UGC net kya hai 2025 – Exam Pattern, Syllabus, Ugc Previous Year Cutoff सम्पूर्ण जानकारी हिंदी मे

UGC net kya hai 2025

UGC net kya hai 2025 – Exam Pattern, Syllabus, Ugc Previous Year Cutoff सम्पूर्ण जानकारी हिंदी मे

आपको अगर पढ़ाने का शौक है तो आपको यह चीज पता होना चाहिए कि स्कूल कॉलेज के लिए अलग-अलग टीचर्स निर्धारित किए जाते है | स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर को स्कूल टीचर कहते है जबकि कॉलेज में पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए जिसको हम प्रोफेसर्स बोलते हैं

अगर आप कॉलेज में पढाना चाहते है तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट का एक एग्जाम देना होता है जिसको हम UGC NET बोलते हैं | आज की हमारी पोस्ट यूजीसी नेट के बारे में  है जिसमें आप यूजीसी नेट के बारे में सारा कुछ जान जायेगे | 


Net kya hota hai

यूजीसी नेट (UGC NET Full Form – University Grants Commission–National Eligibility Test) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो हमारे देश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की इक्षा रखने वालो विद्यार्थियों की पात्रता परीक्षा है | UGC NET परीक्षा वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है  | ध्यान रहे –  UGC नेट केवल पात्रता परीक्षा है नाकि जॉब की गारंटी |


Net Jrf Kya Hai

Net JRF Full Form – National Eligibility Test-Junior Research Fellowship – बहुत आसान भाषा में समझिए कि Government ya Private कॉलेज में पढाना चाहते हैं तो आपके लिए नेट क्वालीफाई करना जरूरी है

लेकिन अगर आपको P.Hd करना है या M.phil करना है  तो आप फ्री ऑफ कॉस्ट पढ़ाई कर सकते हैं कैसे  जितने भी यूजीसी नेट टॉप करने वाले छात्र होंगे उनका 1% छात्र NET JRF लिए ऑटोमेटिक क्वालीफाई हो जाते हैं |

इसकी अलग से कट ऑफ लिस्ट हर साल निकल जाती है | इसके बाद आप M.phil या P.Hd बहुत ही आसानी से अपने मनचाहे कॉलेज से कर सकते हैं और आपको एचडी या एम फिल करने का पैसा सरकार आपको स्टाइल फंड के रूप में देती है जो की 40K मंथली हो सकता है

ध्यान रहे  – इसके लिए कोई अलग से एग्जाम नहीं देना होता है बल्कि जब आप यूजीसी नेट का फॉर्म भरेंगे तो आपको एक ऑप्शन आता है क्या आप साथ में Net JRF का फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको बस उसमें यस करना होता है और कोई भी अलग से चार्ज आपसे नहीं लिया जाता है


Ugc Net Eligibility Criteria

यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा के लिए पात्रता

  1. शैक्षिक योग्यता:
    • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मान्यता प्राप्त मास्टर्स डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त करने चाहिए
    • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / विकलांग (PWD) वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए
    • उम्मीदवार जिन्होंने पात्र मास्टर्स डिग्री (अंतिम वर्ष) परीक्षा में उपस्थित होने का आवेदन किया है और जिनका परिणाम अभी तक अपेक्षित है, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को प्रावधानिक रूप से दाखिल किया जाएगा और उन्हें JRF/सहायक प्रोफेसर पात्रता के लिए केवल तब मान्यता दी जाएगी जब उन्होंने अपनी मास्टर्स डिग्री परीक्षा या समकक्ष को कम से कम 55% अंक (OBC (गैर-क्रीमी लेयर) / SC / ST / PWD (विकलांग) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50% अंक) के साथ पास कर लिया हो।
    • फीसिक्स डिग्री धारकों के लिए जिनकी मास्टर्स स्तर की परीक्षा 19 सितंबर, 1991 को पूरी हो गई थी (परिणाम की घोषणा की तिथि के बिना), उन्हें नेट में उपस्थित होने के लिए 5% की छूट होगी।

UGC Net / JRF Age Criteria

  • NET JRF: उम्मीदवार की आयु 01.06.2020 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कुछ आराम भी हैं। यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए न्यूनतम आयु योग्यता 30 वर्ष है। ऐसे उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) / विकलांग (PwD) वर्ग से हैं, उन्हें 5 वर्ष की छूट जायेगी | 
  • सहायक प्रोफेसर: UGC NET (सहायक प्रोफेसर) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

UGC Net / JRF Validity

यूजीसी नेट सर्टिफिकेट वैलिडिटी और यूजीसी नेट JRF सर्टिफिकेट वैलिडिटी कई लोग इसको इस तरीके से पूछते हैं – यूजीसी नेट ई-सर्टिफिकेट जीवन भर के लिए वैध हैं लेकिन JRF सर्टिफिकेट वैलिडिटी 3 साल की है यानी JRF क्वालीफाई होने के 3 वर्ष के अन्दर आपको एडमिशन लेना ही होगा


UGC Net Exam Pattern

सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि यूजीसी नेट में टोटल 83 सब्जेक्ट होते हैं और आप किसी भी एक विषय से फॉर्म भर सकते हैं जिस सब्जेक्ट से अपने पोस्ट ग्रेजुएशन की होती है

पेपर 1 एग्जाम पैटर्न (UGC NET Paper 1 in Hindi): पेपर 1 सभी आवेदको  के लिए समान होता है। इसमें आपकी शिक्षण और अनुसंधान क्षमता का परीक्षण होता है, 

  1. Paper 1 (General Paper):
    • Duration: 1 hour
    • Number of Questions: 50
    • Marks: 100
    • Sections:
      • Teaching Aptitude
      • Research Aptitude
      • Reading Comprehension
      • Communication
      • Reasoning (including Maths)
      • Logical Reasoning
      • Data Interpretation
      • Higher education
      • People development and environment
      • Information & Communication Technology (ICT)

पेपर 2  एग्जाम पैटर्न (UGC NET Paper 2 in Hindi): पेपर 2 के क्वेश्चंस आवेदक के चुने हुये सब्जेक्ट के आधार पर पूछे जाते हैं।

  1. Paper 2 (Subject-Specific):
    • Duration: 2 hours
    • Number of Questions: 100
    • Marks: 200
    • Based on the subject selected by the candidate

UGC Net syllabus Paper 1 & 2

पेपर 1 के लिए सिलेबस कुछ इस प्रकार है जो कि आपके यहां पर इंग्लिश में बताया जा रहा है क्योंकि हिंदी लैंग्वेज आपको ज्यादा समझ में नहीं आएगी

  1. Teaching Aptitude: Understanding teaching methods, effective communication, and classroom management.
  2. Research Aptitude: Basics of research methodology, types of research, and data analysis.
  3. Reading Comprehension: Assessing your ability to understand and interpret written passages.
  4. Communication: Knowledge of effective communication techniques.
  5. Reasoning (including Mathematics): Logical reasoning, analytical abilities, and basic mathematical concepts.
  6. Logical Reasoning: Evaluating logical arguments and patterns.
  7. Data Interpretation: Interpreting data from graphs, charts, and tables.
  8. Information & Communication Technology (ICT): Awareness of computer applications and digital tools.
  9. People and Environment: Understanding environmental issues, biodiversity, and sustainable development.
  10. Higher Education System: Governance, Polity & Administration: Knowledge of higher education policies, administration, and governance

UGC Net syllabus Paper 2

यूजीसी नेट पेपर 2 के लिए सिलेबस यहां पर मेंशन नहीं किया जा सकता क्योंकि हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग सिलेबस दिया है इसकी आप डायरेक्ट UGC NET SYLLABUS DOWNLOAD की साइट पर जिसकी लिंक आपके सामने दी जा रही है इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट इंग्लिश और हिंदी में सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं


UGC Net Form Kaise Bhare

  • यूजीसी नेट के फॉर्म साल भर में दो बार भर सकते हैं जनवरी में और जून में
  • फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी साइट Ugcnet.nta.ac.in
  • फॉर्म भरने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं होता
  • सिर्फ फोटो और साइन के साथ आप फॉर्म भर सकते हैं
  • पोस्ट ग्रेजुएट और 10th की मार्कशीट की डिटेल आपको भरनी होती है तो मार्कशीट जरुर साथ ले जाएं

Frequently Asked Question

UGC NET Paper 1 qualifying marks  40% Aggregate
यूजीसी नेट न्यूनतम कट-ऑफ क्या है? SC-SC -OBC 35% Marks – General 40%
यूजीसी नेट में पेपर 1 और पेपर 2 क्या है? ऊपर दी गई जानकारी पढ़े
Ugc Net cut off (out of 300)
 120 -150 Marks
Age Limit For Ugc Net
NO AGE LIMIT
How many attempts are allowed for UGC NET?
UNLIMITED
What is the age limit for PhD?
NO AGE LIMIT
age limit for ugc net jrf 30 Year

READ MORE & KNOW MORE 

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

पैरामेडिकल कोर्स क्या है (सभी कोर्स जाने )

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)