Site icon Career Information Hub

D.ed Full Form 2025 – D.Ed Kya hai ,D.ed Course Fees, Duration, Syllabus Details in Hindi

D.ed Full Form

D.ed Full Form & D.ed Course Details In Hindi -मेरी भाषा में डी.एड एक सीढ़ी है क्योंकि आपको छोटी सी उम्र में टीचर बनने बहुत हेल्पफुल है ! आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट होने वाली है जो लोग शिक्षक बनना चाहते हैं उनको शुरू से ही अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहना चाहिए और क्या क्यों कैसे कब होगा यह क्वेश्चन अब आपसे को पूछना होगा खुद से तभी आप किसी भी लक्ष्य तरफ अच्छे से बढ़ पाएंगे

आज हम बताएंगे आपको इस पोस्ट में.How To become a Teacher After 12th,  D.ed Kya hai , D.Ed Fees, D.ed Full Form , D.ed Admission , Qualification & डीएड से जुड़ी हर एक छोटी से छोटी जानकारी जो आपकी बहुत ज्यादा हेल्प करेगी


D.Ed Kya hai

D.Ed Full Form – Diploma In Education है  – जैसे ही नाम से ही क्लियर है एक डिप्लोमा कोर्स है, जो कि आपको टीचर बनने में बहुत ज्यादा हेल्पफुल है , डीएड को  हम D.el.ed या BTC के भी नाम से जानते हैं | इस कोर्स को करने के बाद आप कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ाने के लिए Eligible हो जाते हैं


D.Ed Karne K liye ( Eligibility) Qualification

विवरण जानकारी
न्यूनतम आयु 17-45 वर्ष
योग्यता किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास विद्यार्थी
न्यूनतम अंक 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50% अंक
ध्यान दें यह मिनिमम मार्क्स हैं, यह गारंटी नहीं है कि 50 प्रतिशत पर एडमिशन होगा
एडमिशन प्रक्रिया मेरिट बेस पर या एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है

D.ed karne Ke Liye Duration

विवरण जानकारी
कोर्स अवधि 2 साल
एग्जाम शेड्यूल साल भर में एक बार
असाइनमेंट और प्रोजेक्ट आपको कोर्स के दौरान असाइनमेंट बनाना और प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना
कॉलेज सैशनल एक्जाम कोर्स के अंतिम प्रमाणीकरण के दौरान आयोजित होते हैं

D.ed Kaise Kare Admission Procedure

विवरण जानकारी
Admission Process D.Ed के लिए गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया
Merit Based D.Ed Admission राज्य में सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में 12वीं की परसेंट बेस पर एडमिशन, जिसमें 12वीं के रिजल्ट के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होती है।
Entrance Exam Based Admission कुछ स्टेट्स में एंट्रेंस परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन प्रदान किया जाता है।
Registration आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसमें आपकी बेसिक डिटेल्स और आवश्यक दस्तावेज़ जैसे नाम, नंबर, जाति, आधार कार्ड, आय, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि भरने होते हैं।
Document Upload रजिस्ट्रेशन के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज़ को पोर्टल पर अपलोड करना होता है।
Choice Filling आपको चॉइस फिलिंग करनी होती है, जिसमें आप अपने पसंदीदा सरकारी या प्राइवेट कॉलेज को सेलेक्ट कर सकते हैं।
Payment चॉइस फिलिंग के बाद पेमेंट करनी होती है।
Verification आपके डॉक्यूमेंट्स की ऑनलाइन वेरिफिकेशन होती है, अगर वेरिफाइड हो जाते हैं तो ठीक है, नहीं तो ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए जाना पड़ सकता है।

NOTE – 

किसी किसी राज्य में गवर्नमेंट D.ED कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए पोर्टल अलग होता है
उस पोर्टल में केवल आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए चॉइस फिलिंग करवा पाते हैं परंतु
किसी किसी राज्य में गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में एक साथ एडमिशन लिए जाते हैं और इनका पोर्टल भी सेम होता है
ऐसी स्थिति में आप ध्यान रखें कि अगर आपको गवर्नमेंट कॉलेज लेना है तो गवर्नमेंट कॉलेज ही डालें प्राइवेट कॉलेज साथ में ना डालें
क्योंकि कई बार गवर्नमेंट कॉलेज नहीं आता है और प्राइवेट कॉलेज पहले आपको पिक कर लेते हैं ऐसी स्थिति में आपको दिक्कत हो सकती है
MP में डी.एड में एडमिशन लेने के लिये RSK.MPONLINE.GOV.IN  पर जाये 

2. Entrance Exam Based Admission – दोस्तों भारत के हर राज्य में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन नहीं होता है किसी किसी राज्यों में आपको D .Ed में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है

राज्य एंट्रेंस एग्जाम आवश्यकता
महाराष्ट्र हां
झारखंड हां
उड़ीसा हां
केरला हां

कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर आपको एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना है बाकी ऐडमिशन प्रोसीजर सेम टू सेम जो ऊपर बताई जा रही है वहीं होती है बस एंट्रेंस एग्जाम में आपको क्वालीफाइंग मार्क्स आना जरूरी होते हैं तभी आप बाकी की एडमिशन प्रोसीजर उसमें बैठ पाएंगे या आवेदन कर पाएंगे


D.ed Cousre Syllabus

D.Ed का फुल टाइम कोर्स है जो की 2 सालों का होता है और सेमेस्टर वाइज इसमें एग्जाम होते हैं और चारों सेमेस्टर के एग्जाम पैटर्न आपके सामने इस प्रकार दिए गए हैं

Creating a table for the D.Ed course syllabus across four semesters:

Semester Subjects
Semester 1 Childhood and Growing Up
Contemporary India and Education
Learning and Teaching
Understanding Language and Early Literacy
Pedagogical Processes in Early Childhood Education
Practical – Workshop Based Activities
Practical – Internship in Early Childhood Education
Semester 2 Education and Society
Understanding Child Development
Learning Mathematics
Understanding the Self
Pedagogical Processes in Early Childhood Education – II
Practical – Workshop Based Activities
Practical – Internship in Early Childhood Education
Semester 3 Gender, School and Society
Curriculum and Pedagogy
Learning in Art, Health and Physical Education
Knowledge and Curriculum Perspective in Early Childhood
Pedagogical Processes in Early Childhood Education – III
Practical – Workshop Based Activities
Practical – Internship in Early Childhood Education
Semester 4 Inclusive Education
Creating an Inclusive School
Critical Understanding of ICT
Assessment for Learning
Environmental Education
Pedagogical Processes in Early Childhood Education – IV
Practical – Workshop Based Activities
Practical – Internship in Early Childhood Education

D.ed Course Fees 

आपके स्टेट में गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज से D.Ed करने में कितना खर्चा आता है पूरे स्टेट की लिस्ट यहां पर दी जा रही है आप चेक कर सकतेहैं

State Type Annual Tuition Fees Range
Andhra Pradesh Government ₹10,000 – ₹20,000
Private ₹40,000 – ₹80,000
Arunachal Pradesh Government ₹5,000 – ₹15,000
Private ₹30,000 – ₹60,000
Assam Government ₹15,000 – ₹25,000
Private ₹50,000 – ₹1,00,000
Bihar Government ₹10,000 – ₹20,000
Private ₹40,000 – ₹80,000
Chhattisgarh Government ₹15,000 – ₹25,000
Private ₹50,000 – ₹1,00,000
Goa Government ₹20,000 – ₹30,000
Private ₹60,000 – ₹1,20,000
Gujarat Government ₹10,000 – ₹20,000
Private ₹40,000 – ₹80,000
Haryana Government ₹15,000 – ₹25,000
Private ₹50,000 – ₹1,00,000
Himachal Pradesh Government ₹12,000 – ₹22,000
Private ₹45,000 – ₹90,000
Jharkhand Government ₹12,000 – ₹22,000
Private ₹45,000 – ₹90,000
Karnataka Government ₹10,000 – ₹20,000
Private ₹40,000 – ₹80,000
Kerala Government ₹20,000 – ₹30,000
Private ₹60,000 – ₹1,20,000
Madhya Pradesh Government ₹12,000 – ₹22,000
Private ₹45,000 – ₹90,000
Maharashtra Government ₹15,000 – ₹25,000
Private ₹50,000 – ₹1,00,000
Manipur Government ₹10,000 – ₹20,000
Private ₹40,000 – ₹80,000
Meghalaya Government ₹12,000 – ₹22,000
Private ₹45,000 – ₹90,000
Mizoram Government ₹10,000 – ₹20,000
Private ₹40,000 – ₹80,000
Nagaland Government ₹12,000 – ₹22,000
Private ₹45,000 – ₹90,000
Odisha Government ₹15,000 – ₹25,000
Private ₹50,000 – ₹1,00,000
Punjab Government ₹12,000 – ₹22,000
Private ₹45,000 – ₹90,000
Rajasthan Government ₹10,000 – ₹20,000
Private ₹40,000 – ₹80,000
Sikkim Government ₹12,000 – ₹22,000
Private ₹45,000 – ₹90,000
Tamil Nadu Government ₹15,000 – ₹25,000
Private ₹50,000 – ₹1,00,000
Telangana Government ₹10,000 – ₹20,000
Private ₹40,000 – ₹80,000
Tripura Government ₹12,000 – ₹22,000
Private ₹45,000 – ₹90,000
Uttar Pradesh Government ₹15,000 – ₹25,000
Private ₹50,000 – ₹1,00,000
Uttarakhand Government ₹12,000 – ₹22,000
Private ₹45,000 – ₹90,000
West Bengal Government ₹12,000 – ₹22,000
Private ₹45,000 – ₹90,000

D.ed Karne ke Fayde Kya Hai

फायदे विवरण
शिक्षक बनने का अवसर डी.एड के बाद सबसे कम उम्र में शिक्षक बनने का मौका मिलता है।
करियर में दिशा मिलना 12वीं के बाद करियर को शिक्षा की दिशा मिल जाती है।
B.Ed की पढ़ाई करने का अवसर D.Ed के बाद आप B.Ed की तैयारी कर सकते हैं जो कि एक उच्चतर शिक्षा प्राप्त कराने वाला कोर्स है।

Career After D.ed / D.Ed. Ke Baad Kya Kare


Salary After D.ed in Job

D.Ed करने के बाद जब आप जॉब के लिए जाते हैं तो यहां पर प्राइवेट और गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन में आपको अलग-अलग सैलरी देखने को मिलती है

जॉब टाइप सैलरी रेंज (प्रति माह) विवरण
प्राइवेट कॉलेज 10,000 से 20,000 रुपये अगर आपके पास विशेषज्ञता है और आपका नॉलेज अच्छा है, तो सैलरी में वृद्धि हो सकती है।
गवर्नमेंट जॉब 25,000 से 1.5 लाख रुपये गवर्नमेंट नौकरियों में सैलरी विभिन्न होती है और यह समय के साथ बढ़ सकती है।

Frequently Asked Question

Can I become a teacher without CTET?
Yes Only Your State Govt.
सीटीईटी की तैयारी कैसे करें? ऊपर दी गयी जानकारी पढ़ ले 
सीटेट 1 साल में कितनी बार होता है? 2 बार होती है 
Age Limit For D.Ed Course
17 year Minimum
What is the criteria for D Ed?
12th With 50%
Can we do DEd after 12?
Yes

READ MORE & KNOW MORE 

प्रोफेसर कैसे बने (UGC नेट क्या है)

EWS सर्टिफिकेट क्या है 

CTET क्या है -सम्पूर्ण जानकारी 

Exit mobile version