Ctet kya hai 2025 – Ctet Exam Pattern, Syllabus ,Qualification,Certificate Validity in Hindi

Ctet Kya Hai 

Ctet kya hai 2025 – CTET सेंट्रल गवर्नमेंट का ऐसा एलिजिबिलिटी टेस्ट जिसको लेकर हर राज्य के स्टूडेंट सचेत रहते हैं और इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं |आप शिक्षक के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं तो आपको सीटेट एग्जाम पास करना होगा यह एग्जाम आपको सेंट्रल लेवल पर टीचर बनने के लिए सीधा प्राथमिकता देता है और कई राज्यों में सीटेट के बेस पर डायरेक्ट अतिथि शिक्षक के तौर पर भर्तियां की जाती है

आज हम जानेंगे दोस्तों CTET क्या है , Ctet Syllabus , Eligibility, Qualification, Ctet New Exam Pttern और भी बहुत कुछ विस्तार से तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और हमारा यह कहना है कि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कोई भी डाउट नहीं रह जाएगा चलिए शुरुआत करते आज की पोस्ट की


CTET Kya Hai

यह एक नेशनल लेवल का एग्जाम है – Ctet Full Form- सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यह सीटेट का पूरा नाम है -Ctet kya hai  -एक ऐसा एग्जाम जोकि सेंट्रल लेवल पर कंडक्ट करवाया जाता है जिसका एग्जाम CBSE-CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION  के द्वारा लिया जाता है और There is No Negative Marking in CTET EXAM

CTET Exam Pass Karne Ke Fayde

CTET Exam पास करने के बाद आप क्लास 1 To 5 प्राइमरी लेवल & क्लास 1 To 8  मिडिल लेवल तक सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट की स्कूलों में पढ़ाने के लिए  एलिजिबल हो जाते हैं |

Ctet Exam Kiske liye Compulsory Hai ऐसे विधार्थी जो ऑल इंडिया गवर्नमेंट टीचर बनने का सपना देखते हैं जैसे सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट  के स्कूलों में  पढ़ाना चाहते हैं तो आप को सीटेट एग्जाम पास करना अनिवार्य है अन्यथा आप इन स्कूलों में नहीं पढ़ा पाएंगे

सीटेट के अलावा और भी स्टेट गवर्नमेंट के एग्जाम कंडक्ट करवाए जाते हैं जैसे –आपने सुना होगा यूपी में लिया जाता है UP.TET – मध्यप्रदेश में MP.TET में लिया जाता है राजस्थान में REET …. यह सभी एग्जाम है जिनको पास करने के बाद आप इन राज्यों में टीचर की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं


Ctet Qualification In Hindi

Ctet Qualification -सीटेट के लिए क्वालिफिकेशन कि हम बात करें दोस्तों तो आपको ध्यान रखना होगा यहां पर पेपर सिस्टम चलता है-यहां पर ( What is Paper 1 & Paper 2 in Ctet ) दो चरणों में आपसे पेपर लिए जाते हैं-इसी के आधार पर पूरी की पूरी क्वालीफिकेशंस को बांटा गया है जिसको हम बहुत ही ध्यान से समझेंगे

CTET PAPER 1 Qualification – कक्षा 1 से 5 तक (Primary Level)
12th में 50% अंक प्राप्त किए हों और D.ED का दो वर्षीय डिप्लोमा किया हो या उसके आखिरी साल में हों।
12th में 50% अंक प्राप्त किये हों और 4 वर्षीय B.El.Ed के आखिरी वर्ष में अध्यनरत हों या कर चुके हों
12th में 50% अंक प्राप्त  हों और 2 वर्षीय शिक्षा का डिप्लोमा (special education) कर रहे हों या कर चुके हों
Graduate हों और 2 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा का डिप्लोमा किआ हो या डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में अध्यनरत हों
 CTET PAPER 2 Qualification –  6  कक्षा 8 से तक (Middle  Level)
Graduate हों और 2 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा का डिप्लोमा कर रहे हों या कर चुके हों
Graduate में 50% अंक प्राप्त हों & 1 वर्षीय B.Ed  कर चुके हों या कर रहे हों
Graduate में 45% अंक प्राप्त हों और 1 वर्षीय B.Ed कर रहे हों या कर चुके हों
12th में 50% अंक प्राप्त किये हों और 4 वर्षीय B.El.Ed डिप्लोमा कर चुके हों या अंतिम वर्ष में अध्यनरत हों
12th में 50% अंक प्राप्त हों और B.A/ B.Sc.Ed या B.A Ed/ B.Sc.Ed कर चुके हों या अंतिम वर्ष में अध्यनरत हों

Ctet Exam Pattern In Hindi

Ctet Exam Pattern -सीटेट का एग्जाम पैटर्न प्राइमरी क्लास के लिए अलग और मिडिल क्लास के लिए अलग होता है जो कुछ इस प्रकार होगा
Topic Paper 1 (Primary Level) Paper 2 (Elementary Level)
Purpose For teaching Classes I to V For teaching Classes VI to VIII
Duration 2.5 hours 2.5 hours
Total Questions 150 150
Total Marks 150 150
Subjects Covered Child Development & Pedagogy, Language I, Language II, Mathematics, Environmental Studies Child Development & Pedagogy, Language I, Language II, Mathematics & Science (for Math/Science teachers) or Social Studies/Social Science (for Social Studies/Social Science teachers)
Question Type Multiple Choice Questions (MCQs) Multiple Choice Questions (MCQs)
Qualifying Marks 60% (General), 55% (OBC/SC/ST) 60% (General), 55% (OBC/SC/ST)

SUBJECT BISE DATA

Paper 1

  1. Child Development and Pedagogy: 30 questions
  2. Language I (compulsory): 30 questions
  3. Language II (compulsory): 30 questions
  4. Mathematics: 30 questions
  5. Environmental Studies: 30 questions

Paper 2

  1. Child Development and Pedagogy: 30 questions
  2. Language I (compulsory): 30 questions
  3. Language II (compulsory): 30 questions
  4. Mathematics and Science: 60 questions (for Mathematics and Science teachers)
  5. Social Studies/Social Science: 60 questions (for Social Studies/Social Science teachers)

Ctet Exam Syllabus In Hindi

Ctet syllabus – सीटेट एग्जाम में पूछे जाने वाले टॉपिक्स को आप अच्छे से समझ लीजिए इसके साथ DOWNLOAD – CTET syllabus PDF और पीडीएफ को भी आप टॉपिक वाइज डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आपको एक एक टॉपिक के बारे में बताया गया कि क्या आप से पूछा जाएगा

CTET Paper 1 Syllabus (Primary Level: Classes I to V)

  1. Child Development and Pedagogy (30 questions)
    • Child Development (Primary School Child)
    • Concept of Inclusive Education and Understanding Children with Special Needs
    • Learning and Pedagogy
  2. Language I (30 questions)
    • Language Comprehension
    • Pedagogy of Language Development
  3. Language II (30 questions)
    • Comprehension
    • Pedagogy of Language Development
  4. Mathematics (30 questions)
    • Content (Geometry, Shapes & Spatial Understanding, Solids around Us, Numbers, Addition and Subtraction, Multiplication, Division, Measurement, Weight, Time, Volume, Data Handling, Patterns, Money)
    • Pedagogical Issues
  5. Environmental Studies (30 questions)
    • Content (Family and Friends, Food, Shelter, Water, Travel, Things We Make and Do)
    • Pedagogical Issues

CTET Paper 2 Syllabus (Elementary Level: Classes VI to VIII)

  1. Child Development and Pedagogy (30 questions)
    • Child Development (Elementary School Child)
    • Concept of Inclusive Education and Understanding Children with Special Needs
    • Learning and Pedagogy
  2. Language I (30 questions)
    • Language Comprehension
    • Pedagogy of Language Development
  3. Language II (30 questions)
    • Comprehension
    • Pedagogy of Language Development
  4. Mathematics and Science (60 questions)
    • Mathematics: Content (Number System, Algebra, Geometry, Mensuration, Data Handling), Pedagogical Issues
    • Science: Content (Food, Materials, The World of the Living, Moving Things People and Ideas, How Things Work, Natural Phenomena, Natural Resources), Pedagogical Issues
  5. Social Studies/Social Science (60 questions)
    • Content (History, Geography, Social and Political Life)
    • Pedagogical Issues

CTET Age Limit In Hindi

CTET Age Limit For Male & Female- दोस्तों अगर आप सीटेट एग्जाम देना चाहते हैं तो आप की मिनिमम एज 18 साल होनी चाहिए मैक्सिमम आप कितना भी हो चलेगा लेकिन मिनिमम 18 साल होना चाहिए


Ctet Certificate Validity In Hindi

CTET certificate – दोस्तों अगर हम सर्टिफिकेट की वैलिडेशन की बात करें तो पहले सर्टिफिकेट 3 साल के लिए फिर 7 साल के लिए VALID हुआ करता था परंतु अब नए नियमों के अनुसार सीटेट के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफटाइम कर दिया गया है-इसका मतलब है कि आप एक बार सीटेट पास कीजिए और आप उस सर्टिफिकेट का उपयोग लाइफटाइम कर सकते हैं


Ctet Exam Attempt Limit

CTET Exam Limit -CTET एग्जाम के लिए कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है  | सीटेट एग्जाम केवल पास हो जाने से ही आप CTET सर्टिफिकेट का उपयोग कर पाते हैं परंतु किसी स्पेशल केस में कई बार ऐसा होता है कि

सीटेट का जो परसेंटाइल होता है वह कम रह जाता है और कहीं पर परसेंटाइल ज्यादा डिमांड कर ली जाती है इस स्थिति में लोग इसको दोबारा करते हैं और दोबारा हाईएस्ट परसेंटेज बनाने की कोशिश करते हैं ताकि  मेरिट लिस्ट में आया जा सके


Career After CTET

After ctet qualified what to do -दोस्तों बहुत सारे स्टूडेंट मुझसे पूछते हैं सर नवोदय विद्यालय टीचर कैसे बने, यह सेंट्रल गवर्नमेंट टीचर कैसे बने, रीजनल स्कूल में टीचर कैसे बने , DSSSB टीचर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या है –सीटेट करने के बाद आप सेंट्रल गवर्नमेंट और कई  स्टेट गवर्नमेंट स्कूलों में पढ़ाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं – सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत आने वाली स्कूल के नाम

  • केंद्रीय विद्यालय -Central Government School 
  • नवोदय विद्यालय – Navoday Vidhyalaya
  • डीएसएसबी – DSSSB 
  • आर.आई.ई – RIE SCHOOL
  • आल इंडिया स्टेट

Ctet Exam Passing Marks/ Cuttoff

Ctet Cutoff  -यहां पर दोस्तों सीटेट के लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स या कट ऑफ बताए जा रहे हैं आपको इतने अंक लाने ही हैं

Category Minimum Qualifying Marks Qualifying Percentage
General 90 out of 150 60%
OBC/SC/ST 82.5 out of 150 55%

CTET  Online Form Kaise Bhare

सबसे पहले सीटेट की ऑफिशियल साइट पर जाएंगे
अब यहां पर रजिस्टर For सीटेट दिखाई देगा
आपको रजिस्टर Now पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको पर्सनल डिटेल्स FILL करके रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेना है
रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल पर आ जाएगा और पासवर्ड आपने बनाया होगा
अब सीटेट अकाउंट को लॉगिन कर लेना है
यहां पर आपसे आपकी क्वालिफिकेशन डिटेल पूंछी जायेगी
ट्वेल्थ क्लास कंप्लीट है तो 12th के साथ d.Ed डिटेल्स पूछी जाएगी
अगर आपने ग्रेजुएशन की है तो B.Ed ya d.Ed की डिटेल साथ में पूछ लेगी
इसके बाद फोटो और साइन आपको अपलोड करने होंगे
अब फॉर्म सबमिट कर देना है और ईमेल पर एक ओटीपी आएगा डालना है
अब सीटेट की एप्लीकेशन फीस आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी
इसके बाद स्लिप को प्रिंट करके अपने पास रख लेना है

CTET Application Form Fees 

CTET Exam Fee For Male & Female – यहां पर सीटेट की एप्लीकेशन फीस की बात करेंगे कि आपको कितना चार्ज करना होगा कैटेगरी वाइज

जाती  CTET Paper 1 या  II  Both Paper – I & II 
General / OBC (NCL) Rs. 1000 Rs. 1200
SC / ST / Differently Abled Person Rs. 500 Rs. 600

Ctet Preparation Kaise Kare

How To Prepare For CTET Exam – दोस्तों यहां पर  में जिन लोगों ने टॉप किया है उन लोगों की राय के हिसाब से कुछ पॉइंट बनाए जा रहे हैं –  ध्यान से आप समझ लेगा

सबसे पहले आपको सीटेट का सिलेबस डाउनलोड करना है जिसकी लिंक ऊपर मैंने दे दी है

उसके बाद आपको एक से लेकर आठवीं तक की एनसीईआरटी की बुक्स का इंतजाम करना है

आपको समय के अनुसार 4 से 5 घंटे आपके CTET Syllabus को देना है

एनसीईआरटी की बुक्स से आपको कांसेप्ट क्लियर करते हुए चलना है

आप चाहे तो एनसीईआरटी की बुक्स को 4 पाटों में डिवाइड कर सकते हैं और अपने समय के अनुसार उनको पढ़ सकते हैं

एनसीईआरटी की बुक से हिंदी ,अंग्रेजी मैथ ,बाल विकास , पर्यावरण जैसे सब्जेक्ट 100% परसेंट क्लियर हो जाएंगे

ध्यान रहे सीटेट की तैयारी करते वक्त ऑनलाइन टेस्ट भी देते रहे अन्यथा आप तैयारी तो कर लेंगे पर एग्जाम में टाइम मैनेजमेंट नहीं कर पाएंगे


बिना पढ़े सीटेट पास हो सकता है क्या 

बिना पढ़े तो दोस्तों कुछ भी नहीं होता है पढ़ना तो थोड़ा बहुत आपको पड़ेगा ही चाहे समझ कर पढ़ो चाहे रठ के पढ़ो

यहां पर कुछ पॉइंट आपको बता रहा हूं कि अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है पढ़ने के लिए तो आप सीटेट एग्जाम पास कैसे कर सकते हैं

सबसे पहले आपको दोस्तों सिलेबस को डाउनलोड करना है और उसको अच्छे से समझ लेना

उसके बाद आपको सीटेट एग्जाम के लिए किसी भी वेबसाइट से सब्सक्रिप्शन ले लेना है

और उसमें प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर होंगी वह आपको हल करने हैं

और आपको ऐसे दिन में कम से कम सीटेट के 3 से 4 टेस्ट देने हैं

शुरू में हो सकता है आपका मन ना लगे लेकिन आपको जो टेस्ट आप दे चुके हैं वह टेस्ट दोबारा देने हैं शुरू के के टेस्ट ताकि आपसे प्रश्न बनने

ऐसे ही दोस्तों आपको 2 महीने तक करना है सारे टेस्ट को क्लियर कर लेना है

जब आप एग्जाम हॉल में जाएंगे और पेपर देंगे तो आप पाएंगे कि जो प्रश्न आप पढ़के आए हैं ; 70% प्रश्न वही के वही आते हैं

सीटेट में 70% क्वेश्चन को हल करने का मतलब है कि आपने सीटेट एग्जाम को पास कर लिया है🥰


Frequently Asked Questions

What is CTET full form Central Teacher Eligibility Test
NCERT BOOKS 1 TO 8TH
Minimum 85-TO-90 Marks
No-Limit
सीटेट की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं? Unlimited
सीटेट कितने साल का कोर्स होता है? Life Time
सीटेट एग्जाम साल में कितनी बार होता है 2 बार – जनवरी -दिसम्बर
12TH Pass With 50%
For Becoming Central Govt. Teacher
NO –
Yes-With Proper Management

READ MORE & KNOW MORE

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

पैरामेडिकल कोर्स क्या है (सभी कोर्स जाने )

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)