Rte rashan card admission 2025 – Rte Admission Process ,Documents,Fees Full Information in Hindi

Rte Rashan Card admission 2025

Rte Rashan Card admission 2025 – आज हम बात करने जा रहे हैं आरटीई एडमिशन के बारे में आपने बहुत बार नाम सुना होगा इसमें पर बहुत सारे लोग अभी भी इसके बारे में जानते नहीं है और वह इसका फायदा भी नहीं उठा पाते हैं फायदा कौन लोग उठाते हैं फायदा उठाते हैं

वह लोग जो इसके बारे में जानकारी अच्छे से रखते हैं तो अगर आप गरीब फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए इंपोर्टेंट हो सकती है और आपके बच्चों को बेहतरीन करियर मिल सके हमारे मकसद तो चलिए जानते आगे की जानकारी की ओर


RTE Kya Hai 

आप सभी जानते हैं कि शिक्षा न केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम है, बल्कि यह समाज और देश की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार ने 2002 में एक संवैधानिक संशोधन किया और ‘राइट टू एजुकेशन’ (आरटीई) को एक मौलिक अधिकार के रूप में शामिल किया।

इसी के तहत आपने देखा होगा कि अगर आप अपने बच्चों को गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ाते हैं तो इसमें बच्चों के पैसे नहीं लगते हैं और फ्री एजुकेशन प्रदान की जाती है और अगर आप अपने आसपास के टॉप प्राइवेट स्कूलों में भी पढ़ाना चाहते हैं

तो इसमें 25 परसेंट सिट्स  रिजर्व की जाती है गरीब फैमिली के बच्चों के लिए |  और आप अपने आसपास के टॉप स्कूलों में अपने बच्चों को आरटीआई के जरिए एडमिशन दिलवा सकते हैं


Object Of  Rte Rashan Card admission 2025

दोस्तों यह भी आपके लिए जान जरूरी है कि सरकार क्यों ऐसा करती है कि  आपके बच्चों को आरटीआई के जरिए प्रवेश दिया जाता है

सरकार देश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारना चाहती है
गरीब फैमिली के बच्चे भी पढ़ाई कर सकें इसलिए पढ़ाई को फ्री कर दिया गया
पढ़ लिख कर बच्चे देश की आर्थिक व्यवस्था में अपना योगदान दे सकें
या खुद का कुछ स्टेबलस का दूसरों को रोजगार उपलब्ध करा सकें

Kin Rajyo Me Hota Hai Rte Admission

आरटीई (राइट टू एजुकेशन) के तहत एडमिशन की सुविधा पूरे भारत में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आरटीई अधिनियम के तहत बच्चों का एडमिशन कराया जा सकता है। हर राज्य में आरटीई एडमिशन के नियम और प्रक्रिया में कुछ अंतर हो सकता है, 

लेकिन अगर आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं तो यहां पर आपको 25 परसेंट सीटें हैं मिलती हैं  और इसमें एडमिशन लॉटरी  के बेस पर किया जाता है | यानी अगर आप एक बार आवेदन कर देते हैं तो अगर आपके बच्चे की किस्मत होगी तो आपके बच्चे का नाम आ जाएगा उस स्कूल में जिस स्कूल में आप अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं


Kis Class Me Hote Hai Rte Admission

दोस्तों आप अपने बच्चों का KG-1 , KG-2 , 1ST क्लास में एडमिशन करवा सकते हैं


Eligibility Criteria For Rte Admission

आयु वर्ग एडमिशन क्लास
3 से 5 साल KG1 या KG2
5 से 7 साल से कम फर्स्ट क्लास

Rte Documents Required For RTE Admission

राशन कार्ड के द्वारा एडमिशन करवाने के लिए जो डॉक्यूमेंट बताई जा रहे हैं वह पहले से अपने पास बनवा के रख लें ताकि आपको दिक्कत ना हो

आवश्यक दस्तावेज़
आवेदक के पास राशन कार्ड होना चाहिए
बच्चे का आधार कार्ड
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
बच्चे की समग्र आईडी
बच्चे का राशन कार्ड में नाम होना चाहिए
बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो
माता-पिता का आधार कार्ड
ST-SC कैटेगरी के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र

RTE (Rashan Card) Admission Procedure 

दोस्तों, अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन आरटीई के तहत करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अवेयर होना पड़ेगा क्योंकि देश के हर राज्य में एडमिशन की डेट अलग-अलग होती है। इसलिए आपको अपने आसपास के इंटरनेट कैफे या फिर खुद इंटरनेट पर सर्च करके जानकारी प्राप्त करनी होगी।

इसके बाद सारी प्रोसेस एडमिशन से संबंधित ऑनलाइन कंडक्ट की जाती है:

  1. ऑनलाइन आवेदन करना होगा
  2. स्कूलों का चयन करना होगा
  3. ऑनलाइन ही लिस्ट जारी की जाती है
  4. लिस्ट में नाम आने पर स्कूल जाना है
  5. वहां पर अपनी एडमिशन को कंफर्म करवाना है
  6. इसके बाद बच्चों की पढ़ाई स्टार्ट हो जाती है

RTE Me Admission Ke Baad Kya Fees Lagti Hai

RTE के जरिये अगर आपके  बच्चे का एडमिशन होता है तो यहां पर गवर्नमेंट  सिर्फ ट्यूशन खर्च उठाती है यानी जो आपकी पढ़ाई का खर्च होगा वह आपको नहीं देना होगा इसके अलावा जितने भी खर्चा  हो चाहे वह खेल से संबंधित FEES हो, फंक्शनल एक्टिविटी फीस स्पोर्ट्स फीस जितने भी फीस है |


Rte Admission Link For All State 

पूरे भारत में जहां भी राशन कार्ड के द्वारा एडमिशन करवाए जाते हैं उनकी लिंक नीचे दी जा रही है आप अपने स्टेट की लिंक पर क्लिक करके आगे की जानकारी को चेक कर सकते हैं

राज्य लिंक
असम https://elementary.assam.gov.in/portlets/right-to-education
चंडीगढ़ http://chdeducation.gov.in/?q=node/89
छत्तीसगढ़ http://eduportal.cg.nic.in/RTE/Index.aspx
गुजरात https://rte.orpgujarat.com/
हरियाणा http://www.hsspp.in/RtE.aspx
हिमाचल प्रदेश https://himachal.nic.in/index1.php?lang=1&dpt_id=16&level=0&linkid=587&lid=1521
झारखंड http://164.164.122.169:8090/JEPC/public/
कर्नाटक http://www.schooleducation.kar.nic.in/index.html
केरल http://www.education.kerala.gov.in/index.php?option=com_content&view=article&id=93&Itemid=126
मध्य प्रदेश http://rteportal.mp.gov.in/
महाराष्ट्र https://rte25admission.maharashtra.gov.in/adm_portal/Users/rteindex
नागालैंड https://scert.nagaland.gov.in/category/school-education/
ओडिशा http://scertodisha.nic.in/rte/
राजस्थान https://rte.raj.nic.in/Home/Home.aspx
तमिलनाडु http://rte.tnschools.gov.in/
तेलंगाना https://scert.telangana.gov.in/Home.aspx
उत्तर प्रदेश http://rte25.upsdc.gov.in/
उत्तराखण्ड https://rte121c-ukd.in/uttarakhand

Frequently Asked Questions

Who is eligible for RTE admission ?
SC-ST And BPL Card Holder
What is the meaning of RTE seats ?
25% Every Pvt School
Is RTE Act applicable to private schools?
Yes

READ MORE & KNOW MORE 

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)