Pragati Scholarship क्या है | AICTE Pragati Scholarship Full information in Hindi

Pragati Scholarship क्या है | AICTE Pragati Scholarship Full information in Hindi
Pragati Scholarship

Scholarship कॉलेज लेवल पर कई तरह की स्कॉलरशिप संचालित की जाती है यह स्कॉलरशिप आपकी आर्थिक मदद के लिए दी जाती है ताकि आप अपनी पढ़ाई को जारी रख सके बीच में पढ़ाई को ना छोड़े

आप लड़की है जनरल कैटेगरी से बिलॉन्ग करती हैं और आपको किसी भी प्रकार की स्कॉलरशिप का लाभ नहीं दिया जाता है | इसका जवाब होगा दोस्तों आपको सही जानकारी है ही नहीं हमारे देश में लड़कियों के ( Scholarship for Girls) लिए विशेष तौर पर स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जाती है और यह राज्य सरकार , केंद्र सरकार कई सारी प्राइवेट कंपनी एजेंसीज के द्वारा संचालित की जा सकती है |

इसी में से एक स्कॉलरशिप स्कीम जिसका नाम AICTE Pragati Scholarship Scheme है ! जो विशेष तौर पर लड़कियों के लिए चलाई जाती है इस स्कॉलरशिप स्कीम का संचालन सेंट्रल गवर्नमेंट की एक शाखा AICTE -All India Counsil For Technical Education के द्वारा किया जाता है ! जिसके बारे में हम संपूर्ण जानकारी आज जानेंगे और आपको बताएंगे कि कैसे आप इस स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ ले सकते हैं |


क्या होती है प्रगति स्कॉलरशिप

What is Pragati Scholarship – प्रगति स्कॉलरशिप MHRD पुराना नाम जोकि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत बदलकर मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन रख दिया गया के द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप स्कीम है | जिसे AICTE के द्वारा लागू किया गया यानी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की देखरेख में इस स्कॉलरशिप स्कीम का संचालन किया जाता है | 

Pragati Scholarship का लाभ केवल उन्हीं छात्राओं को दिया जाएगा जो टेक्निकल एजुकेशन प्राप्त कर रही हैं जिसमें इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा आदि शामिल है

Pragati Scholarship का मुख्य उद्देश्य तकनीकी शिक्षा संस्थान में लड़कियों की भागीदारी को बढ़ाना है | तकनीकी शिक्षण संस्थान का सीधा तत्पर लड़कियों को टेक्निकल फील्ड में बढ़ावा देने से है


किसको मिलती है प्रगति स्कॉलरशिप

Pragati Scholarship Amount -प्रगति स्कॉलरशिप राशि ₹50000 प्रदान की जाती है ! जिसको अलग अलग तरीके से आपको डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है जिसको आप को समझना जरूरी है तो चलिए हम समझते हैं

  • प्रगति स्कॉलरशिप का लाभ केवल लड़कियों को दिया जाता है
  • इस योजना के तहत 10000 मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाती है
  • 5000 डिप्लोमा कर रही है छात्राओ को 
  • 5000 डिग्री कर रही है छात्राओ को 

# किनती मिलेगी #

  • 30 हज़ार रु वार्षिक डायरेक्ट प्रदान की जाती है
  • इसके बाद की राशी अन्य खर्चो रूप में दिए जाते हैं
  • टोटल 10 महीने तक की स्कॉलरशिप इसमें दी जाती है
  • जिसमें ₹2000 प्रति माह डिग्री वालों को
  • ₹2000 प्रति माह डिप्लोमा वालों को
  • इस प्रकार टोटल 50000 रु साल की मिलती है 

नोट – Pragati Scholarship के तहत ₹30000 की जो स्कॉलरशिप दी जाती है  उसमे छात्राएं अपने एग्जाम फॉर्म , बुक्स खरीदना ,ट्यूशन फीस को माफ करवा सकती हैं


प्रगति स्कॉलरशिप के लिये पात्रता क्या है

Eligibility For Pragati Scholarship -प्रगति स्कॉलरशिप अगर आप पाना चाहते हैं तो आपको अपने कॉलेज में कुछ क्वेश्चन पूछना है कि कॉलेज AICTE से मान्यता प्राप्त है या नहीं ! इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी | आपको इसकी पात्रता को समझना होगा ! चलिए जानते हैं कि आप पात्र हैं या नहीं

  • आवेदक की 12TH में 60% होनी चाहिये
  • परिवार की वार्षिक 8, Lacसे कम होनी चाहिए
  • एक परिवार से केवल 2 लडकियो को लाभ मिलेगा
  • छात्राओं को प्रथम वर्ष से ही आवेदन करना होगा 
  • एक बार में एक ही स्कालरशिप आपको मिलेगी
  • दूसरी स्कालरशिप लिये आवेदन नहीं कर सकते

प्रगति स्कॉलरशिप डॉक्यूमेंट् क्या लगते है

Required Documents For Pragati Scholarship -प्रगति स्कॉलरशिप में डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है क्योंकि यह सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं इसलिए आप उनको बहुत अच्छे से समझ ले और पहले से तैयार करके रख ले

10TH & 12TH की मार्कशीट
आधार कार्ड आधार
बैंक अकाउंट
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
कॉलेज या संस्था द्वारा प्राप्त की गई ट्यूशन की रसीद
बोनाफाईड सर्टिफिकेट डाउनलोड करके कॉलेज से भरवा के साईट पर अपलोड करना होता है


प्रगति स्कॉलरशिप कब भर सकते है फॉर्म

Pragati Scholarship Tentative Dates – स्कॉलरशिप के लिए डेट्स याद रखना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस समय बहुत सारी स्कॉलरशिप का संचालन साथ में किया जाता है तो आप इसको समझ ले

  • Pragati Scholarship के फॉर्म  अगस्त से अक्टूबर के बीच यह फॉर्म भरे जाते हैं
  • प्रगति स्कॉलरशिप का फॉर्म सीबीएसई – आईसीएसई और स्टेट बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद ही भरे जाते हैं
  • जे.ई.ई. मेंस और अदर टेक्निकल एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट आ जाते हैं उसी बीच प्रगति स्कॉलरशिप के फॉर्म भरना शुरू हो जाते हैं

[su_button url=”https://careerinformationhub.in/central-sector-scheme-full-information/” target=”blank” background=”#db08f3″ color=”#ffffff” size=”8″ radius=”round”]सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप कैसे मिलेगी[/su_button]


प्रगति स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Pragati Scholarship Online Apply Process – अपनी पात्रता को समझ लेने के बाद अगर आप प्रगति स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की साइट Nsp.in या फिर https://www.aicte-pragati-saksham-gov.in/ कि साइट पर जाकर Register करना होगा

  • Pragati Scholarship के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल CLICK HERE  पर जाना होगा
  • उसके बाद एप्लिकेंट कार्नर में न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे
  • इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको आपकी बेसिक जानकारी
  • नाम , मोबाइल नं, आधार , बैंक डिटेल्स भरनी होगी
  • ध्यान रहे Scheme Type/योजना का प्रकार – में स्कॉलरशिप स्कीम का चयन करे
  • इतना करने के बाद आपके Mobile Number को OTP द्वारा verify किया जाएगा।
  • आप उस OTP (One Time Password) का उपयोग करके log in करें और फॉर्म भरें
  • थर्ड पार्ट में आपको बताए गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे

प्रगति स्कॉलरशिप रिन्यूअल कैसे होता है

Pragati Scholarship Renewal Online – आपको यह तो पता ही होगा दोस्तों की स्कॉलरशिप वह आपको हर साल रिन्यू करवाना होगा इसकी प्रोसेस आपको नीचे बताई जा रही है

प्रगति स्कॉलरशिप के रिनुअल के लिए सबसे पहले आपको NSP.IN / https://www.aicte-pragati-saksham-gov.in/  कि साइट पर जाकर आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा

  • स्कॉलरशिप रिन्यू  के लिए किसी भी सब्जेक्ट में बैक नहीं होना चाहिए
  • लास्ट ईयर / सेमेस्टर में मिनिमम 50 परसेंट तक उसकी होनी चाहिए
  • छात्र की कॉलेज संस्थान में 75 परसेंट अटेंडेंस होनी चाहिए
  • रिनुअल के लिए छात्र के पास रजिस्ट्रेशन नंबर और उसका पासवर्ड होना चाहिए
  • उसके बाद मामूली इंफॉर्मेशन के बाद आपको डॉक्यूमेंट सबमिट करना है
  • इतना करने के बाद आपका फॉर्म रिनुअल हो जाता है
  • छात्र किसी भी प्रकार की रैगिंग एक्टिविटीज या
  • अन्य कोई एक्टिविटीज में शामिल नहीं होना चाहिए

प्रगति स्कॉलरशिप सिलेक्शन प्रोसेजर 

Pragati Scholarship Selection Process -सिलेक्शन प्रोसीजर का यहां पर तात्पर्य है कि हमारे पूरे देश में इस स्कॉलरशिप का संचालन किया जाता है जैसा कि आपको ऊपर बता चुका हूं कि 10K लड़कियों को सिलेक्ट किया जाता है इस स्कॉलरशिप के लिए – उसके लिए कुछ रूल्स एंड रेगुलेशंस बनाए गए हैं जिनमें हर साल कुछ न कुछ अपडेट होता रहता है

  • प्रगति स्कॉलरशिप का लाभ सभी केटेगरी को दिया जाता है
  • OBC- 27%   , SC- 15%   , ST- 7.5%
  • परंतु कुछ सीटें category-wise रिजर्व है
  • जिनको करंट Year की क्वालिफिकेशन के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है
  • आवेदन करने के बाद AICTE एक सिलेक्शन लिस्ट जारी करती है
  • इसमें अगर आपका नाम होगा तो आपको स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है

Pragati Scholarship Contact Details –

आपके फॉर्म  में किसी प्रकार की गलती है या आपको कुछ जानकारी लेनी है तो आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की हेल्पलाइन का उपयोग कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है

ईमेल आईडी: pragatisaksham@ aicte-india.org

Toll Free Number – 0120 – 6619540

Email –  helpdesk@nsp.gov.in

(from 8 AM to 8 PM on all days, excluding holidays)


CONCLUSION

आज आपने जाना Pragati Scholarshi के बारे में जिसमें लड़कियों को विशेष तौर पर लाभ दिया जा रहा है अगर आप इसके लिए पात्र हैं तो इसे स्कॉलरशिप का लाभ अवश्य लें | इसके साथ ही सारी जानकारीPragati Scholarshi क्या है, किसको मिलेगी AICTE Pragati Scholarship, प्रगति स्कॉलरशिप के लिए पात्रता , प्रगति स्कॉलरशिप सिलेक्शन प्रोसीजर , अन्य सभी जानकारी आपने इस पोस्ट में जानी इसके बाद भी अगर आपको कोई क्वेश्चन है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछ सकते हैं

[su_lightbox src=ये भी जाने -[/su_lightbox]

सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप कैसे मिलेगी 
10th तक की बेहतरीन स्कॉलरशिप जाने इसके बारे में
Gate Exam(गेट एग्जाम क्या है) | पाये स्कॉलरशिप