Site icon Career Information Hub

B.Ed Course 2025 – B.Ed Integrated Course सब कुछ जाने हिंदी में

B.Ed Course

B.Ed Course –  आपका स्वागत है मेरे ब्लॉक Career Information Hub मैं ! टीचर बनने का सपना देखते हैं और टीचर बनना चाहते हैं तो अब आप सीधे 12th के बाद B.Ed कर सकते हैं जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है दोस्तों देश में एजुकेशन सेक्टर में भी बदलाव देखने को मिल रहा है यही बदलाव का नतीजा है कि NCTE ने 2 वर्षीय B.Ed कोर्स  के साथ 4 वर्षीय B.Ed कोर्स का कराने का निर्णय लिया है || integrated dual degree -CUET UG Entrance Exam  के माध्यम और डायरेक्ट यूनिवर्सिटी -कॉलेज लेवल पर 4 वर्षीय B.Ed कोर्स का संचालन शुरू हो चूका है | इसके बारे में विस्तृत जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं –


Integrated Course Kya Ha

इंटीग्रेटेड का मतलब होता है एक करना दो ऑब्जेक्ट को एक साथ जोड़ना  ऐसे कोर्स होते हैं जिसमें एक कोर्स के साथ दूसरा कोर्स लिंक होता है जैसे 1 डिग्री के साथ दूसरी डिग्री

जैसे आपने सुना होगा  – B.Sc B.Ed , B.a. B.Ed , BA.LLB  एंड B.Com B.Ed  इस तरह के कोर्स इंटीग्रेटेड कोर्स कहलाते हैं –प्रोफेशनल कोर्स इनको बना दिया गया है आने वाले समय में आप देखेंगे कि एजुकेशन आपको इंडिया के अंदर नॉलेज के साथ स्किल  दी जाएगी | इसमें आपको पढ़ाई का ज्ञान तो होगा ही साथ में आपको प्रैक्टिकल नॉलेज भी दिया जाएगा जो आपको बहुत ज्यादा जरूरी है जो अभी तक बहुत कम देखने को मिलता था हमारे इंडिया के अंदर .


B.Ed Integrated Course Kya Hai

हमारी देश की सर्वोच्च शिक्षा संस्थान NCTE Full Form – National Counsil For Teacher Education -ने B.Ed की कुछ स्पेशल प्रोग्राम्स लांच की है जिसको हम इंटीग्रेटेड B.Ed के नाम से जानते हैं -जो इस प्रकार है

Integrated B.Ed Course Duration Eligibility
BA B.Ed (Integrated) 4 years Passed 10+2 or equivalent examination
BSc B.Ed (Integrated) 4 years Passed 10+2 or equivalent examination
B.Com B.Ed (Integrated) 4 years Passed 10+2 or equivalent examination
B.A. B.Ed (Integrated) in Special Education 4 years Passed 10+2 or equivalent examination

Ba bed integrated Course Kya Hai

विषय विवरण
कोर्स का नाम बी.ए.बी.एड. (BA B.Ed.)
कोर्स की अवधि चार वर्ष (4 years), 8 सेमेस्टर
प्रवेश पात्रता 12वीं कक्षा पास होना, अंक स्कोर का विशिष्ट प्रतिशत (45% से 55%)
एडमिशन प्रक्रिया अलग-अलग कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अलग-अलग प्रवेश प्रक्रिया होती है, जिसमें आवेदन पत्र भरना, मेरिट या एंट्रेंस टेस्ट पास करना शामिल हो सकता है
कोर्स का संरचना यह कोर्स सेमेस्टर प्रणाली के माध्यम से पूरा किया जाता है, जिसमें प्रायोजनिक कार्यशालाओं और शिक्षण प्रैक्टिकल्स शामिल होते हैं
करियर संभावनाएँ इस कोर्स के पास करने के बाद आप सीधे शिक्षक बन सकते हैं, जिसमें बेहतर शिक्षण के लिए तैयारी मिलती है

B.SC. B.Ed. Course Kya Hota Hai

बी.ए.बी.एड. चार वर्षीय (4 years) एक नवीनतम Integrated Course है। जो BSC Math & Biology (Bachelor of Science) और B.Ed. (Bachelor of Education) दोनों Courses का Combination है अगर आप 12TH के बाद सीधा टीचर बनने की कामना रखते हैं तो आप इस कोर्स को चयनित कर सकते हैं |

B.S.C. B.Ed. Course Durationबी.ए.बी.एड. चार साल (4 years) का कोर्स है। यह सेमेस्टर प्रणाली के माध्यम से पूरा किया जाता है। इस कोर्स में 8 सेमेस्टर होते हैं। 1 सेमेस्टर की अवधि 6 महीने होती है। इस प्रकार 4 साल में कुल 8 सेमेस्टर होते हैं।

B.S.C. B.Ed. Course Admission Processबी.ए.बी.एड कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए या फिर डायरेक्ट लिए जा सकते हैं यह यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस राज्य के किस यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को कर रहे हैं | आपको 12th पास करने के बाद NCTE या स्टेट एजुकेशन की साईट विजिट करने की सलाह् दी जाती है |


Integrated B.Ed Course Fees

प्रकार फीस प्रति सेमेस्टर
सरकारी कॉलेज ₹10,000 से ₹15,000
प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज ₹20,000 से ₹25,000

Carrer After Integrated B. Ed Course

 B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स के 4 साल बाद – आप अपने आप में टीचिंग एबिलिटी प्राप्त कर लेंगे क्योंकि | इसमें आपको बेसिक से लेकर ट्रेनिंग तक की प्रोसेस b.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स में देखने को मिलती है


CONCLUSION –

आज आपने जाना दोस्तों- B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स के बारे में जिसमें मैंने आपसे सारे B.Ed कोर्स के बारे में चर्चा करनी है अगर आपका कोई क्वेश्चन है जो आप पूछना चाहते हैं इससे जुड़ा हुआ तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जानकारी जरूर ले !


READ MORE & KNOW MORE

प्रोफ़ेसर कैसे बने (UGC नेट क्या है)

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

पैरामेडिकल कोर्स क्या है (सभी कोर्स जाने )

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)

Exit mobile version