Hdfc Scholarship 2025 – Hdfc Parivartan Ecs Scholarship Full Detailed Information in Hindi

Hdfc Scholarship

Hdfc Scholarship 2025 जाने क्या है कैसे मिलेगी -स्कॉलरशिप ऐसी स्कीम जो विद्यार्थियों के लिए सबसे अभिन्न अंग है ऐसे विद्यार्थी जो अपने आप को आगे बढ़ाना चाहते हैं और पढ़ने में अच्छे हैं परंतु उनके पास पैसों की कमी है , ऐसे में हमारे देश में कई सारी स्कॉलरशिप स्कीम संचालित की जाती है जिसमें प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर दोनों ओर से स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम बात करेंगे HDFC PARIVARTAN SCHOLARSHIP के बारे में जिसमें आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समझ में आ जाएगा कि कैसे आप इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं


Hdfc Scholarship Kya Hai

What is HDFC Scholarship – लगभग हर बैंक यह बड़ी संस्थान स्कॉलरशिप स्कीम्स या अन्य स्कीम चला कर स्टूडेंट की प्रतिभा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है | जैसे कि आप जानते हैं HDFC BANK बैंक हमारे देश का बड़ा प्राइवेट बैंक है |

उसी को आगे बढ़ाते हुए HDFC ने HDFC Scholarship जिसको आप HDFC परिवर्तन ECS नाम से जानते है  कि स्कॉलरशिप स्कीम जारी की है | जो बच्चे अनाथ हैं ऐसी परिस्थिति में प्रतिभाशाली बच्चे जो गरीब है पढ़ने में अच्छे हैं परंतु पैसे की कमी के कारण वो आगे पढ़ नहीं पाते हैं

और पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं या अन्य बच्चे जो पढ़ने में अच्छे हैं और उनको आगे और पढ़ाई करना है इस मकसद के साथ HDFC ने स्कॉलरशिप स्कीम को जारी किया है


Hdfc Scholarship For UG-PG Students

इस स्कॉलरशिप की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर वर्ग के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है जिसमें पहली कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी

इसमें मुख्यता तीन तरह की स्कॉलरशिप एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च की है
HDFC Scholarship ईसीएस स्कॉलरशिप FOR SCHOOL STUDENTS (मेरिट-कम-नीड बेस्ड)
HDFC Scholarship ईसीएस स्कॉलरशिप FOR UG STUDENTS (मेरिट-कम-नीड बेस्ड)
HDFC Scholarship ईसीएस स्कॉलरशिप FOR PG STUDENTS (मेरिट-कम-नीड बेस्ड)
NOTE – यहां पर मेरिट-कम-नीड बेस्ड का मतलब है कि यहां पर हाईएस्ट % वालों को प्राथमिकता दी जाएगी

Hdfc Scholarship Eligibility

Eligibility For HDFC Scholarship –HDFC ने तीन तरह की स्कॉलरशिप को संचालित करती है तो इनके लिए पात्रता भी अलग अलग है और जिसको आपको पूरा करना है

HDFC Scholarship ईसीएस स्कॉलरशिप FOR SCHOOL STUDENTS (मेरिट-कम-नीड बेस्ड)
आवेदक गवर्नमेंट या प्राइवेट स्कूलों में 1 से बारहवीं तक का छात्र होना चाहिये 
पहली क्लास को छोड़कर 12वीं तक पिछला रिकॉर्ड 55 % होना चाहिये 
परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिये 
गरीब परिवार के छात्रो को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जायेगी
HDFC Scholarship ईसीएस स्कॉलरशिप FOR UG STUDENTS (मेरिट-कम-नीड बेस्ड)
आवेदक भारत में मान्यता प्राप्त कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में किसी भी कोर्स में पढ़ रहा हो 
आवेदक ने पिछली परीक्षा 12th Minimum 55% अंकों के साथ पास की हो।
परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिये 
गरीब परिवार के छात्रो को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जायेगी
HDFC Scholarship ईसीएस स्कॉलरशिप FOR PG STUDENTS (मेरिट-कम-नीड बेस्ड)
आवेदक भारत में मान्यता प्राप्त कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में किसी भी कोर्स में पढ़ रहा हो 
आवेदक ने पिछली Any Subject Graduation Minimum 55% अंकों के साथ पास की हो।
परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिये 

HDFC कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप

How Do i Get HDFC Scholarship – ऊपर बताए गए सारे मापदंडों को पूरा करने के बाद ₹75000 की स्कॉलरशिप  अलग-अलग कोर्सेज के लिए आपकी क्वालिफिकेशन के आधार पर आप लोगों के बीच डिस्ट्रीब्यूट की जाएगी जिसके बारे में हम लोग नीचे देखेंगे |

कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए
पहली से छठवीं कक्षा के लिए – 15,000 रुपए
7वीं से 12वीं कक्षा के लिए – 18,000 रुपए
10th और 12th के बाद डिप्लोमा और ग्रेजुएशन कोर्से के लिए
डिप्लोमा कोर्स के लिए – 20,000 रुपए
सामान्य ग्रेजुएशन कोर्स के लिए – 30,000 रुपए
प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स के लिए – 50,000 रुपए
ग्रेजुएशन कोर्सेज के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्से के लिए
सामान्य पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोफेशनल के लिए – 35,000 रुपए 
प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए – 75,000 रुपए

Note – कई लोगों को सामान्य को और प्रोफेशनल कोर्स में दिक्कत होती है क्योंकि इनको पता नहीं चलता है

सामान्य कोर्स  – BA, BCom, MA, M. Com, आदि विषय आते है

प्रोफेशनल प्रोफेशनल  –  BBA, BTech, BCA, MBBS, MBA, MCA, MTech, आदि विषय आते है


Hdfc Scholarship Apply Online

Process For Online Applying HDFC Scholarship – एचडीएफसी स्कॉलरशिप  की लिंक सभी राज्यों के 12th  क्लास के रिजल्ट आने के पश्चात साइट्स के ऊपर उपलब्ध हो जाती है जिस पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं –

LINK For HDFC Scholarship –Parivartan’s ECS Scholarship    
OR Other Link  – Buddy For Study 
सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें
आप ऑफिसियल साइट को पर पहुंच जाएंगे
कक्षा – के हिसाब से स्कॉलरशिप के लिए चयन करे 
रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक कर उसे भरे 
उसके बाद पूछी गई पर्सनल जानकारी अच्छे से भर ले 
मांगे गये डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे 
फॉर्म चेक करले और सबमिट करदे 
इस प्रकार बहुत आसानी से आवेदन किया का सकता है 

Documents Required For Hdfc Scholarship

पिछले एकेडमिक ईयर की मार्कशीट
आधार कार्ड – बैंक की पासबुक
आय प्रमाण पत्र – निवास प्रमाण पत्र
पारिवारिक/व्यक्तिगत संकट का प्रमाण ( यदि हो तो ) 
फीस स्लिप्स जो आपने इंस्टिट्यूट को पे की हो
एक पासपोर्ट साइज़ फोटो

Selection Process For Hdfc Scholarship

सभी डॉक्यूमेंट को सबमिट करने के बाद डॉक्यूमेंट एचडीएफसी बैंक के द्वारा वेरीफाई किए जाते हैं और और जितने लोग आवेदन करते हैं उनमें से उनको शॉर्टलिस्ट किया जाता है

1: शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय आवश्यकता या व्यक्तिगत/पारिवारिक संकट के आधार पर आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग
2: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के इंटरव्कायू लिया जायेगा जिसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा
3: सेलेक्ट होने पर आपको मोबाइल पर सन्देश आयेगा ,

नोट – आपकी स्कॉलरशिप आना स्टार्ट हो जायेगा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है जिसके बाद आप चाहे तो उस स्कॉलरशिप्स के माध्यम से अपनी फीस का भुगतान कर दें या फिर लैपटॉप परचेज कर सकते हैं हॉस्टल फीस पेमेंट कर सकते हैं परंतु आप उसको स्वयं के खर्चे के लिए उपयोग नहीं कर सकते हैं


HDFC स्कॉलरशिप Contact Details

  • Phone No. – 011-430-92248
  • Email id – hdfcbankecss@buddy4study.com

Frequently Asked Questions

Hdfc Parivartan Ecs Scholarship की अमाउंट कितनी है? 75000
Who is eligibility for HDFC scholarship? Any Student
What is the amount of HDFC scholarship?
75000
HDFC Scholarship Status check After Login ID

READ MORE & KNOW MORE 

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

पैरामेडिकल कोर्स क्या है (सभी कोर्स जाने )

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)