई से अगस्त के आखिरी महीने में होता है
इसकी लास्ट डेट 1 महीने के अंदर तक हो सकती है
Gate Exam Correction Dates ऑनलाइन अप्लाई करने के बात दूसरे महीने में लिंक ओपन हो जाती है
एग्जाम कंडक्ट होने में 2 से 3 महीने लग सकते हैं जनवरी लास्ट तक में एग्जाम स्टार्ट हो जाते हैं
मार्च महीने तक इसका रिजल्ट घोषित हो जाता है और आपको मेरिट लिस्ट आपको पता चल जाएगी
ग्रेजुएशन का रिजल्ट आने के बाद एडमिशन स्टार्ट हो जाते हैं जिसकी प्रोसेस एक-दो महीने तक चलती है

Documents Required for GATE Exam

फॉर्म भरने के लिये 

  1. Photograph: Passport-size photograph on a white background (5 kb – 200 kb, JPEG/JPG format).
  2. Signature: Scanned signature in running handwriting (5 kb – 200 kb, JPEG/JPG format).
  3. Photo ID Proof: Scanned copy of a valid photo ID (Aadhar-UID, Passport, PAN Card, Voter ID, Driving License).
  4. Category Certificate: Scanned copy of SC/ST/OBC-NCL certificate (if applicable).
  5. PwD Certificate: Scanned copy of PwD certificate (if applicable).
  6. Dyslexia Certificate: Scanned copy of certificate of dyslexia (if applicable).

एग्जाम वाले दिन :

  1. GATE Admit Card: Must be printed and brought to the exam center.
  2. Valid Photo ID Proof: Original ID proof (same as used during application).
  3. Passport-size Photograph: Same as uploaded during application.
  4. PwD Certificate: If applicable, bring the original certificate.

काउंसिलिंग के लिये 

  1. GATE Admit Card and Scorecard
  2. Provisional Allotment Letter
  3. Marksheet of Class 10 and 12
  4. Valid ID Proof
  5. Eight Passport-size Photographs
  6. Caste Certificate: If applicable.
  7. PwD Certificate: If applicable.

Gate Form Fees Kya Lagti Hai

GATE Application Fees – Category Wise Full Fees Details

Category Normal Application Fee Late Application Fee 
Women INR 900 INR 1400
SC/ ST/ PwD INR 900 INR 1400
All Other Candidates (including international students) INR 1400 INR 2300

Gate Exam Official  Site’s

गेट एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन आवेदन के लिए GATE Exam की CLICK HERE ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं

गेट एंट्रेंस एग्जाम के बारे में किसी प्रकार की समस्या के लिए ईमेल चैट सपोर्ट उपलब्ध है आप Gateonline@adm.iitkgp.ac.in पर कांटेक्ट कर सकते हैं

अगर आप कॉल पर किसी भी समस्या का समाधान चाहते हैं तो आपको GATE Exam Toll Free Number –044-22578200पर कांटेक्ट करना होगा


Frequently Asked Questions

NO
जी हाँ 
NO 
3 वर्ष के  लिये 
UNLIMITED
What is the age limit of GATE? NO- AGE LIMIT

READ MORE & KNOW MORE

प्रोफ़ेसर कैसे बने (UGC नेट क्या है)

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

पैरामेडिकल कोर्स क्या है (सभी कोर्स जाने )

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)

Exit mobile version