Site icon Career Information Hub

CPCT kya hai in hindi 2024 – cpct full form ,fees ,validity, eligibility in Hindi

CPCT Kya Hai In Hindi 2024

CPCT kya hai in hindi 2024 – सीपीसीटी मध्यप्रदेश गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर के लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है -CPCT एक Typing Test Certification Course है ! जो कि लगभग 3 महीने का है आप किसी इंस्टिट्यूशन के माध्यम से या स्वयं के माध्यम से इस कोर्स को कर सकते हैं |

अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप अपने कंप्यूटर में Hindi-English Typing को सीख कर आप इस कोर्स को कर सकते हैं ! मध्यप्रदेश में कंप्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती किसी भी डिपार्टमेंट में सीपीसीटी सर्टिफिकेशन की डिमांड की जाती है

या आप से की जा सकती है बिना इसके आप कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं | चलिये आज हम CPCT कोर्स के बारे में सब कुछ जानेगे |


 CPCT Kya Hai

सीपीसीटी एक प्रकार का एक टाइपिंग टेस्ट है जो कि मध्यप्रदेश की एक एजेंसी जिसका नाम MAP_IT FULL FORM  Madhya Pradesh Agency For Promotion Of Information Technology द्वारा लिया जाता है ! cpct full form in hindi – “Computer Proficiency Certification Test” है | 


Kyo Liya Jata Jai CPCT Exam

आप सब को पता ही होगा कि जब भी किसी भी गवर्नमेंट सेक्टर में कंप्यूटर ऑपरेटर की या कंप्यूटर से संबंधित कोई सी भी वैकेंसी निकलती है तो वहां पर आप से टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है तो इसमें भर्ती प्रक्रिया के लिए समय लगता है

इसी को ध्यान में रखते हुए और इस प्रक्रिया को एग्जाम निकलने के बाद अलग से टाइपिंग टेस्ट ना लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने एक विकल्प निकाला है जिसका नाम CPCT है  | और  कंप्यूटर ऑपरेटर की या कंप्यूटर से भर्ती के लिये  आपको सीपीसीटी पास करना होगा |

CPCT EXAM देने के बाद इसमें आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है वह सर्टिफिकेट यह प्रमाणित करता है कि आप टाइपिंग टेस्ट में योग्यता रखते हैं


CPCT Karne Ke Fayde In Hindi


Eligibility Criteria For Cpct In Hindi

क्र.सं. ELIGIBILITY DESCRIPTION
1. राष्ट्रीयता भारतीय नागरिक
2. आयु सीमा न्यूनतम आयु 18 वर्ष (परीक्षा के दिन तक)
3. शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या समकक्ष
4. कंप्यूटर ज्ञान बेसिक कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए
5. AGE LIMIT NO

Is CPCT Typing Test Important

अगर आप भारत देश के निवासी हैं और भारत के किसी भी राज्य से बिलॉन्ग करते हैं तो आप मध्य प्रदेश सीपीसीटी टाइपिंग टेस्ट एग्जाम को दे सकते हैं |

वैसे तो मध्य प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के लिए ही सीपीसीटी अनिवार्य किया है परंतु (Other State Walo Ko ) जो भी ओपन वैकेंसीज होती है वहां पर भी सीबीसीटी अनिवार्य है आपको सीपीसीटी पास करना होगा |


CPCT Test Attempt Limit


CPCT Syllabus in Hindi

सीपीसीटी का सिलेबस कुछ इस प्रकार है जिसमें आपको कंप्यूटर के क्वेश्चंस , रीजनिंग , इंग्लिश कंप्रीहेंशन और जनरल अवेयरनेस का पेपर अलग लिया जाता है और टाइपिंग टेस्ट अलग होता है 

Computer TEST (cpct computer syllabus)

Reasoning Aptitude

Reading Comprehension

                              अंग्रेजी और हिंदी में पैसज पढ़ना और समझना

General Awareness


CPCT Test Structure

SR EXAM PART TIME NO OF QUES. MARKING
1 कंप्यूटर ज्ञान और रीजनिंग 75 मिनट 75 1
2 अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट 15 मिनट
3 हिंदी टाइपिंग टेस्ट 15 मिनट
CPCT Exam  कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है  | इस सेक्शन में Qualifying Marks: 50% of Total marks – 37- लाना अनिवार्य है | 

CPCT Typing Cpeed Required

SR Test Minimum Speed
1 अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट (wpm)
2 हिंदी टाइपिंग 20 शब्द प्रति मिनट (wpm)

  उसके बाद आप का रिजल्ट घोषित किया जाएगा |सीपीसीटी का रिजल्ट 1 महीने के अंदर आ जाता है || रिजल्ट घोषित होते ही अगर आप पास होते तो तुरंत ही आपका सर्टिफिकेट जनरेट हो जाता है | जिसको आप CPCT CERTIFICATE DOWNLOAD की साइड से डाउनलोड कर सकते है


CPCT Certificate Validity

सीपीसीटी पास अगर आपने कर लिया है तो इसका सर्टिफिकेट की जो वैलिडिटी है वह लगभग 7 साल तक की रहती है यानी 7 साल तक आप का सर्टिफिकेट मान्य होगा उसके बाद सीपीसीटी का कोई भी काम नहीं होगा आपको दोबारा से सीपीसीटी करनी होगी |


CPCT Application Correction Kaise Kare

 – कई बार सीपीसीटी का फॉर्म भरते वक्त गलतियां हो जाती है तो इन गलतियों को आप कैसे सुधार सकते हैं यह आप समझेंगे स्टेप बाय स्टेप और वह भी हिंदी में-


CPCT Application Form

CPCT Contact Detailed

CPCT Toll Free Number Kya Hai- दोस्तों अगर आप CPCT_MAPIT – से कांटेक्ट करने के लिए नीचे डिटेल दी गई है आप किसी भी प्रकार की इनफार्मेशन CPCT Customer Care से पूछ सकते हैं – 


Conclusion

आज हमने जाना CPCT- Hindi / English Typing Test सर्टिफिकेशन कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी ! अगर आप सीपीसीटी टाइपिंग टेस्ट को सीरियसली करते हैं तो आपको ना केवल गवर्नमेंट सेक्टर में बल्कि प्राइवेट सेक्टर में सकल लाभ देखने को मिल सकता है क्योंकि बहुत सारी वैकेंसी कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर की निकलती रहती है जो कि प्राइवेट सेक्टर में होती है !

इसके साथ ही आपके पास एक सर्टिफिकेट भी हो जाएगा जोकि टाइपिंग के लिए बैलट रहेगा अन्य जगह पर भी इसकी डिमांड आप से की जा सकती है या आप इसको सो कर सकते हैं कि मेरे पास ऑलरेडी टाइपिंग टेस्ट का सर्टिफिकेट है !


FREQUENTLY ASK QUESTION

CPCT validity 7 YEAR
12TH Pass Student
Yes
Yes -in MP its Compulsory
CPCT is Typing Test Certification
सीपीसीटी की फीस कितनी होती है CPCT एग्जाम की फीस ₹660 है
सीपीसीटी परीक्षा में माइनस मार्किंग है NO-
सीपीसीटी का कोर्स कितने महीने का होता है? 3 Month
सीपीसीटी एग्जाम की समयावधि? 75 Ques. 120 Minutes
CPCT Typing Test Language Hindi & English

READ MORE & KNOW MORE

प्रोफ़ेसर कैसे बने (UGC नेट क्या है)

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

पैरामेडिकल कोर्स क्या है (सभी कोर्स जाने )

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)

Exit mobile version