MP Bhoj University Full information Courses , Admission Process , Exam , study centers in Hindi

MP BHOJ University

आप पढ़ाई को लेकर परेशान हैं आप जॉब और पढ़ाई के बीच संतुलन नहीं बना पा रहे हैं या फिर हो सकता है आप बीच में पढ़ाई छोड़ चुके हो और अपनी पढ़ाई को कंप्लीट करना चाहते हैं  

आज मैं जानकारी लेकर आया हूं आपके लिए MP BHOJ UNIVERSITY के बारे में जिसके द्वारा आप अपनी ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्सेज और अन्य प्रोफेशनल कोर्स ओपन डिस्टेंस MODE के माध्यम से कर सकते हैं |  भोज यूनिवर्सिटी एक ओपन यूनिवर्सिटी है |  जिसमें आप दूर डिस्टेंस के माध्यम से घर बैठे ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के साथ-साथ डिप्लोमा एंड प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते हैं |

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भोज यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ डाउट आपको नहीं रहेगा और आप निश्चिंत हो जाएंगे तो चलिए शुरुआत करते हैं


BHOJ University Kya Hai

मध्यप्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी | यूनिवर्सिटी का पूरा नाम है लेकिन MP BHOJ UNIVERSIRTY भी कहते हैं | यह ओपन यूनिवर्सिटी है  इस यूनिवर्सिटी को मध्य प्रदेश की लेजिसलेटिव असेंबली द्वारा 1991 में अस्तित्व में लाया था  |

इस यूनिवर्सिटी की स्थापना करने के पीछे मुख्य उद्देश्य था कि जो लोग जो लोग अपनी पढ़ाई पैसों की कमी की वजह से , या जॉब की वजह से, या रूरल एरिया में रहने की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं ऐसे में आप मध्य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी में दूर डिस्टेंस के माध्यम से घर बैठे ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा जैसे कोर्स इसको कर सकते हैं


Is Bhoj University Degree Valid?

अब हम बात करें भोज यूनिवर्सिटी की पात्रता के बारे में किस की मार्कशीट वैलिड है या नहीं तो जैसा कि मैं आप सबको बता चुका हूं  की भोज यूनिवर्सिटी का गठन मध्य प्रदेश की लेजिसलेटिव असेंबली द्वारा किया गया इसका मतलब यह है कि यह यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश सरकार के अधीन आती है और इसको मध्य प्रदेश सरकार का संरक्षण प्राप्त है

इसके साथ ही Mp Bhoj University UGC – NCTE – AICTE  – NAAC आदि जैसे गवर्नमेंट संस्थानों से  भोज यूनिवर्सिटी को मान्यता प्राप्त है तो बहुत सारे लोग पूछते हैं कि इसकी मार्कशीट प्राइवेट नौकरी और गवर्नमेंट नौकरी के लिए वैलिड है या नहीं तो बिल्कुल MP BHOJ UNIVERSITY MARKSHEET हर जगह वैलिड है


MP Bhoj University Admission Process

क्र.सं. चरण Description
1 आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं MP Bhoj Open University की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2 प्रवेश नोटिफिकेशन देखें एडमिशन के लिये  प्रवेश नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
3 पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करें “Online Admission” लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरकर अपना पंजीकरण करें।
4 लॉगिन करें पंजीकरण के बाद, प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगिन करें।
5 आवेदन पत्र भरें “Fill Application Form” लिंक पर क्लिक करें और सभी जानकारी भरें।
6 दस्तावेज अपलोड करें डॉक्यूमेंट अपलोड करें, जैसे कि फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट आदि।
7 आवेदन शुल्क का भुगतान करें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें, जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि।
8 आवेदन पत्र जमा करें सभी जानकारी भरने और फीस का भुगतान करने के बाद, फॉर्म सबमिट करदे 
9 फॉर्म सेंटर में जमा करे  एप्लीकेशन फॉर्म और सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी के 2 सेट आपके चुने गये सेंटर में जमा करे 
10 दस्तावेज़ सत्यापन विश्वविद्यालय द्वारा मांगे गए समय और स्थान पर  डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवाएं।
11 प्रवेश पूरा  अब आपका एडमिशन हो चूका है – अब पढाई की तैयारी करे 

MP Bhoj University Mode Of Education

SR शिक्षा का तरीका विवरण
1 Study Material यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्रों को डिजिटल एसटीडी मटेरियल भेजा जाता है
2 PCP स्टडी सेंटर जाकर आप पर्सनल वहां के किसी भी टीचर से कांटेक्ट कर सकते हैं
3 Online Learning विश्वविद्यालय की ऑनलाइन साइट पर जाकर आप ई लर्निंग प्रोग्राम वीडियो लेक्चर और आदि पढ़ाई से संबंधित जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं
4 Assignments छात्रों को असाइनमेंट दिए जाते हैं जिनको निर्धारित समय के अंदर लिखकर जमा करना होता है
5 Examinations विश्वविद्यालय  सेमेस्टर या वार्षिक परीक्षा आयोजित करता है। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर जाकर लिखित परीक्षा देने जाना होता है 
7 Study Centers पूरे राज्य के 11 जिलो में अध्ययन केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां जाकर छात्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
8 Website & Portal विश्वविद्यालय की साइट से छात्र एग्जाम फॉर्म रिजल्ट और एप्लीकेशन फॉर्म आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

MP Bhoj University Study Center List

अब हम बात करें भोज यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर के बारे में सेंटर मतलब होता है जहाँ से आप या तो आप यूनिवर्सेसिटी  डायरेक्ट या फिर यूनिवर्सिटी की अन्य ब्रांचेस से जुड़कर आप अपनी पढाई को पूरा करते है  |

क्र.सं. शहर अध्ययन केंद्र का नाम और पता
1 भोपाल Bhoj (Open) University, Kolar Road, Bhopal, Madhya Pradesh
2 इंदौर Bhoj University Study Center, Indore, Madhya Pradesh
3 जबलपुर Bhoj University Study Center, Jabalpur, Madhya Pradesh
4 ग्वालियर Bhoj University Study Center, Gwalior, Madhya Pradesh
5 उज्जैन Bhoj University Study Center, Ujjain, Madhya Pradesh
6 सागर Bhoj University Study Center, Sagar, Madhya Pradesh
7 रीवा Bhoj University Study Center, Rewa, Madhya Pradesh
8 सिंगरौली Bhoj University Study Center, Singrauli, Madhya Pradesh
9 सिवनी Bhoj University Study Center, Seoni, Madhya Pradesh
10 मुरैना Bhoj University Study Center, Morena, Madhya Pradesh
11 रतलाम Bhoj University Study Center, Ratlam, Madhya Pradesh
12 विदिशा Bhoj University Study Center, Vidisha, Madhya Pradesh

Mp Bhoj University Required Documents List

भोज यूनिवर्सिटी में मामूली दस्तावेजों के साथ आप एडमिशन प्रोसेस को कंप्लीट कर सकते हैं – मध्य प्रदेश भोज यूनिवर्सिटी में टीसी तक सबमिट करने की आपको जरूरत नहीं होती है

ग्रेजुएशन वालों के लिए
10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए
12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए
आधार कार्ड होना चाहिए
पासपोर्ट साइज फोटो
पोस्ट ग्रेजुएशन वालों के लिए
10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए
12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए
ग्रेजुएशन की मार्कशीट होनी चाहिए
आधार कार्ड होना चाहिए

NOTE – अगर आपका  प्रश्न है कि BHOJ UNIVERSITY मैं TC लगती है या नहीं तो मैं आपको बता दूं भोज यूनिवर्सिटी आपसे किसी भी प्रकार की टीसी की डिमांड नहीं करता है और आपके पास TC (TC Full Form – Transfer Certificate) है तो ठीक है अगर नहीं है तो आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं |


MP Bhoj University Mode Of Exam

हम बात करेंगे कि आपने MP BHOJ UNIVERSITY में एडमिशन ले लिया और कोर्स का चयन भी कर लिया है | और पढाई भी करली अब आपका प्रश्न है की – भोज यूनिवर्सिटी एग्जाम कैसे लेती है – तो एग्जाम से पहले दोस्तों आपको आपके चुने हुये विषय (कोर्स) के अनुसार असाइनमेंट वर्क दिया जाता है असाइनमेंट आपको भोज यूनिवर्सिटी की साइड से डाउनलोड रने होते हैं |

असाइनमेंट की कॉपी आपको आपके सेंटर से प्राप्त हो जाती है जिसमें आपको असाइनमेंट लिखकर आपकी स्टडी सेंटर में जमा कराना होते हैं या आपने डायरेक्ट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है  तो आपको वहां पर आपके असाइनमेंट को जमा कराना होगा |

असाइनमेंट को जमा कराने के कुछ समय बाद एग्जाम फॉर्म मध्य प्रदेश भोज एमपी ऑनलाइन की साइट पर उपलब्ध हो जाते हैं जहां पर आप को एग्जाम फॉर्म भरना होता है एग्जाम फॉर्म भरने के बाद आपके एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड उपलब्ध करवा दिए जाते हैं जो आपको साइड से ही डाउनलोड करने होते हैं और समय-समय पर आपको जानकारी आपके स्टडी सेंटर से प्राप्त करनी होती है


MP Bhoj University Courses List

MANAGEMENT & COMMERCE PROGRAMMES 
1. Master of Business Administration – MBA
2. M.B.A. (Material Management)
3. Bachelor of Business Administration – BBA 
4. Bachelor of Commerce – B.Com
5. Diploma in Business Administration -DBA
INFORMATION TECHNOLOGY & COMPUTER SCIENCE PROGRAMMES
1. Master of Science(IT)
2. PG Diploma in Computer Application
3. Bachelor of Science ( Information Technology)
4. Diploma in Computer Application (DCA)
BASIC SCIENCES PROGRAMMES
1. Master of Science (Zoology)
2. Master of Science (Mathematics)
3. Master of Science (Chemistry)
4. Master of Science (Botany)
5. Master of Science (Physics)
6. Bachelor of Science (Maths Group)
7. Bachelor of Science (Bio Group)
HUMANITIES AND SOCIAL SCIENCES PROGRAMMES
1. Master of Arts(History)
2. Master of Arts(Political Science)
3. Master of Arts(Sociology)
4. Master of Arts (Geography)
5. M.A. in Ancient Indian History, Culture & Archaeology
6. Master in Social Work (MSW)
7. Master in Arts (Hindi)
8. Master in Arts (Economics)
9. Bachelor of Arts
DEPARTMENT OF EDUCATION (GENERAL)
1. Bachelor of Education(B.Ed-ODL)
2. Diploma in Elementory Education(D.El.Ed)
DEPARTMENT OF EDUCATION B.Ed.(SPECIAL)
1. Bachelor of Special Education (B.Ed. SEDE)
2. FC-SEDE
HEALTH SCIENCES PROGRAMMES

Diploma in Nutrition and Health Education (DNHE)


CONCLUSION

हमारी आज की जानकारी थी  मध्य प्रदेश भोज यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाने वाले संपूर्ण कोर्स , एग्जाम प्रोसेस ऐडमिशन प्रोसेस , डॉक्यूमेंट क्या-क्या लगते हैं , पढ़ाई कैसे होती है, स्टडी सेंटर क्या होते हैं और क्या-क्या बनाए गए हैं तो मैं करता हूं कि दी गई जानकारी पसंद आई  होगी इसके बाद भी अगर आप मुझसे कोई क्वेश्चन पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सारी जानकारी ले सकते हैं ||  धन्यवाद ||


READ MORE & KNOW MORE

B.ED (Integrated) क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी 

B.ed Course in Hindi 2025 सम्पूर्ण जानकारी 

D.Ed Course Kya Hai जाने सम्पूर्ण जानकारी 

CTET क्या है – जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में