Site icon Career Information Hub

CUET Kya Hai | CUET Full Form, Eligibility ,Admission Process ,University List & Cuet Exam Pattern in Hindi

CUET Kya Hai – CUET दोस्तों हमारे देश में बहुत सारी यूनिवर्सिटी है ! सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी जिनमें डायरेक्ट 12th की परसेंटेज बेस पर एडमिशन किया जाता था ! अब आपको पता ही होगा कि अब स्टूडेंट्स की 95-10%  तक बन जाती है ! ऐसे में कटऑफ बहुत ज्यादा जाता था !  परंतु अब समय बदल चुका है यूजीसी के द्वारा आयोजित  CUET UG (Cuet ug For Under-graduate Student  – PG (Cuet PG For Post-graduate Student) एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होकर (CUET पास करने के बाद क्या ) अपने कैरियर को मनचाही दिशा दे सकते है |

CUET Kya Hai

देश की सभी Central यूनिवर्सिटी में और पार्टिसिपेटिंग State यूनिवर्सिटी और Private यूनिवर्सिटीज को भी CUET से लिंक कर दिया गया है ! आपको बस Cuet Entrance Exam देना है आज आप जानेगे CUET UG क्या है  सारी यूनिवर्सिटीज को सिलेक्ट करके उन में एडमिशन ले सकते हैं !


CUET क्या है

What is Cuet – CUET Full Name – Common university entrance exam ( कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम ) है ! हमारे देश में  54 सेंट्रल और डीम्ड यूनिवर्सिटी है  ! जिसमें आप ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन जो भी कहना चाहते हैं मात्र एक एग्जाम देकर किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं | 

इसका यह मतलब नहीं कि पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटीज डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं होते थे  , होते थे दोस्तों परंतु इनके लिए सेपरेट एग्जाम देना होता था यानी हर यूनिवर्सिटी अपना खुद का एक एग्जाम लेती थी

और ट्वेल्थ की परसेंटेज पर एक मेरिट जारी की जाती थी उसके बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता था ऐसे में दोस्तों सभी स्टूडेंट को मौका नहीं मिल पाता था क्योंकि जो लोग कम परसेंट लाते थे  ऐसे स्टूडेंट तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सोच भी नहीं सकते थे क्योंकि उनकी ट्वेल्थ क्लास में मेरिट मैं नहीं है

ऐसे में CUET Exam – उन स्टूडेंट के लिए वरदान है जो लोग कई बार दुर्भाग्यवश बोर्ड एग्जाम में अच्छी परसेंट नहीं बना पाते थे |  लेकिन देश की बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं बस परसेंट कम होने की वजह से वह एडमिशन नहीं ले पाते थे | 

ऐसे में CUET Exam के लिए आवेदन कर आप एक बार में देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी जिसमें आपको एडमिशन लेना है  , सेलेक्ट कर सकते हैं  ,बस मिनिमम परसेंटेज क्राइटेरिया होना चाहिए जिसके बारे में आगे बात करेंगे |


क्या केवल सेंट्रल यूनिवर्सिटी ही इसमें लिंक्ड है

Kya Kewal Central University CUET se Link Hai – दोस्तों इसमें स्टेट की यूनिवर्सिटीज को भी लिंक किया गया है और कई सारी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज CUET EXAM एग्जाम के जरिए लिंक की गई है

इसके साथ ही देश की जिन यूनिवर्सिटीज को CUET के जरिए अपने कॉलेजों में एडमिशन करवाने हैं वह भी इस से लिंक हो सकती है ! देश की 50 से ज्यादा प्राइवेट यूनिवर्सिटीज और स्टेट यूनिवर्सिटी CUET एग्जाम के जरिए लिंक हो चुकी है

Note –  देश की जिस भी यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन लेना चाहते हैं पहले आपको पता कर लेना है कि वह यूनिवर्सिटी कहीं CUET के जरिए लिंक तो नहीं हो चुकी नहीं तो आप नार्मल एडमिशन के लिए बैठे रहे हो और बाद में आपको पता चले कि आपको CUET का एग्जाम देना था


कोनसी एजेंसी लेती है CUET एक्जाम

Cuet Exam Conducted By – दोस्तों CUET का एग्जाम हमारे देश की जानी मानी एजेंसी NTA Full Form ( National Testing Agency) कंडक्ट करवाती है ! NTA हमारे देश के बड़े बड़े एग्जाम लेती है , NTA की स्थापना – नबंबर 2017 में हुई थी |

CUET एग्जाम के लिये देश के हर राज्य में इसके लिए 490 सेंटर बनाए गए हैं जिसमे 260 सिटी शामिल है और 9 CITY देश के बाहर की -CUET एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से लिया जाता है |

[su_button url=”https://careerinformationhub.in/jee-full-form-what-is-jee-main-in-hindi/” target=”blank” background=”#db08f3″ color=”#ffffff” size=”8″ radius=”round”]जाने जेईई मैन्स के बारे में | एक पोस्ट सम्पूर्ण जानकारी [/su_button]


CUET एग्जाम की एलिजिबिलिटीज क्या-क्या है 

What is the CUET eligibility criteria For UG & PG – Cuet  एग्जाम हमारे देश में ना केवल ग्रेजुएशन बल्कि पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए भी लिया जाता है इसलिए यहां पर हम ग्रेजुएशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की भी एलिजिबिलिटी की बात करेंगे |

CUET एलिजिबिलिटी फॉर ग्रेजुएशन
विद्यार्थी भारत में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास / अपेरिंग होना चाहिए
विद्यार्थी की जनरल GEN. और OBC  से 50 %  होना चाहिए
विद्यार्थी की 12 वीं में ST , SC और PH से 45 %  होना चाहिए
CUET एग्जाम के लिये आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
CUET एलिजिबिलिटी फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन
विद्यार्थी भारत में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पास / अपेरिंग होना चाहिए
विद्यार्थी की जनरल GEN. और OBC  से 50 %  होना चाहिए
विद्यार्थी की ग्रेजुएशन में ST , SC और PH से 45 %  होना चाहिए 
CUET एग्जाम के लिये आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

CUET एग्जाम पैटर्न कैसा है / CUET एग्जाम सिलेबस 

CUET Exam Pattern & Syllabus for Ug In Hindi –  CUET – एग्जाम पैटर्न को आप को बहुत ध्यान से समझ लेना है ताकि आप किसी भी प्रकार की गलती आपके एप्लीकेशन फॉर्म में ना कर दें ! 

→ इसमें आपको 4 सेक्शन देखने को मिलेंगे जो कुछ इस तरह होंगे 3 सेक्शन में 50 क्वेश्चन आपको देखने को मिलेंगे जिसमें आप को हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा !  जिसमें 40 क्वेश्चन आप को हल करने होंगे


ये पहले जाने

यूनिवर्सिटी डिमांड बोले तो – आपको लैंग्वेज /  Domain-specific सब्जेक्ट यह  / जनरल टेस्ट – इन सभी को जॉइन करना अनिवार्य नहीं है-आपको पहले नोटिफिकेशन पढ़ना है कि आपकी यूनिवर्सिटी जिसमें आप अप्लाई कर रहे हैं वह इन तीनों में से किस की डिमांड कर रही है


Example

सेक्शन IA  की 13 भाषाएं कुछ इस प्रकार होंगी सेक्शन IB  – 20 भाषाएं हैं
  1. तमिल
  2. तेलुगु
  3. कन्नड़
  4. मलयालम
  5. मराठी
  6. गुजराती
  7. उड़िया
  8. बंगाली
  9. असमिया
  10. पंजाबी
  11. अंग्रेजी
  12. हिंदी
  13. उर्दू
  1. मैथिली
  2. जापानी
  3. फ्रेंच
  4. स्पेनिश
  5. जर्मन
  6. नेपाली
  7. पर्शियन
  8. इटालियन
  9. अरेबिक
  10. सिंधी
  11. संस्कृत
  12. कश्मीरी
  13. कोकनी
  14. बोडो
  15. डोगरी
  16. मणिपुरी
  17. संथली
  18. तिब्बतन
  19. रसियन
  20. चाइनीज
ध्यान रहे – सेक्शन IA और सेक्शन IB मे कुल 50 क्वेश्चन होते हैं और इन 50 क्वेश्चन को हल करने के लिए आपको 45 मिनट का टाइम दिया जाता है, साथ ही 50 क्वेश्चन में से आपको कम से कम 40 क्वेश्चन अवश्य हल करने होते हैं
  • विद्यार्थी कृपया ध्यान दें  सेक्शन IA तथा सेक्शन IB में से अधिक से अधिक 3 लैंग्वेज का सिलेक्शन कर सकते हैं
सेक्शन II – 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय – सिलेबस क्लिक -HERE सेक्शन III – जेनरल टेस्ट ( जो सबके लिए सेम है )
  • अकाउंटेंसी/ बुक कीपिंग |
  • जीव विज्ञान/ बायोलॉजिकल स्टडीज/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिसट्री
  • बिजनेस स्टडीज | इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स
  • फाइन आर्ट्स/ विजुअल आर्ट्स/ कमर्शियल आर्ट्स 
  • नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रेक्टिसेज ऑफ इंडिया
  • कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेज
  • राजनीति विज्ञान | कृषि | पर्यावरण विज्ञान
  • फिजिकल एजुकेशन/ एनसीसी/ योगा
  • इतिहास | होम साइंस | समाजशास्त्र
  • मास मीडिया/ मास कम्युनिकेशन
  • रसायन शास्त्र | गणित | भौतिकी
  • मनोविज्ञान |परफॉर्मिंग आर्ट्स 
  • एंट्रप्रेन्योर्शिप | संस्कृत 
  • भूगोल/ जियोलॉजी
  • लीगल स्टडीज
  • टीचिंग एप्टीट्यूड
  • मानव विज्ञान 
  • सामान्य ज्ञान |
  • समसामयिक घटनाएं |
  • क्वांटिटेटिव रीजनिंग |
  • लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग |
  • सामान्य मानसिक योग्यता |
  • संख्यात्मक योग्यता |
  • ध्यान रहे – सेक्शन II मे कुल 50 क्वेश्चन होते हैं  -क्वेश्चन को हल करने के लिए आपको 45 मिनट का टाइम साथ ही 50 क्वेश्चन में से आपको कम से कम 40 क्वेश्चन अवश्य हल करने होते हैं
  • ध्यान रहे – सेक्शन III  –कुल 75 क्वेश्चन होते हैं  – समय 60 मिनट का – 75 क्वेश्चन में से 60 क्वेश्चन अवश्य हल करने होते हैं
  • विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की डिमांड के अनुसार अधिकतम 6 डोमेन स्पेसशिप  सब्जेक्ट का चयन कर सकता है
  • जनरल टेस्ट लिया भी जा सकता है और नहीं भी लिया जा सकता है – यह यूनिवर्सिटी की डिमांड के ऊपर निर्भर करता है

सी.यु.ई.टी फॉर्म कबसे भरे जाते है 

Expected Dates Of CUET in Year – दोस्तों पूरी इंफॉर्मेशन को समझने के बाद अब आप यह जानना चाहते हैं कि CUET के लिए आप आवेदन कब से कर सकते हैं आपको तारीखों को ध्यान रखना है


सी.यु.ई.टी फॉर्म फीस इन हिंदी 

CUET Application Form Fee –  CUET में सब्जेक्ट 4 सब्जेक्ट 5 के लिए सेम फीस है- यानी आप अपने आवेदन फॉर्म में  मिनिमम 4 सब्जेक्ट और मैक्सिमम 5 सब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं

CATEGORY

APPLICATION FEES

General

Rs. 650

SC/ ST/PwD

Rs. 550

OBC/ EWS

Rs. 600


सी.यु.ई.टी टर्म्स –

What is  CUET Language Test – CUET लैंग्वेज टेस्ट एक ऐसा टेस्ट है  जिसमें यूनिवर्सिटी आपकी भाषा जो आप को आती है उसमें आपकी कितनी पकड़ है और जो आप एडिशनल लैंग्वेज सीखना चाहते हैं  यूनिवर्सिटी से उसका चयन आपको करना होता है |  इसको यूनिवर्सिटी ने इसलिए लागू किया ताकि भाषाई ज्ञान आपको होना अति आवश्यक है

लैंग्वेज ||  मैं कुछ विदेशी लैंग्वेज  दी गई है जिनको आप चयन कर सकते हैं इसलिए ताकि आप अगर  इन देशों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए आसानी होगी ( ऐसा मेरा मानना है )


CUET  डोमेन विशिष्ट विषय क्या है ? – यह क्यों बनाया गया यह इसलिए बनाया गया अगर आप अपनी ग्रेजुएशन मैं  अलग-अलग विषय को लेना चाहते हैं ! तो यहां आपको 27 डोमेन सब्जेक्ट दिए गए  हैं जिसमें से आप अधिकतम 6 विषयों तक का चयन कर सकते हैं !  आपके विश्वविद्यालय और कार्यक्रमों के अनुसार, तदनुसार विषयों का चयन करें


CUET  डोमेन विशिष्ट विषय के लिए कैसे पढ़ें – दोस्तों इसके लिए आपको आपके सब्जेक्ट से संबंधित बुक्स को पढ़ना होगा जो भी ( CUET -SUBJECT WISE SYLLABUS ) आप सब्जेक्ट लिए होंगे ट्वेल्थ क्लास में ! एडीशनल सब्जेक्ट जिस सब्जेक्ट का आपको ज्ञान है और आप उनको सेलेक्ट करते हैं तो उस सब्जेक्ट से संबंधित विषयों को आप को पढ़ना होगा

[su_button url=”https://careerinformationhub.in/%e0%a4%87%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%8f%e0%a4%a1%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87/” target=”blank” background=”#db08f3″ color=”#ffffff” size=”8″ radius=”round”]इग्नू क्या है || Ignou एडमिशन , पढाई , कोर्स जाने सब कुछ [/su_button]


How To Prepare For CUET General Testदोस्तों CUET जनरल टेस्ट के लिए पढ़ना बहुत आसान है – अब आप कहेंगे कि क्या मजाक है इतना आसान है क्या मतलब हर कुछ ही बता रहा है – दोस्तों मैं सच कह रहा हूं | आपको टॉपिक पहले से बता दिए गए हैं |


CUET Keys Point –


सी.यु.ई.टी आवेदन से सिलेक्शन तक प्रोसेस 

CUET Admission Procedure From Apply Form to Admission in University- दोस्तों इस सेक्शन में मैं आपको प्वाइंट बाय प्वाइंट सारी प्रोसेस को बताऊंगा कि कैसे आप कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करेंगे

सबसे पहले आप CUET फॉर्म CUET की ऑफिशियल साइट पर जाकर अप्लाई करेंगे
अप्लाई  करते वक्त सब्जेक्ट का चयन कैसे करना है यह सारी प्रोसेस आपको ऊपर बताई जा चुकी है
अब चुने गए सब्जेक्ट के आधार पर सुबह और शाम की शिफ्ट में आपके एग्जाम लिए जाएंगे
एग्जाम के एक से डेढ़ महीने बाद आपके एग्जाम का रिजल्ट आ जाएगा
जिसमें आपकी सब्जेक्ट वाइज मार्क्स और टोटल परसेंटेज दिखाई जाएगी
अब आपको सारे दस्तावेजों को समेटकर यूनिवर्सिटी काउंसलिंग का वेट करना है
काउंसलिंग की जानकारी आपके चुने गई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल साइट पर दिखाई जाएगी
ऐसे ही जितनी भी यूनिवर्सिटी का चयन आपके द्वारा किया गया होगा  उन सब की  काउंसलिंग के लिए आपको अप्लाई करना है
इसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी
अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में है तो आपको साइड से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर  यूनिवर्सिटी जाना होगा
ऐसे ही दोस्तों  दो से तीन राउंड तक की काउंसलिंग यूनिवर्सिटी  /कॉलेज द्वारा करवाई जा सकती है
अगर आपका नाम फर्स्ट राउंड में नहीं है तो सेकंड राउंड और थर्ड राउंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं
यूनिवर्सिटी में जाने के बाद आपके सारे डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा
सब कुछ सही होने के बाद आप को  यूनिवर्सिटी / कॉलेज में एडमिशन दे दिया जाएगा

सी.यु.ई.टी फॉर्म भरने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट लिस्ट 

Required Documents For Fill Cuet Application Form –यहां पर मैं आपको ना केवल CUET के लिए आवश्यक दस्तावेज बताऊंगा बल्कि कॉलेज में कौन कौन से दस्तावेज आपके लिए जरूरी होंगे वह सारी जानकारी आपको दूंगा

10TH की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
आधार कार्ड –
जाति प्रमाण पत्र – ST-SC-OBC
EWS प्रमाण पत्र – केवल GENERAL
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
ट्रांसफर सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज फोटो

हमारे देश में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कौन-कौन सी हैं

What are Central Universities in India –

S.No. University State/Union Territory (Location) Year of Establishment
1 Aligarh Muslim University Uttar Pradesh (Aligarh) 1920
2 Assam University Assam (Silchar) 1994
3 Babasaheb Bhimrao Ambedkar University Uttar Pradesh (Lucknow) 1996
4 Banaras Hindu University Uttar Pradesh (Varanasi) 1916
5 Central Agricultural University Manipur (Imphal) 1993
6 Central University of Gujarat Gujarat (Gandhinagar) 2009
7 Central University of Haryana Haryana (Mahendragarh) 2009
8 Central University of Himachal Pradesh Himachal Pradesh 2009
9 Central University of Jammu Jammu & Kashmir (Jammu) 2011
10 Central University of Jharkhand Jharkhand (Ranchi) 2009
11 Central University of Karnataka Karnataka (Gulbarga) 2009
12 Central University of Kashmir Jammu & Kashmir (Srinagar) 2009
13 Central University of Kerala Kerala (Kasaragod) 2009
14 Central University of Orissa Odisha (Koraput) 2009
15 Central University of Punjab Punjab (Bhatinda) 2009
16 Central University of Rajasthan Rajasthan (Ajmer) 2009
17 Central University of South Bihar Bihar (Gaya) 2009
18 Central University of Tamil Nadu Tamil Nadu (Tiruvarur) 2009
19 Dr. Hari Singh Gour University Madhya Pradesh (Sagar) 1946
20 Dr. Rajendra Prasad Central Agriculture University Bihar (Pusa, Samastipur) 1905
21 English and Foreign Languages University Telangana (Hyderabad) 1958
22 Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Chhattisgarh (Bilaspur) 1983
23 Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University Uttarakhand (Srinagar) 1973
24 Indian Maritime University Tamil Nadu (Chennai) 2008
25 Indira Gandhi National Open University Delhi (New Delhi) 1985
26 Indira Gandhi National Tribal University Madhya Pradesh (Amarkantak) 2007
27 Jamia Millia Islamia Delhi (New Delhi) 1920
28 Jawaharlal Nehru University Delhi (New Delhi) 1969
29 Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya Maharashtra (Wardha) 1997
30 Mahatma Gandhi Central University Bihar (Motihari) 2016
31 Manipur University Manipur (Imphal) 1985
32 Maulana Azad National Urdu University Telangana (Hyderabad) 1998
33 Mizoram University Mizoram (Aizawl) 2000
34 Nagaland University Nagaland (Lumami) 1994
35 Nalanda University Bihar (Rajgir, Nalanda) 2010
36 National Sports University Manipur (Imphal) 2018
37 North Eastern Hill University Meghalaya (Shillong) 1973
38 Pondicherry University Puducherry (Pondicherry) 1985
39 Rajiv Gandhi National Aviation University Uttar Pradesh (Raebareily) 2013
40 Rajiv Gandhi University Arunachal Pradesh (Itanagar) 1985
41 Rani Lakshmi Bai Central Agricultural University Uttar Pradesh (Jhansi) 2014
42 Sikkim University Sikkim (Gangtok) 2007
43 South Asian University Delhi (New Delhi) 2010
44 Tezpur University Assam (Tezpur) 1994
45 Tripura University Tripura (Agartala) 1987
46 University of Allahabad Uttar Pradesh (Allahabad) 1887
47 University of Delhi Delhi (New Delhi) 1922
48 University of Hyderabad Telangana (Hyderabad) 1974
49 Visva Bharati University West Bengal (Shantiniketan) 1921
50 Central University of Andhra Pradesh Andhra Pradesh 2018
51 Central Tribal University of Andhra Pradesh Andhra Pradesh 2019
52 The National Sanskrit University Tirupati 1956
53 The Central Sanskrit University New Delhi 1970
54 Shri Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University New Delhi 1962

सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम टेस्ट से – प्राइवेट यूनिवर्सिटीज , स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी , डीम्ड यूनिवर्सिटी , और सेंट्रल यूनिवर्सिटी लिंक हैपूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें


CONCLUSION

आज की हमारी जानकारी थी  CUET Full Form & What is CUET संक्षेप में जानकारी इन हिंदी |   इस ब्लॉग पोस्ट में CUET –  की परिभाषा के साथ साथ,   एडमिशन प्रोसेस , एग्जाम पैटर्न ,  डॉक्यूमेंट , और कई सारी की पॉइंट आप को बताए हैं जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से- CUET एग्जाम को समझ सकते हैं


CUET OFFCIAL CONTACT DETAIL’S

CUET Email Cuet-ug@nta.ac.in
Contact No 011-40759000

FREQUENTLY ASK QUESTION

CUET Full Form क्या है Common University Entrance Test
Jawaharlal Nehru University
Which is the biggest Central University in India? Hyderabad Central University
देश में कितनी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है 54 ,Including Deemed University
Is Domain Subject Necessary For Cuet Offcourse ,यूनिवर्सिटी डिमांड के अनुसार
CUET के स्कोर की कितने सालों तक की वैधता (validity) है  केवल एल साल , जिस ईयर आपको एडमिशन लेना है
ये भी जाने

Jee मेंस क्या है जाने -इंजीनियरिंग का दरवाजा

jee एडवांस्ड क्या है जाने 

गेट एग्जाम क्या है – एक पोस्ट समस्त जानकारी

Exit mobile version