Site icon Career Information Hub

teacher kaise bane 2024 -Eligibility ,Types Of Teacher , Degree जाने सबकुछ हिंदी में

teacher kaise bane 2024

teacher kaise bane 2024-आज मैं बात करने जा रहा हूं टीचर कैसे बने बहुत सारे स्टूडेंट का सपना होता है कि बड़े होकर वो टीचर बने पर एक अच्छे टीचर बनने के लिए एक कठिन परिश्रम से गुजरना पड़ता है |

जिसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आप जिस मंजिल को पाना चाहते हैं उसका रास्ता कैसा हैं यानी कि आप उस रास्ते पर चल पाएंगे या नहीं ! तो इसी के साथ में आप सब को बताऊंगा कि आप किस प्रकार से टीचर बन सकते हैं


Teacher Kya Hai In Hindi

टीचर हमारे देश में मां के बाद दूसरा सबसे बड़ा सम्मान होता है जिस प्रकारआती है इसी प्रकार शिक्षक हमें जीवन में आने वाली चुनौतियांऔर अपने लक्षण को कैसे प्राप्त किया जा सके इसका मार्गदर्शन करते हैं बिना शिक्षक के एक सही दिशा मिलना मुश्किल हैउसे शिक्षक का काम ही होता है विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता अनुसार और उनके हुनर को पहचाने के बाद उनको सही दिशा देना


टीचर बनने के बाद कितने साल के बच्चों को पढ़ाना होता है


Types Of Teachers

स्कूल से लेकर कॉलेज तकहोते हैं उनके पास अलग-अलग क्वालिफिकेशनऔर अलग-अलग जानकारी होती है जो हमें क्लास के हिसाब से पता चलती है


Degree Required For Teacher


S0ubject Required To Become a Teacher

छोटी क्लास लेकर बड़ी क्लास तक के बच्चों को पढ़ने के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी नीचे की जा रही है

Post Necessary Subject
Primary Teacher हिंदी, गणित, सामाजिक अध्ययन, विज्ञान, पर्यावरण
Upper Primary Teacher हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन
Middle School Teacher संबंधित विषय (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन)
Higher School Teacher संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र 
Special Teacher विशेष शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा (B.Ed in Special Education)
College / University Teacher संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री और NET/PhD (फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र 

Teacher Kaise Bane 2024 Government Exam

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए यह निम्न एग्जाम आपको देने पड़ते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है आप उसको बहुत ध्यान से समझ लें


Teacher Salary In India Per Month

गवर्नमेंट टीचर की सैलरी उसका पद उसकी क्वालिफिकेशन और अलग-अलग स्टेट के हिसाब से अलग-अलग सैलरी हो सकती है

Teacher Post Salary Per Month
प्राथमिक शिक्षक ₹25,000 – ₹40,000
उच्च प्राथमिक शिक्षक ₹35,000 – ₹50,000
माध्यमिक शिक्षक ₹45,000 – ₹60,000
उच्च माध्यमिक शिक्षक ₹50,000 – ₹70,000
कॉलेज/विश्वविद्यालय शिक्षक ₹60,000 – ₹1,20,000

READ MORE & KNOW MORE 

D.ED  कोर्स क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी 

CTET क्या है जाने सपूर्ण जानकारी 

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

IGNOU यूनिवर्सिटी क्या है जाने 

Integrated Course क्या है जाने सबकुछ

B.ED क्या है जाने सबकुछ हिंदी में 

Exit mobile version