ONGC Scholarship in Hindi – ONGC Scholarship Eligibility, Selection Process, Amount सम्पूर्ण जानकरी

ONGC Scholarship

ONGC Scholarship in Hindi- बोले तो भारत सरकार की पेट्रोलियम गैस मंत्रालय जिसको आप तेल और गैस कंपनी के रूप में जानते हैं ओएनजीसी का हमारे देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान है | ONGC ग्रुप या हम कहें कंपनी जो कि हमारे देश में सामाजिक गतिविधियों मैं भाग लेना और उनकी सहायता करना जिसके लिए उन्होंने अपना एक खुद का ट्रस्ट बनाया है जिसको ओएनजीसी फाउंडेशन के नाम से जानते हैं

ओएनजीसी ना केवल सामाजिक बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रतिभाशाली बच्चों को आर्थिक रूप से मदद करती हैं | इसके लिए उन्होंने स्कॉलरशिप स्कीम बनाई है जिसका नाम ONGC Scholarship है जिसके बारे में हम समस्त जानकारी आज आपको देंगे और बताएंगे कि यह स्कॉलरशिप How to Get Ongc Scholarship  और आप इसका लाभ कैसे उठा पाएंगे

नोट – ओएनजीसी स्कॉलरशिप का संचालन देश के हर राज्य में किया जाता है यानी देश का हर एक विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है


ONGC Scholarship Kya Hai

what is ONGC Scholarship -ओएनजीसी स्कॉलरशिप हमारे देश के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए चलाई जाने वाली स्कीम है जो छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल, और व्यावसायिक में अपनी पढाई कर रहे है उनके लिये यह स्कीम है  जिसे ONGC Scholarship ट्रस्ट के द्वारा चलाई जाती है इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत विद्यार्थियों को ₹48000 प्रति वर्ष दिए जाते हैं !


ONGC Scholarship Criteria

मानदंड विवरण
Education स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में पढ़ रहे होना चाहिए।
Financial परिवारिक आय में निश्चित सीमा के अंदर होना चाहिए।
Old History अच्छे अकादमिक प्रदर्शन को महत्व दिया जाता है।
Category  UR, OBC, ST, SC आदि सभी वर्गों के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप उपलब्ध है।

ONGC Scholarship Amount

इसके लिए को एनजीसी ट्रस्ट की तरफ से बताया गया है टोटल 2000 विद्यार्थियों को इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित किया जाएगा ! जिसमें 50 परसेंट स्कॉलरशिप गर्ल्स के लिए रिजर्व है

साथ ही 500 छात्र ओबीसी के 500 छात्र जनरल कैटेगरी के और 1000 छात्र अनुसूचित जाति और जनजाति में से सिलेक्ट किए जाएंगे

जिसमें चयनित विद्यार्थियों को ₹4000 प्रति माह के रूप में 12 महीने के हिसाब से ₹48000 दिए जाएंगे

ONGC Scholarship in Hindi


ONGC Scholarship Eligibility

ONGC स्कॉलरशिप के लिए नीचे की पात्रता को आपको अच्छे से समझ लेना है क्योंकि बिना जानकारी के फॉर्म भरना किसी मतलब का नहीं है

Eligibility Criteria Details
कॉलेज में एनरोल्ड होना छात्र को किसी कोर्स में Enroll होना चाहिए
कॉलेज में रेगुलर होना छात्र को नियमित रूप से कॉलेज अटेंड करना चाहिए
प्रोफेशनल डिग्री का विद्यार्थी होना इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमबीए, बीएससी, एमएससी जैसे सब्जेक्ट्स के छात्र इसके लिए पात्र हैं
न्यूनतम 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक छात्र को 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होने चाहिए
सीजीपीए में 10 में से 6 सीजीपीए छात्र का 10वीं कक्षा में सीजीपीए कम से कम 6 होना चाहिए
आय सीमा परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
उम्र सीमा छात्र की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए

Documents Required For ONGC Scholarship  

अन्य स्कॉलरशिप की तरह ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए भी आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो आपके पास होना चाहिए

एक पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट डिटेल्स
पैन कार्ड
10वीं और 12वीं की मार्कशीट ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप के लिए
ग्रेजुएशन की मार्कशीट पीजी स्कॉलरशिप के लिए

ONGC Scholarship Selection Process

 ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए जब आप आवेदन कर देते हैं तो उसमें सिलेक्शन आपका किस बेस पर किया जाता है वह भी आपको जानना जरूरी है

Online Apply : सबसे पहले, छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इस आवेदन में वे अपने शैक्षिक और BANK  जानकारी फिल करना 

Application Verification : आवेदन सबमिट होने के बाद, छात्रों के द्वारा दी गई सभी जानकारी की वेरीफाई होती है

Merit List : मेरिट सूची तैयार की जाती है। यहां पर छात्रों के शैक्षिक प्रदर्शन, आय, और अन्य योग्यताओं को पैमाना बनाया जाता है 

Selection :  मेरिट सूची के आधार पर छात्रवृत्ति योग्य उम्मीदवारों को चयनित किया जाता है। चयनित छात्रों को जानकरी दी जाती है और उन्हें छात्रवृत्ति दी जाती है।


ONGC Scholarship Available Seats

Zone -1 (N) पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
Zone-2 (W) महाराष्ट्र , गुजरात , राजस्थान , एमपी ,गोवा, दादर नागर हवेली , दमन & द्वीप
Zone -3 ( NW) अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, असम,
Zone -4 (E)
पश्चिम बंगाल,बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा,
Zone -5 (S) अंडमान निकोबार द्वीप समूह पांडिचेरी, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, और लक्षद्वीप
500 सीट्स रिजर्व फॉर गर्ल्स  – बांकी हर राज्य से स्टूडेंट्स का चयन किया जायेगा 

ONGC Scholarship Application Form

How To Apply For ONGC Scholarship – ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदकों को ओएनजीसी की ऑफिशियल साइट पर विजिट करना होगा

जिसके बाद आपको मुख्य स्क्रीन दिखाई देगी
उसके बाद अप्लाई फॉर स्कॉलरशिप के लिए क्लिक करना है
कुछ नियम व सकते हैं आपको दिखाई देंगे उसको पढ़ना है
उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करके आगे बढ़ाना है
आपकी पर्सनल जानकारी आप से पूछी जाएगी
इसके बाद आपको आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करना है
पूरे फार्म को चेक करने के बाद सबमिट कर देना है
एप्लीकेशन फॉर्म को ONGC ऑफिस में जमा करे
फॉर्म सिलेक्शन के बाद आपको सूचित किया जएगा 
सिलेक्शन हो जाने के बाद स्कॉलरशिप आपके अकाउंट
में ट्रांसफर DBT के माध्यम से की जायेगी 

ONGC Scholarship Contact Details

ONGC -स्कॉलरशिप के लिए अगर आप किसी प्रकार का क्वेश्चन पूछना चाहते हैं तो आप उनके कांटेक्ट डिटेल पर जानकारी ले सकते हैं

ONGC Foundation,
8th Floor, Core III, Scope Minar, Laxmi Nagar, Delhi-110092
Telephone: 011-22406856 (Office timing 10am-5pm)
Email: scholarship2022@ongcfoundation.org Email for general queries: info@ongcscholar.org
NOTE : In case of any scholarship queries applicants can mail to scholarship2022@ongcfoundation.org


CONCLUSION

दोस्तों आज आपने जाना ओएनजीसी स्कॉलरशिप के बारे में ongc स्कॉलरशिप क्या है , स्कॉलरशिप के लिए पात्रता , ओएनजीसी स्कॉलरशिप लिमिट जो कि हमारे देश की सभी राज्यों में संचालित की जाने वाली स्कॉलरशिप स्कीम है देश में कोई भी स्टूडेंट इस स्कॉलरशिप के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट अप्लाई कर सकता है ||


Frequently Asked Questions

 Graduation Students
ongc scholarship amount
48000
48000

READ MORE & KNOW MORE 

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )