MP Bhoj University UG-PG Admission 2025 || भोज यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें

MP Bhoj University

MP Bhoj University UG-PG Admission 2025  -इस यूनिवर्सिटी के बारे में आप जानकारी लेने आए हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप इस में एडमिशन ले या नहीं तो बिल्कुल सही पोस्ट पर आप आए हैं यहां पर आपको भोज यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी और आपका डाउट भी क्लियर हो जाएगा

आप लोगों को पढ़ाई कंप्लीट करनी है लेकिन आपके पास समय नहीं है या हो सकता है आपको प्रमोशन के लिए डिग्री की आवश्यकता हो लेकिन आप कॉलेज नहीं जा सकते ऐसी स्थिति में MP Bhoj University UG-PG Admission 2024में  संचालित किसी भी कोर्स में एडमिशन ले कर अपनी पढ़ाई को बिना रुके ऑनलाइन माध्यम से कंप्लीट कर सकते हैं !

आज की हमारी इस पोस्ट के बारे में MP BHOJ UNIVERSITY History , Admission Details , Courses & Fees सबकुछ जानेगे


MP Bhoj University Kya Hai

भोज यूनिवर्सिटी के बारे में कि भोज यूनिवर्सिटी 1991 में बनाया गया था जिसको मध्य प्रदेश की लेजिसलेटिव असेंबली के द्वारा बिल पारित कर बनाया गया था इसका मतलब है कि यह एक गवर्नमेंट संस्थान है जिसमें गवर्नमेंट का इंटरफेयर भी है

इसके साथ ही MP BHOJ UNIVERSITY जैसा कि आपको नाम से ही स्पष्ट हो गया होगा कि यह एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां पर ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई को कंप्लीट करवाया जाता है

यहां पर आपको कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होती है ! आप घर पर रहकर भोज यूनिवर्सिटी की साइट पर उपलब्ध ऑनलाइन कोर्स को पढ़कर एग्जाम दे सकते हैं और इस तरीके से आप अपनी पढ़ाई को भी कंप्लीट कर सकते हैं


भोज यूनिवर्सिटी एडमिशन कब होते हैं

MP Bhoj University UG-PG Admission कि हम अगर बात करें जुलाई से सितंबर तक के बीच में एडमिशन स्टार्ट हो जाते हैं 

इसके साथ ही अगर आप MP Bhoj University B.ED & D.ED में Admission लेना चाहते है तो इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम आपको देना होता है जो कि अक्टूबर से नवंबर के बीच में फॉर्म भरे जाते हैं और इसकी ऐडमिशन प्रोसीजर अप्रैल तक कंप्लीट कर ली जाती है


Mp Bhoj University Course and Fees Details

मध्य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन  , डिप्लोमा कोर्सेज को संचालित करती है ! जिसमें आपके कुछ टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्स शामिल है

Bhoj University Available Graduation Course & Their Fees

S.No. Name of the Programme/Course Duration of Study Eligibility Anuual Fee
Minimum Maximum
1 Bachelor of Business Administration – BBA  3 Years 6 Years 10+2 with Commerce/ Management 9000/-
2 Bachelor of Commerce – B.Com 3 Years 6 Years 10+2 with Science/ Commerce/ Management 2730/-
3 Bachelor of Computer Science 3 Years 6 Years 10+2 with Maths/ Biology or other equivalent examination 9000/-
4 Bachelor of Science ( IT ) 3 Years 6 Years 10+2 with Maths/ Biology or other equivalent examination 9000/-
5 Bachelor of Science (Maths Group) 3 Years 6 Years 10+2 with Maths 2965/-
6 Bachelor of Science (Bio Group) 3 Years 6 Years 10+2 with Bio 2965/-
7 Bachelor of Arts 3 Years 6 Years 10+2 or other equivalent Examination 2500/-
8 Diploma in Computer Application (DCA) 1 Years 3 Years 10+2 or other equivalent examination 8280/-

Bhoj University Available Postgraduation Course & Their Fees

S.No. Name of the Programme/Course Duration of Study Eligibility Anuual Fee
Minimum Maximum
1 Master of Business Administration – MBA 3 Years 6 Years Graduation / BBA 9000/-
2 M.B.A. (Material Management) 3 Years 6 Years Graduation with A/c or Management 9000/-
3 Master of Commerce (Financial Management) 2 Years 5 Years Graduation with Commerce 9000/-
4 Master of Science(Information Technology) 2 Years 5 Years Bachelor degree in Math/Physics/Electronics /Computer Science 9000/-
5 PGDCA 1 Years 3 Years Graduation or any other equivalent examination 9000/-
6 Master of Science (Zoology) 2 Years 5 Years Science Graduate with Zoology/ Biotechnology 9000/-
7 Master of Science (Mathematics) 2 Years 5 Years Science Graduate with Maths 9000/-
8 Master of Science (Chemistry) 2 Years 5 Years Science Graduate (Chemistry) 9000/-
9 Master of Science (Botany) 2 Years 5 Years Science Graduate (Botany) 9000/-
10 Master of Science (Physics) 2 Years 5 Years Science Graduate (Physics/ Electronics) 9000/-
11 Master of Arts(History) 2 Years 5 Years Graduation or other equivalent Examination 6600/-
12 Master of Arts(Political Science) 2 Years 5 Years Graduation or other equivalent Examination 6600/-
13 Master of Arts(Sociology) 2 Years 5 Years Graduation or other equivalent Examination 6600/-
14 Master of Arts (Geography) 2 Years 5 Years Graduation with Geography or other equivalent Examination 8640/-
15 M.A. in Ancient Indian History, Culture & Archaeology 2 Years 5 Years Graduation or other equivalent Examination 9000/-
16 Master in Social Work (MSW) 2 Years 5 Years Graduation 9000/-
17 Master in Arts (Hindi) 2 Years 5 Years Graduation 9000/-
18 Master in Arts (Economics) 2 Years 5 Years Graduation 9000/-

Bhoj University Available B.ED & D.ED Course Details & Their Fees

S.No. Name of the Programme/Course Duration of Study Eligibility Anuual Fee
Minimum Maximum
1 Bachelor of Education(B.Ed-ODL) 2 Years 5 Years Graduation with 50% marks (i) Trained in-service teachers in elementary education
or
(ii) Candidate who have completed a NCTE recognized teacher education programme through face-to-face mode.
30,000/-
(for Complete Course)
2 Diploma in Elementory Education(D.El.Ed) 2 Years 5 Years 10+2 with 50% marks and 2 years Teaching Exp. in M.P. State 19200/–
(for Complete Course)
3 Bachelor of Special Education (B.Ed. SEDE) 2.5 Years 5 Years Graduation 36,000/-

MP Bhoj University Admission Procedure

सबसे पहले आप भोज यूनिवर्सिटी की मेन https://mpbou.edu.in/ साइट के ऊपर जाएंगे और वहां पर एडमिशन लिंक के ऊपर क्लिक करते हुए ग्रेजुएशन का पोस्ट ग्रेजुएशनजिस भी कोर्स में आप एडमिशन लेना चाहते हैं आप डिटेल्स को भरकर आप बहुत आसानी से एडमिशन ले सकते हैं

क्या भोज यूनिवर्सिटी की मार्कशीट वैलिड है

दोस्तों यहां पर बहुत सारे लोगों को यह क्वेश्चन रहता है कि MP Bhoj University UG-PG Admission लेकर पढाई पूरी करली तो क्या Is Bhoj University degree valid? होगी तो जी हां दोस्तों मध्य प्रदेश भोज यूनिवर्सिटी जैसा कि मैं आपको ऊपर बता चुका हूं कि इस को मध्य प्रदेश सरकार का संरक्षण प्राप्त है और मध्यप्रदेश की जानी-मानी ओपन यूनिवर्सिटी में भोज यूनिवर्सिटी का नाम आता है

मैं तो यहां तक कह सकता हूं की इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी जो कि भारत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है दूसरा नंबर पर MP Bhoj University का नाम आता है और पूरे इंडिया में नहीं दुनिया भर में कहीं पर भी इसकी डिग्री मान्य है


Documents Recuired For Bhoj University Admission

List of Documents Required for Admission in Bhoj Univeraity– इन मामूली दस्तावेज के साथ आप मध्य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी  एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • लेटेस्ट फोटो 3 मंथ से पुराना ना हो
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के लिए कोई दस्तावेज
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट जो आपके पास हो ( With 33% Minimum)
  • केटेगरी सर्टिफिकेट-जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड ( अगर आपके पास हो तो )
  • TC – की जरूरत नहीं पड़ेगी

CONCLUSION

दोस्तों आज आपने  जाना मध्य प्रदेश भोज यूनिवर्सिटी एडमिशन जिसमें ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन और प्रोफेशनल कोर्सेज को शामिल किया गया है इसमें सारी जानकारी आपको दे दी है आई होप आपको जानकारी पसंद आई होगी इसके बाद अगर आपको कोई क्वेश्चन है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जानकारी ले सकते हैं


Frequently Asked Questions

What is the qualification for MP Bhoj bed?
Graduation
Is Bhoj University government or private?
Semi Govt.
Is Bhoj degree valid?
Yes
How to Apply for MPBOU Admission?
Read Above Information
How much is the registration fee for MP Bhoj?
150/-
What is the passing marks in MP Bhoj?
33%
What is the fees of MA in Bhoj University?
Read Above Information
Bhoj University d.ed fees
Read Above Information