Site icon Career Information Hub

Free में खोले आधार कार्ड सेंटर | Aadhar Card Operator/ Supervisor Exam || Aadhar Card Update Center Kaise Khole Hindi

Free में खोले आधार कार्ड सेंटर

Free में खोले आधार कार्ड सेंटर

Free में खोले आधार कार्ड सेंटर || में अमित सैनी आपका स्वागत है मेरे ब्लॉक Career Information Hub में आप सबको पता है आधार कार्ड बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट है इंडिया के अंदर बिना आधार कार्ड के कुछ भी नहीं होता है चाहे आपका किसी भी डिपार्टमेंट में काम क्यों ना हो बिना आधार कार्ड के उसमें काम हो ही नहीं सकता |  

इसको हम दूसरे नाम आधार सेवा केंद्र के नाम से भी जानते हैं  -लगातार बढ़ रहे यूजर बेस के कारण आधार कार्ड में अपडेशन का कार्य लगातार होता रहता है

ऐसे में आप अपना खुद का Free में खोले आधार कार्ड सेंटर लोगों के जनहित में कार्य कर सकते हैं और अच्छी खासी मोटी कमाई को ही कर सकते हैं How to open Aadhar Card center step by Step Full Process in Hindi.

 


आधार कार्ड सेंटर क्यों खोलें ? आधार सेंटर की कार्य क्या होते हैं


 न्यू Free में आधार कार्ड अपडेट सेंटर कैसे खोले

New Aadhar card Update Center Kaise Khole – अगर आपने आधार कार्ड सेंटर को खोलना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड के हेड क्वार्टर से परमिशन लेनी होती है और यह परमिशन लाइसेंस के नाम से जानी जाती है |  आपको एक लाइसेंस प्राप्त करना होता है मगर दोस्तों यह लाइसेंस आपको इतनी आसानी से प्राप्त नहीं होता है

इसके लिए आपसे UDAI  का एक एग्जाम पास करना होता है | यह सर्टिफिकेट आपको मिल जाने के बाद  आधार कार्ड एवं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन करना होगा.

[su_button url=”https://careerinformationhub.in/aadhar-card-correction/” target=”blank” background=”#db08f3″ color=”#ffffff” size=”8″ radius=”round”]आधार कार्ड करेक्शन क्या है ? और नाम -नंबर-पिता-पति-एड्रेस-जन्म तारीख-जेंडर -कैसे बदलबाये जाने सब कुछ [/su_button]


टेंशन की बात नहीं है दोस्तों- यह सब काम आप कैसे करेंगे इनके बारे में आगे हम जानेंगे


आधार कार्ड सेंटर खोलने की फीस क्या लगती है |

Aadhar Card Center Kholne Ki Fees  – दोस्तों पहले इसमें UDAI के द्वारा भुगतान के नाम पर पैसे लिए जाते थे परंतु अब ऐसा बिल्कुल नहीं है इसमें  Free में खोले आधार कार्ड सेंटर आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इंडियन गवर्नमेंट खुद चाहती है कि जगह-जगह आना सेंटर खोले ताकि लोग बहुत आसानी से अपने आधार कार्ड में अपग्रेडेशन का  कार्य करवा सकें |


अब ली जाएगी आपसे यूडीएआई की तरफ से एक एग्जाम 

दोस्तों फार्म को पूरी तरीके से सबमिट करने के बाद फॉर्म चला जाएगा वहां पर किया जाएगा आप के फॉर्म का वेरिफिकेशन | एक बार वेरिफिकेशन की प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद आपको एक मैसेज के जरिए बता दिया जाएगा कि |  UDAI  की तरफ से आपका फॉर्म प्राप्त कर लिया गया है |


आधार कार्ड ऑपरेटर / सुपरवाइसर एग्जाम क्या है कैसे होता है 

Aadhar Card Operator/ Supervisor Exam Kya Hai or Kaise Hota Hai | दोस्तों आधार कार्ड सुपरवाइजर या फिर ऑपरेटर एग्जाम आधार कार्ड हेड क्वार्टर द्वारा लिया जाने वाला एक एग्जाम है जिसमें आपने अगर 12TH पास कर ली है और कंप्यूटर का आपको ज्ञान है | तो आप UIDAI सर्टिफिकेशन एक्जाम दे सकते हैं | यह एग्जाम ऑनलाइन कंडक्ट करवाया जाता है

UIDAI एग्जाम को पास कर लेने के बाद आप आधार कार्ड इनरोलमेंट सेंटर में जॉब कर सकते हैं जहां पर आप को लोगों के आधार कार्ड अपडेट ,नया आधार कार्ड बनाना ,कराने का कार्य करना होता है | इसके बाद अगर आप चाहते हैं कि आप अपना खुद का सेंटर खोल ले |  तो आप खुद का नया आधार सेंटर भी ओपन कर सकते है |


आधार कार्ड सेंटर में उपयोग किए जाने वाले टूल्स 

Aadhar Card Update Machines & Other Tools –  आपको पता ही होगा कि आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए तरह-तरह की मशीन और अदर इक्विपमेंट की आवश्यकता पड़ती है | इनमें से एक भी अगर आपके पास काम होगा तो आप आधार कार्ड नया बनाने का कार्य या फिर उसको अपडेट  का कार्य नहीं कर सकते हैं

[su_button url=”https://careerinformationhub.in/aadhar-card-correction-limit/” target=”blank” background=”#db08f3″ color=”#ffffff” size=”8″ radius=”round”]आधार कार्ड करेक्शन लिमिट क्या है ? कैसे बढ़ाये [/su_button]


आधार कार्ड सेंटर खोलने के कितना खर्च आयेगा 

What is Minimum Investment for Open Aadhar Center – जैसा कि मैंने दोस्तों आपको ऊपर बता दिया है कि सर्टिफिकेशन यानी लाइसेंस के लिए आपको एक भी रुपए नहीं देना है लेकिन अन्य बॉयोमीट्रिक डिवाइसि‍स जो मैंने ऊपर बताए हैं इनकी कॉस्ट लगभग एक सवा लाख के आसपास की है | 

जो आपको लेने ही होंगे -यह सारे उपकरण या तो आप सीएससी आईडी  के द्वारा भी आप परचेज कर सकते हैं अगर आपके पास है तो सीएससी आईडी नहीं तो कई सारी प्राइवेट कंपनियां जिसमें अरिहंत प्राइवेट लिमिटेड सबसे बड़ी है उनसे आप इन सारे उपकरण को खरीद सकते हैं बिना इसके आप आधार कार्ड सेंटर का कार्य स्टार्ट नहीं कर सकते हैं |


आधार कार्ड सेवा केंद्र के जरिए कितनी कर सकते हैं कमाई

Aadhar Center se Kitna Paise Kama Sakte Hai – आधार कार्ड सेवा / केंद्र या सेंटर के जरिए कमाई आप यूजर के बेस के आधार कार्ड पर कर सकते हैं कि कितने लोग आपके यहां पर काम करवाने के लिए आ रहे हैं | आप लगभग 50 से ₹60  हजार रुपए तक अर्निंग बहुत आसानी से कर सकते हैं | इसके बाद जैसे-जैसे आप काम करते जाएंगे आपकी इनकम बढ़ती जाएगी |


आधार सेंटर के साथ और कौन से काम कर सकते हैं

दोस्तों हर कोई चाहता है कि उसकी कमाई बड़े परंतु आधार कार्ड में अपडेट करवाने की फीस गवर्नमेंट  के द्वारा निश्चित  कर दी है तो इसमें होता यह है कि आप की कमाई आप की अपेक्षा के अनुसार नहीं हो पाती है |  जितना आप कमाना चाहते हैं उतना पैसा आपके पास नहीं आता है तो आप आधार कार्ड  सेंटर के साथ कौन-कौन से काम कर सकते हैं | 

यह कुछ साइड इनकम के उदाहरण है यह आपके आधार कार्ड सेंटर में लोगों की रुचि के आधार पर यह काम आप कर सकते हैं और इससे भी अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं |


आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के चार्जेज क्या है 

Aadhar Card New & Update Charges List – अभी भी हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं जिनको Aadhar Card Update करवाने या फिर what is fees for New Aadhar Card के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ऐसे में कई आधार सेंटर्स उनसे अपने मन के हिसाब से पैसे चार्ज करते हैं |  तो हमारी पोस्ट का मुख्य मकसद यही है कि आपको पता होना चाहिए कि आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए या फिर नया बनवाने के लिए कितनी फीस है ताकि आपके साथ कोई धोखाधड़ी या बेईमानी ना कर सके

सर्विसेज   चार्जेज 
बायोमेट्रिक अपडेट   100 रु 
डेमोग्राफिक अपडेट  50 रु 
आधार कार्ड एनरोलमेंट   फ्री 
आधार कार्ड प्रिंट  30 -50 रु 
PVC कार्ड प्रिंट  50 रु 


आधार कार्ड कांटेक्ट डिटेल्स क्या है 

Aadhar Card Customer care Se Kaise Bat Karen -कई बार ऐसी स्थिति सामने आती है कि आप आधार कार्ड करेक्शन करवाते करवाते थक गए हैं या अन्य कोई समस्या आपके सामने आधार कार्ड से जुड़ी हुई आती है तो ऐसे में आपको लगता है कि आधार कार्ड हेट सेंडर से बात कर ली जाए हेड सेंटर से बात कर ली जाए

इन सबके अलावा दोस्तों आप आधार कार्ड हेड क्वार्टर से फेसबुक , टि्वटर , यूट्यूब , इंस्टाग्राम , लिंकलाइन , के जरिये कांटेक्ट कर सकते हैं


Frequently asked Questions

आधार कार्ड टोल फ्री नंबर क्या है आधार कार्ड टोल फ्री नंबर 1947 है
आधार सेंटर खोलने में कितना खर्च आता है  1.5 से ₹ 2 LAC ₹ तक
आधार सेंटर खोलने की फीस क्या है  फ्री ऑफ़ कास्ट
बायोमैट्रिक अपडेट क्या है हाथो की उंगलिया -आँखों के द्वारा अपडेशन
डेमोग्राफिक अपडेट क्या है नाम, पता, जन्म तिथि जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, रिलेशनशिप स्टेट्स।
क्या ऑनलाइन आधार कार्ड बना सकते हैं  नहीं -ऑनलाइन नहीं बना सकते है
आधार कार्ड बनने में कितना समय लगता है    30  – 90 दिन के अन्दर
 
Exit mobile version