Paramedical Courses – paramedical courses 2024 list , fees and qualification सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Paramedical Courses
Paramedical Courses

बहुत सारे लोगों को लगता है कि मैं डॉक्टर बन जाऊं काश में लोगों का इलाज कर पाऊं और घायलों की मदद कर पाऊं और भी तरह-तरह क्या चिकित्सा के रूप में अपना योगदान दे सकूं | स्टूडेंट हमेशा डॉक्टर बनने का सोचते हैं और उनके घर में पैसों की आर्थिक तंगी होती है जिसकी वजह से वह डॉक्टर नहीं बन पाए हैं |

तो आप डॉक्टर ना बनकर Paramedical courses कर सकते हैं जो कि आपकी डायरेक्ट एंट्री करवा सकते हैं अस्पताल में और मोहल्ला क्लीनिक के रूप में – आज हम जानेंगे पैरामेडिकल कोर्सेज के बारे में क्या होते हैं Paramedical courses जिनको करके आप बहुत शानदार करियर बना सकते हैं |


Paramedical Courses Kya Hai

डॉक्टर के अलावा – आपने कभी हॉस्पिटल visit किया होगा तो आपने देखा होगा कि वहां पर नर्सिंग स्टाफ है, एक्स-रे डिपार्टमेंट है, ऑपरेशन थिएटर का अलग स्टाफ है, इमरजेंसी वार्ड का अलग स्टाफ है, और भी बहुत सारा स्टाफ हॉस्पिटल में काम करते हैं 

Paramedical  Staff डॉक्टर के सहायक होते हैं जो कि डॉक्टर के साथ मिलकर मरीज का इलाज करते हैं | पैरामेडिकल स्टाफ बोला जाता है और मेडिकल और हॉस्पिटल लाइन में पैरामेडिकल स्टाफ बनने के लिए अलग-अलग Paramedical Courses हमारे देश और दुनिया में चलाए जाते हैं


Paramedical Courses list – Qualification – Paramedical Courses Yearly Fees

हमारे देश में Top 50 पैरामेडिकल कोर्सेस  है,  जिनको आपको जानना चाहिये ।  Paramedical Courses की फीस और योग्यता की जानकारी भी दी गई है। ध्यान दे जो फीस यहाँ बताई जा रही है वि फिक्स नहीं है यह फीस कॉलेज To कॉलेज वैरी करता है |

S.N. Courses Name Qualification Yearly Fees
1 B.Sc Nursing 12वीं (PCB) में 50% ₹20,000 – ₹1,50,000
2 Bachelor of Physiotherapy (BPT) 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
3 Bachelor of Occupational Therapy (BOT) 12वीं (PCB) में 50% ₹25,000 – ₹1,80,000
4 B.Sc Medical Lab Technology (MLT) 12वीं (PCB) में 50% ₹20,000 – ₹1,50,000
5 B.Sc Radiology 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
6 B.Sc Optometry 12वीं (PCB) में 50% ₹25,000 – ₹1,50,000
7 B.Sc Anesthesia Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
8 B.Sc Cardiac Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
9 B.Sc Dialysis Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
10 B.Sc Emergency and Trauma Care 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
11 B.Sc Operation Theatre Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
12 B.Sc Respiratory Therapy 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
13 B.Sc Perfusion Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
14 B.Sc Medical Imaging Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
15 B.Sc Neuro Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
16 B.Sc Renal Dialysis Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
17 B.Sc Nuclear Medicine Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
18 B.Sc Radiotherapy Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
19 B.Sc Medical Record Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
20 B.Sc Health Inspector 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
21 B.Sc Medical Transcription 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
22 B.Sc Medical Coding 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
23 B.Sc Medical Billing 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
24 B.Sc Medical Scribe 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
25 B.Sc Medical Assistant 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
26 B.Sc Medical Secretary 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
27 B.Sc Medical Office Administration 12वीं (PCB) में 50% ₹30,000 – ₹2,00,000
28 Diploma in Medical Lab Technology (DMLT) 12वीं (PCB) में 50% ₹10,000 – ₹1,00,000
29 Diploma in Radiology 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
30 Diploma in Optometry 12वीं (PCB) में 50% ₹10,000 – ₹1,00,000
31 Diploma in Anesthesia Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
32 Diploma in Cardiac Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
33 Diploma in Dialysis Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
34 Diploma in Emergency and Trauma Care 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
35 Diploma in Operation Theatre Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
36 Diploma in Respiratory Therapy 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
37 Diploma in Perfusion Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
38 Diploma in Medical Imaging Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
39 Diploma in Neuro Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
40 Diploma in Renal Dialysis Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
41 Diploma in Nuclear Medicine Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
42 Diploma in Radiotherapy Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
43 Diploma in Medical Record Technology 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
44 Diploma in Health Inspector 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
45 Diploma in Medical Transcription 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
46 Diploma in Medical Coding 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
47 Diploma in Medical Billing 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
48 Diploma in Medical Scribe 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
49 Diploma in Medical Assistant 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000
50 Diploma in Medical Secretary 12वीं (PCB) में 50% ₹15,000 – ₹1,20,000

Paramedical Courses Me Admission Kaise Le

आइये हम समझे की कैसे आप पैरामेडिकल कोर्सेस में एडमिशन ले जिसकी बेसिक इन्फॉर्मेशन होना चाहिये 

1. Qualification

  • 12वीं कक्षा: अधिकांश पैरामेडिकल कोर्सेस के लिए 12वीं कक्षा में विज्ञान (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) में कम से कम 50% अंक आवश्यक होते हैं12
  • आयु सीमा: कुछ कोर्सेस के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होती है ध्यान रखे 

2. Your Interest 

  • Degree : जैसे B.Sc Nursing, Bachelor of Physiotherapy (BPT), आदि। 
  • Diploma : जैसे Diploma in Medical Lab Technology (DMLT), Diploma in Radiology,  BMLT आदि।

3. Paramedical Courses Admission Process

  • Merit Base: कई कॉलेज 12वीं कक्षा के % के आधार पर प्रवेश देते हैं 
  • Entrance Exam: कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, जैसे AIIMS, NEET, आदि
  • State Counselling : कुछ राज्यों में राज्य स्तरीय काउंसलिंग के माध्यम से भी प्रवेश मिलता है
  • Direct Admission : ध्यान रखे प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन लिये जाते है 

Documents Required For Paramedical Courses Admission

  1. 12वीं कक्षा की मार्कशीट: विज्ञान (PCB) में न्यूनतम 50% अंक।
  2. पहचान पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि।
  3. पासपोर्ट साइज फोटो: हाल ही में खींची गई।
  4. प्रवेश परीक्षा का परिणाम: यदि लागू हो।
  5. जाति प्रमाण पत्र: यदि लागू हो।
  6. मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  7. आय प्रमाण पत्र 

Paramedical Courses Karne ke Bad Career

Job After Paramedical Course

  1. सरकारी अस्पताल: सरकारी अस्पतालों में विभिन्न पदों पर नौकरी के अवसर।
  2. निजी अस्पताल: निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में नौकरी के अवसर।
  3. स्वास्थ्य केंद्र: ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में नौकरी के अवसर।
  4. शिक्षण संस्थान: पैरामेडिकल कोर्सेस पढ़ाने वाले शिक्षण संस्थानों में शिक्षक के रूप में।

हायर एजुकेशन 

  1. आप मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं, जैसे M.Sc Nursing, MPT (Master of Physiotherapy)
  2. आप किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता भी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कार्डियक टेक्नोलॉजी, न्यूरो टेक्नोलॉजी, आदि

खुद का बिजनेस 

  1. DMLT और BMLT करने के बाद खुद की लैब खोल सकते हैं
  2. न्यूरोलॉजिस्ट का कोर्स करने के बाद खुद की क्लीनिक खोल सकते हैं 
  3. ऑप्टोमेट्रिक का कोर्स करने के बादआप आंखों का इलाज कर सकते हैं
  4. रेडियोलॉजिस्ट का कोर्स करने के बाद एक्स-रे कर सकते हैं
  5. और भी कई सारे कोर्स है जिनमें आप खुद का बिजनेस ओपन कर सकते हैं

Paramedical Registration Kya Hai

पैरामेडिकल रजिस्ट्रेशन से तात्पर्य है – आप मेडिकल में कोई सी भी डिग्री करें चाहे वह पैरामेडिकल की चाहे वह नॉन पैरामेडिकल कोर्स हो आपको उसका सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना होता है

जो की डिग्री कंप्लीट होने के बाद आप अपने स्टेट की काउंसलिंग के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं हर स्टेट की साइट अलग-अलग होती है तो आपको यह चीज पता होना चाहिए

बिना रजिस्ट्रेशन के आपको ना तो नौकरी दी जाएगी ना ही आप खुद का बिजनेस ओपन कर सकते हैं तो इस चीज का आप विशेष तौर पर ध्यान देंगे

एक जानकारी मेरे द्वारा 

पैरामेडिकल कोर्स इन रेगुलर और प्रैक्टिकल बेस कोर्स है – तो आपको कोर्सेज यह करनी है कि सही से अच्छा कॉलेज का चयन करें जिसमें आपप्रैक्टिस कर सके क्योंकि बिना प्रैक्टिस की आपकी कोई भी वैल्यू नहीं होगी

और बिना किसी एक्सपीरियंस के आपको कोई भी नौकरी भी नहीं देगाअगर आपको एक्सपीरियंस होगा तो आपकी पेमेंट लाल 2 लाख तक हो सकती है शुरुआती सैलरी इसमें 15000 तक रहती है


Frequently Asked Question

What is a Paramedical Course? Assist To Doctor
How to Do Paramedical After 12th?
Read Above
Which is Best in a Paramedical Course? DMLT-BMLT
Paramedical Courses List
Read Above
Paramedical Courses Fees
Read Above
Paramedical Courses Duration
UNLIMITED

READ MORE & KNOW MORE 

प्रोफ़ेसर कैसे बने (UGC नेट के बारे में जाने )