Site icon Career Information Hub

PM FME Food Business Loan || PM FME Scheme A to Z Information

PM FME Food Business Loan- हेलो दोस्तों मैं अमित सैनी आपका स्वागत है मेरे ब्लॉक CAREER INFORMATION HUB मैं ||  दोस्तों आज मैं बात करने जा रहा हूं आपसे PM FME SCHEME (PM FME LOAN SCHEME) के बारे में यह भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ फूड इंडस्ट्रीकी एक महत्वाकांक्षी स्कीम है

इस योजना  का संचालन फूड सेक्टर में भारत को अग्रणी बनाने का है | ताकि देश की जीडीपी में फूड सेक्टर का भी योगदान हो |देश मैं जीडीपी को को बढ़ाने के लिए रोजगार के अवसर को पैदा करने के लिए भारत सरकार कई तरह की योजनाएं समय-समय पर ला रही है |

PM-FME  स्कीम भारत सरकार की एक स्टार्टअप स्कीम के तहत भी है जो लोग अपने स्वयं का फूड व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं उनके लिए यह स्कीम वरदान साबित हो सकती है जिसके बारे में आज  हम जानकारी आज आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं | 


पीएम एफएमई योजना क्या है 

PM-FME SCHEME – यह प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा संचालित की जाने वाली एक महत्वाकांक्षी स्कीम  है जिसका पूरा नाम PMFME FULL FORM ( PM Formalization of Micro Food Processing Enterprises)  | यह एक PM-FME LOAN SCHEME हैं  | इस योजना के अंतर्गत 35000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे नए स्टार्टअप को स्थापित करने के लिए यह पुराने स्टार्टअप को आगे और बड़ा करने के लिए ताकि वह अपने आप को विकसित कर देश की जीडीपी में अपना योगदान दे सकें |

इसके साथ ही इस योजना में लगभग 10,00000 लोगों को रोजगार देने का प्रधान रखा गया है  |इस योजना के तहत भारत में रहने वाले समस्त लोग जो खुद का फूड सेक्टर में अपने आप को आगे बढ़ाना चाहते हैं या उनका कोई फूड कारोबार पहले से है उस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो वह इस योजना के लिए अप्लाई कर लाभ ले सकते हैं


पीएम एफएमई योजना का उद्देश्य क्या है

PM-FME SCHEME OBJECT – इस योजना को शुरुआत करने के पीछे भारत सरकार का उद्देश्य था कि देश में फूड सेक्टर को आगे बढ़ाने के साथ-साथ स्वरोजगार के अफसरों को आगे बढ़ाना है | कई लोग ऐसे हैं जो काबिलियत रखते हैं अपने आप में और फूड सेक्टर का उनको थोड़ा बहुत ज्ञान भी है परंतु  पैसे नहीं होने के कारण वह कुछ नया स्टार्टअप नहीं कर पाते हैं |  तो इस योजना   का लाभ उठाकर आप PM-FME STARTUP  कर सकते हैं 


पीएम एफएमई लोन योजना के लिए पात्रता

PM FME loan scheme eligibility criteria -दोस्तों इस योजना में लाभ लेने के लिए आपको निम्न पात्रता ओं को पूरा करना होगा


पीएम एफएमई लोन योजना के लिए दस्तावेज

PM FME Loan Scheme Ke Liye Documents –

NOTE –  इसके अतिरिक्त भी आप से डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते हैं जो विभिन्न प्रकार के बैंकों की आवश्यकताओं के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं यह आपको ध्यान रखना है |


पीएम एफएमई लोन योजना के लिये आवेदन कैसे करें |

PM-FME Scheme Loan Apply Online- आप भी PM FME Scheme में आवेदन करना चाहते हैं तो आप यहाँ दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।


PM-FME  लोन स्कीम में सब्सिडी कितनी मिलेगी 

PM FME loan Scheme Me Subsidy Kitni Milegi – दोस्तों अगर आप प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रोफूड इंटरप्राइजेज लोन के लिए व्यक्तिगत रूप से उद्योगों के लिए  अप्लाई करते हैं


कौन सी बैंक पीएम एफएमई लोन योजना का लाभ आपको देंगे |

PM-FME BANKS LIST – दोस्तों प्रधानमंत्री एफएमई लोन स्कीम के तहत देश के लगभग हर सरकारी बैंक को जोड़ा गया है और प्राइवेट बैंकों को भी इसमें जोड़ा गया है जिसमें जाकर आप अधिक जानकारी इसके बारे में प्राप्त कर सकते हैं- “Which bank is appointed as nodal bank under PM FME scheme?An agreement has been signed with the Union Bank of India as the Nodal Bank of the scheme “


PM-FME लोन कांटेक्ट डिटेल एंड ऑफिशियल वेबसाइट क्या है

PM-FME Loan Ke Liye Contect Kaise Karen –दोस्तों प्रधानमंत्री फॉर्मल एडिशन ऑफ़ माइक्रोफूड इंटरप्राइजेज लोन के लिए देश के हर जिले में एक केंद्र स्थापित किया गया जिसमें जानकारी आप ले सकते हैं लोक सेवा केंद्र आपके आसपास हो या सीएससी सेंटर से या बैंक हो ,वहां पर जाकर आप इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं  अगर हम इस की ऑफिशियल वेबसाइट की बात करें WWW.PMFME.MOFPI.GOV.IN  है


CONCLUSION

आज आपने जाना प्रधानमंत्री एफएमई लोन स्कीम  के बारे में जिसमें मैंने आपको जानकारी दी कि क्या है प्रधानमंत्री एफएमई योजना ,कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं एफएमई योजना के लिए कैसे आपको आवेदन करना है ,कौन सी बैंक एफएमई योजना का लाभ आपको देंगी और

कैसे आप ऑफिशियल साइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं सारी इनफार्मेशन मैंने आपको इस पोस्ट में शेयर की है इसके बाद भी अगर आपका कोई क्वेश्चन है जो आप हम से पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जानकारी ले सकते हैं मिलते हैं अगले पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक आप अपना ध्यान रखें जय हिंद दोस्तों || धन्यवाद ||


 

Exit mobile version