Ignou University क्या है एडमिशन कैसे लें || Admission ,Course ,Study जाने सब

Ignou University
इग्नू क्या है

ignou-university-kya-hai-in-hindi-full-information – अगर आप आप एक स्टूडेंट है और पढ़ाई के लिए कम खर्चों के साथ बेहतरीन ऑप्शन तलाश रहे हैं ! ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा या अन्य कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं !आप कॉलेज जाना नहीं चाहते और न्यूनतम खर्चों में अपनी पढ़ाई को कंप्लीट करना चाहते हैं

तो आपको इग्नू यूनिवर्सिटी के बारे में जरूर जाना चाहिए Ignou University हमारे देश की सबसे बड़ी Open university  है जो कि केंद्र सरकार के अधीन आती है इस यूनिवर्सिटी में आप बहुत कम खर्चे में किसी भी कोर्स में डिग्री प्राप्त कर सकते हैं

यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करना बहुत आसान है इग्नू यूनिवर्सिटी का फुल फॉर्म क्या है, एडमिशन , Is an IGNOU degree valid , Ignou में कोन-कोन से कोर्स होते है, यूनिवर्सिटी कोर्स फीस स्ट्रक्चर आदि की जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगी चलिए जानते हैं इसके बारे में और भी जानकारी


Ignou University Kya Hai

इग्नू यूनिवर्सिटी की स्थापना 1985 में की गई थी जिसका हेड ऑफिस दिल्ली में है और जिसका नाम हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है। इग्नू यूनिवर्सिटी का पूरा नाम इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी है।

यह यूनिवर्सिटी (ODL) दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई को उपलब्ध कराती है, जिसमें कोई भी बिना कॉलेज जाए एडमिशन प्राप्त कर, कभी भी और कहीं से भी अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकता है। क्या आपको पता है कि इग्नू यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक है? जी हां दोस्तों, यूनेस्को की तरफ से इग्नू यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड की सबसे बड़ी हायर एजुकेशन संस्थान घोषित किया गया है।

इतना ही नहीं, NAAC (National Assessment and Accreditation Council), जो हमारे देश की शिक्षा संस्थानों को मॉनिटर करना और उनको रेटिंग देने का काम करती है, इग्नू यूनिवर्सिटी को A++ की रेटिंग मिली हुई है। अभी तक 5 से 6 मिलियन लोग इस यूनिवर्सिटी के माध्यम से अपनी पढ़ाई को कंप्लीट कर चुके हैं और कर रहे हैं।

अगर हम यूनिवर्सिटी की बात करें, तो जब भी आपको ओपन यूनिवर्सिटी के बारे में पढ़ना या जानना हो, तो दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू यूनिवर्सिटी है। हमारे भारत देश में जो लोग नियमित आधार पर पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, ऐसे छात्र इग्नू यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई को कंप्लीट करते हैं।

सबसे बेस्ट पार्ट इग्नू यूनिवर्सिटी का यही है कि इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं है। आप कभी भी, कहीं से, किसी भी वक्त अपनी पढ़ाई को कंप्लीट कर सकते हैं। इग्नू यूनिवर्सिटी में छात्रों को यूनिवर्सिटी जाकर पढ़ाई कंप्लीट करने की जरूरत नहीं है। बल्कि यह ऑनलाइन माध्यम से (ODL) ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के तरीके से पढ़ाई करवाती है।

अगर आप यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं, तो यहां पर आपको केवल एक बार ही एग्जाम देने की आवश्यकता पड़ती है, जब आपको एग्जाम के लिए बुलाया जाता है। इसके अलावा, इग्नू अपने छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के शॉर्ट-टर्म कोर्सेज और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स भी उपलब्ध कराती है, जिससे वे अपने ज्ञान और कौशल को और अधिक बढ़ा सकते हैं।


Ignou University Courses List With Fees Deatil’s

वर्तमान में इग्नू यूनिवर्सिटी 250 कोर्सेज कंडक्ट करवा रही है ! इसमें आप

कोर्स का नाम कोर्स का प्रकार योग्यता कोर्स की अवधि कोर्स शुल्क
बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) ग्रेजुएशन 12वीं पास 3 साल ₹8,100
बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) ग्रेजुएशन 12वीं पास 3 साल ₹8,100
बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) ग्रेजुएशन 12वीं पास (साइंस स्ट्रीम) 3 साल ₹12,600
बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) ग्रेजुएशन ग्रेजुएशन + टीचिंग अनुभव 2 साल ₹55,000
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) ग्रेजुएशन 12वीं पास 3 साल ₹27,000
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) ग्रेजुएशन 12वीं पास 3 साल ₹40,200
मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) पोस्ट ग्रेजुएशन ग्रेजुएशन 2 साल ₹12,000
मास्टर ऑफ कॉमर्स (एमकॉम) पोस्ट ग्रेजुएशन ग्रेजुएशन 2 साल ₹15,000
मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) पोस्ट ग्रेजुएशन ग्रेजुएशन (साइंस स्ट्रीम) 2 साल ₹20,000
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) पोस्ट ग्रेजुएशन ग्रेजुएशन + 50% अंक + एंट्रेंस एग्जाम 2.5 साल ₹37,800
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) पोस्ट ग्रेजुएशन ग्रेजुएशन + मैथ्स 3 साल ₹72,000
डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डी.ईएल.ईडी) डिप्लोमा 12वीं पास 2 साल ₹12,000
डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज (डीटीएस) डिप्लोमा 12वीं पास 1 साल ₹4,500
सर्टिफिकेट इन फूड एंड न्यूट्रिशन (सीएफएन) सर्टिफिकेट 10वीं पास 6 महीने ₹1,800
सर्टिफिकेट इन गाइडेंस (सीआईजी) सर्टिफिकेट 10+2 पास या टीचर 6 महीने ₹3,000

Kon Le Sakte Hai Ignou Me Admission

इग्नू यूनिवर्सिटी में एडमिशन कोई भी ले सकता है, चाहे आप इंडिया के किसी भी कोने या किसी भी राज्य में रहते हों। इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं है। इसमें बहुत सारे कोर्स हैं जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं, बस आपकी योग्यता अलग-अलग कोर्स के हिसाब से अलग-अलग होनी चाहिए।

इग्नू यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए 12वीं कक्षा की योग्यता की आवश्यकता होती है, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए ग्रेजुएशन की योग्यता, डिप्लोमा कोर्सेज के लिए 10वीं या 12वीं की योग्यता, और सर्टिफिकेशन कोर्सेज के लिए किसी भी प्रकार की योग्यता की आवश्यकता होती है। लेकिन, सबसे खास बात यह है कि इनमें परसेंटेज की कोई डिमांड नहीं की जाती है।

आपकी कितनी भी परसेंट हो, आप इसमें एडमिशन ले सकते हैं। इसमें कोई मेरिट लिस्ट तैयार नहीं की जाएगी, कोई अलॉटमेंट लेटर नहीं होगा। आपने एडमिशन लिया, आपकी पढ़ाई शुरू हुई, असाइनमेंट दीजिए, एग्जाम लिखिए और मार्कशीट प्राप्त कीजिए।

नए छात्रों के लिए कुछ अतिरिक्त जानकारी:

  1. इग्नू का प्रमुख आकर्षण इसका फ्लेक्सिबल लर्निंग सिस्टम है। आप अपनी सुविधा अनुसार समय और स्थान पर पढ़ाई कर सकते हैं।
  2. इग्नू अपने छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स और वेबिनार्स के माध्यम से पढ़ाई में मदद करता है।
  3. इग्नू विभिन्न क्षेत्रों में कई प्रकार के कोर्सेज प्रदान करता है, जैसे कि आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, मैनेजमेंट, एजुकेशन, हेल्थ साइंसेज, कंप्यूटर साइंस, और बहुत कुछ।
  4. इग्नू की प्रवेश प्रक्रिया सरल और सीधी है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

How to Take Admission in IGNOU University

Form Dats and Website:

  • सबसे पहले, इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट (www.ignou.ac.in) पर जाकर प्रवेश अधिसूचना देखें। इसमें प्रवेश की तारीखें, आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होती है।

2. Fill Online Form :

  • इग्नू की ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल (https://ignouadmission.samarth.edu.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • पहले से रजिस्टर्ड नहीं होने पर नया खाता बनाएं और सभी आवश्यक जानकारी भरें।

3. Fill Application Deatils:

  • अपने खाते में लॉगिन करके आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें।
  • सभी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क जानकारी सही-सही भरें।

4.  Upload Documents:

  • आवेदन पत्र भरने के बाद, निम्नलिखित दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें:
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • हस्ताक्षर
    • आयु प्रमाण पत्र (10वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट)
    • योग्यता प्रमाण पत्र (12वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट)
    • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
    • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

5. Application:

  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। शुल्क का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

6. आवेदन की पुष्टि और सबमिशन:

  • सभी जानकारी और दस्तावेज़ों की जाँच करने के बाद, आवेदन पत्र को सबमिट करें।
  • सबमिशन के बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट निकाल लें और उसे सुरक्षित रखें।

7. Final Selection :

  • आवेदन की पुष्टि के लिए इग्नू की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने आवेदन की स्थिति जांचें।
  • सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन ईमेल/एसएमएस प्राप्त होगा।

8. Assignment & Study Material:

  • प्रवेश के बाद, आपको असाइनमेंट और अध्ययन सामग्री ऑनलाइन या डाक के माध्यम से प्राप्त होगी।
  • आप अध्ययन केंद्र से संपर्क करके भी अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।

9.  Submit Assignment:

  • समय-समय पर असाइनमेंट तैयार करके अध्ययन केंद्र या ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करें।

10. Exam:

  • निर्धारित समय पर परीक्षा के लिए आवेदन करें और परीक्षा में शामिल हों।

Kab Hote Hai Ignou University ke Admission – 

महत्वपूर्ण जानकारी:

  • जनवरी सत्र: इसमें आवेदन प्रक्रिया नवंबर में शुरू होती है और दिसंबर या जनवरी तक चलती है।
  • जुलाई सत्र: इसमें आवेदन प्रक्रिया मई में शुरू होती है और जून या जुलाई तक चलती है।

इन तारीखों में बदलाव हो सकता है, इसलिए ताजगी जानकारी के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट (www.ignou.ac.in) पर प्रवेश अधिसूचना देखें।


Ignou Marksheet Validity

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया दोस्तों की यूनिवर्सिटी  ना केवल देश की बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक है तो ऐसी स्थिति में अब आपको आईडिया हो ही गया होगा कि यह फर्जी या Fake यूनिवर्सिटी तो हो ही नहीं सकती l

इग्नू यूनिवर्सिटी का संचालन सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा किया जाता है और सेंट्रल गवर्नमेंट की देखरेख में ही इस यूनिवर्सिटी को रखा गया है ! 

इस यूनिवर्सिटी की मार्कशीट ना केवल देश के किसी भी कॉलेज दुनिया के किसी भी कॉलेज में valid  है और इसको NAAC और यूजीसी की तरफ से  मान्यता भी प्राप्त है


Ignou University Study Center List

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश शहर/स्थान
दिल्ली दिल्ली, नई दिल्ली, द्वारका, रोहिणी
महाराष्ट्र मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद
तमिलनाडु चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली
कर्नाटक बेंगलुरु, मैसूर, हुबली
आंध्र प्रदेश हैदराबाद, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा
तेलंगाना हैदराबाद, वारंगल
पश्चिम बंगाल कोलकाता, सिलीगुड़ी, दुर्गापुर
उत्तर प्रदेश लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा
मध्य प्रदेश भोपाल, इंदौर, जबलपुर
गुजरात अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत
राजस्थान जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
पंजाब चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर
हरियाणा गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला
बिहार पटना, गया, भागलपुर
झारखंड रांची, जमशेदपुर, धनबाद
छत्तीसगढ़ रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग
उत्तराखंड देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी
हिमाचल प्रदेश शिमला, धर्मशाला, मंडी
ओडिशा भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला
असम गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, जोरहाट
मेघालय शिलांग
मणिपुर इम्फाल
नगालैंड कोहिमा
त्रिपुरा अगरतला
मिजोरम ऐजवाल
सिक्किम गंगटोक
गोवा पणजी, मडगांव
केरल तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कालीकट
पुदुचेरी पुदुचेरी
चंडीगढ़ चंडीगढ़
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पोर्ट ब्लेयर

Ignou University Course List in Hindi

  1. Arts, Humanities, and Social Sciences
  2. Commerce
  3. Computer Applications and IT
  4. Education-B.ed & D.ed Course in Ignou
  5. Engineering and Architecture
  6. Hospitality and Tourism
  7. Law
  8. Management and Business Administration
  9. Media, Mass Communication, and Journalism
  10. Medicine and Allied Sciences
  11. Pharmacy
  12. Sciences

List of Documents Required for Admission in IGNOU

 इन मामूली दस्तावेज के साथ आप इग्नू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं |

आवश्यक दस्तावेज़ विवरण
पासपोर्ट साइज फोटो तीन फोटोग्राफ (Passport Size)
शैक्षिक प्रमाण पत्र (Educational Certificates) 10वीं, 12वीं और अन्य आवश्यक शैक्षिक प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र (Date of Birth Proof) जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, आदि
आधार कार्ड नकल और मूल
विवाह प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) शादी वाला प्रमाण पत्र
अनुसारित कास्ट प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC Certificate) यदि लागू हो
मान्यता प्राप्त प्रतिवेदन (Valid Identity Proof) आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आद

CONCLUSION –

आज आपने सीखा इग्नू यूनिवर्सिटी के बारे में इग्नू यूनिवर्सिटी वेरीफाइड यूनिवर्सिटी है और हमारे देश की सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा संचालित किया जाता है यूजीसी का और जितने भी हमारे देश में एजुकेशनल संस्था ने उनका समर्थन इग्नू यूनिवर्सिटी को प्राप्त !आप बिना किसी की बातें सुने बिना ऑनलाइन सब कुछ चेक करके एडमिशन ले सकते हैं इसमें कोई भी दिक्कत आपको नहीं होगी डिग्री कहीं पर भी हमारे देश में मान्य है !पोस्ट पसंद आई हो तो अपना पक्ष जरूर रखें. !! धन्यवाद !!


Frequently Asked Questions

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी है
हां, इग्नू की डिग्री सरकारी नौकरी के लिए मान्य है।
Yes in All India
Yes Its Government University

READ MORE & KNOW MORE

प्रोफ़ेसर कैसे बने (UGC नेट क्या है)

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

पैरामेडिकल कोर्स क्या है (सभी कोर्स जाने )

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)