Ews Certificate Kya Hai – Documents ,Eligibility ,Validity Benefits in Hindi

Ews Certificate Kya Hai

Ews Certificate -आप सबको पता है हमारे देश में आरक्षण की पद्धति है और आरक्षण हमारे देश में आजादी के समय से ही चलता आ रहा है क्योंकि आरक्षण आपको पता होगा कि हमारे देश में इसलिए लागू किया गया ताकि जो गरीब है और आर्थिक स्थिति से कमजोर है इसलिए उनको समाज में एक उचित स्थान मिल सके इसलिए आरक्षण की पद्धति स्टार्ट की गई थी |

बेसिकली इसका मकसद था कि गरीबी और अमीरी के अंतर को कम करना आप जानते हैं ST-SC-OBC को आरक्षण दिया जाता है हमारे देश में जो कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकता है |

इसी को ध्यान में रखते हुए  इंडियन गवर्नमेंट ने जनरल केटेगरी वालों के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था की क्योंकि जनरल कैटेगरी में भी गरीब तबका है और वह अपने आप को असहाय महसूस करता है इसलिए आरक्षण की व्यवस्था हमारे देश में जनरल कैटेगरी वालों के भी लिए की गई है- Ews Certificate क्या है और इसका फायदा आप कैसे उठा सकते है हम जानेगे इस पोस्ट के माध्यम से 


Table of Contents

EWS Certificate Kya Hai

EWS का पूरा नाम Economy weaker sections हैं। – जिसको 7 जुलाई 2019 को भारत सरकार ने लागू किया  जिसमें 10% आरक्षण जनरल वालों को देने का फैसला किया गया पिछले कई समय से जनरल केटेगरी वाले के लोग इस चीज को लेकर चिंतित थी कि  उनके साथ भेदभाव किया जाता है हमारे समाज में ST-SC-OBC को आरक्षण दिया जाता है पर उनको क्यों नहीं दिया जाता –

इसी दबाव को कम करने के लिए थोड़ा बहुत ही सही लेकिन 10 %आरक्षण की व्यवस्था जनरल कैटेगरी वालों के लिए भारत सरकार के द्वारा की गई है और यह व्यवस्था ना केवल सेंट्रल लेवल पर बल्कि देश के हर राज्यों के लिए लागू की गई है यानी देश का कोई भी राज्य वहां पर आप ईडब्ल्यूएस का लाभ उठा सकते हैं


EWS Certificate Ke Fayde Kya Hai

 2019 में लागू हुए इस आरक्षण को 5 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग इसके बारे में जानते नहीं हैं क्योंकि EWS जनरल वालों के लिए वरदान साबित हो सकता है और Ews Certificate के द्वारा आप

गवर्नमेंट योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं
एडमिशन में आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं
गवर्नमेंट जॉब्स में आरक्षण का लाभ ले सकते हैं
ध्यान रहे  -अगर आप EWS का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको एक EWS Certificate बनवाना होगा

EWS Certificate Eligibility Kya Hai

सबसे पहले मैं आप जानेंगे कि आप इस सर्टिफिकेट के लिए पात्र हैं या नहीं है  नीचे बताई गई जानकारी को बहुत अच्छे से समझ ले और पढ़ ले –


आवेदक की संपूर्ण आए आठ लाख से कम होनी चाहिए
आवेदक के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए
आवेदक के पास 1000 S/FIT  से ज्यादा का घर नहीं होना चाहिए
आवेदक का नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्र में 200 गज से ज्यादा का घर नहीं होना चाहिए

Documents Required For EWS Certificate

अगर आप EWS Certificate बनवाना चाहते हैं और शासन की योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्न दस्तावेजों को अपने पास पहले रख लेना है क्योंकि एक भी दस्तावेज की कमी होने के चक्कर में आप का फॉर्म निरस्त हो जाएगा और जो आपने फॉर्म भरा होगा जो आपने फीस दी होगी वह फीस non-refundable रहती है

आवेदक का आधार कार्ड
आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदक की पासबुक की फोटो कॉपी
शपथ प्रमाण पत्र जो बकील बनायेगा  
राशन कार्ड या समग्र आईडी
निवास प्रमाण पत्र
परिवार का आय प्रमाण पत्र या आइटीआर फॉर्म 16
ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन या हायर एजुकेशन की मार्कशीट
खुद का घर नहीं हो तो किरायानामा

How To Apply For EWS Certificate

दोस्तों EWS Certificate बनवाने के लिए आपको सबसे पहले आपके लोक सेवा केंद्र विजिट करना होगा हालांकि इसके लिए कई राज्यों में ऑनलाइन व्यवस्था भी की गई है लेकिन मैं आपको कहूँगा कि आप ऑनलाइन आवेदन ना करें ( ना ही राज्यों में ऑनलाइन आवेदन होता है ) तो यहां पर मैं आपको ऑफलाइन आवेदन करने की प्रोसेस ही बताऊंगा –

सबसे पहले लोक सेवा आयोग जाएं और वहां से एक फॉर्म प्राप्त करें
उसके बाद आपको एडवोकेट से शपथ प्रमाण पत्र बनवाना होगा
जो आपकी आए और एक सेल्फ अटेस्टेड शपथ प्रमाण पत्र होगा
फॉर्म में  ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट को अटैच कर देना है
इसके बाद लोक सेवा केंद्र में उस फॉर्म को जमा करा देना है
और स्लिप को संभाल कर अपने पास रखना है

EWS Certificate Kitne Din Me Ban Jata Hai

EWS Certificate बनने का समय 15 से 1 महीने तक का होता है इसलिए अगर आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ने वाली है तो पहले से ही बनवा कर रखें – 

जान रहे ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाते समय कुछ भी गड़बड़ी होने पर आपके  फॉर्म को रिजेक्ट भी किया जा सकता है –  जिसके बाद आपको दोबारा से अपील करनी होगी इस बात का बहुत ध्यान रखें


EWS Certificate Validity Date

यह सबसे इंपोर्टेंट क्वेश्चन है क्योंकि बहुत सारे लोगों को लगता है कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट एक बार बनवा लिया तो लाइफटाइम के लिए चलेगा परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है

  • EWS Certificate की वैलिडिटी 1 साल तक की है
  • और यह साल की 31 मार्च को अनवैलेड हो जाता है

अब इसको आप बहुत ध्यान से समझेंगे क्योंकि बहुत सारे लोग बेवकूफी करते हैं या फिर उनको समझ ही नहीं आता है कि क्या हो रहा है

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप इसको फरवरी में बनवाते हैं या फिर जनवरी में यह हो सकता है आप अक्टूबर या सितंबर में 1 मई यह अनमैरिड हो जाएगा 31 मार्च को हर साल की-इसलिए आप कोशिश करें कि आप इसको 1 अप्रैल को बनवा लें

ताकि नेक्स्ट 31 मार्च जब तक आए तब तक आपके पास 1 साल हो और आप इसका भरपूर लाभ उठा सकें अब मान लीजिए आपने फरवरी में उसको बनवा लिया लेकिन मार्च में वापस आईडी एक्टिवेट हो जाएगा और  और इसके बाद आपको नया वापस से बनवाना पड़ेगा आई होप आप समझ गए होंगे


Frequently Asked Question

How to get EWS certificate? From Lok Sewa Kendra
EWS कितने साल तक मान्य होता है? only One Year
EWS बनाने में कितने दिन लगते हैं?
15 to 1 Month
ईडब्ल्यूएस में पारिवारिक आय क्या है?
8 lac Max
Documents Required For Ews Certificate Read Above Information

KNOW MORE –

UGC नेट क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी