Central Sector Scholarship 2024 – Eligibility ,Apply Online Process, Documents in Hindi

Central Sector Scholarship

Central Sector Scholarship –  हमारे देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा अलग-अलग स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जाती है ! इन सारी स्कॉलरशिप स्कीम का मकसद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो !

इसलिए यह सारी स्कॉलरशिप संचालित की जाती है इसी में से एक है Central Sector Scholarship -जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी आज हम इस पोस्ट में जानेंगे  मैं इस पोस्ट में सारे पॉइंट को बहुत आसानी से आपको बताऊंगा ताकि आपको सब समझ में आ जाएगा कि चलिए शुरुआत करते हैं


Central Sector Scholarship Kya Hai 

What is Central sector scheme – गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से चलाई जाने वाली स्कॉलरशिप स्कीम है | Central sector Scholarship Scheme को मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट के द्वारा 2008 से संचालित किया जा रहा है 

Central Sector Scholarship एक ऐसी योजना है जो भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है, जिसमें   12th  पास करने वाले Topper विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।


Central Sector Scholarship Eligibility Criteria

 बहुत सारे लोग सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप फॉर्म इसलिए नहीं भर पाते हैं क्योंकि उनको एलिजिबिलिटी ही पता नहीं होती है –

  • Central sector Scholarship के लिए छात्र की स्टेट बोर्ड और सेंट्रल बोर्ड किसी भी बोर्ड से  कक्षा 12वीं में 80% या उससे अधिक होना चाहिए |
  • केवल वही लोग आवेदन कर पाएंगे  जिसने रेगुलर मोड पर पढ़ाई की हो प्राइवेट मोड पर पढ़ाई करने वालों को इस स्कॉलरशिप का लाभ नहीं दिया जाएगा
  • परिवार की वार्षिक आय आठ लाख से कम होनी चाहिए
  • डिप्लोमा करने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप का लाभ नहीं ले पाएंगे
  • अगर आप कोई अन्य दूसरी स्कालरशिप ले रहे हैं तो इस स्कालरशिप को नहीं ले पाएंगे
  • जनरल -ओबीसी -एसटी -एससी सभी वर्ग को इस स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है

Central Sector Scholarship Amount

जिसमें ग्रेजुएशन में पढ़ने वाले छात्रों को—₹12000 ( तीन वर्ष तक|)
पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को —-₹20000
इंटीग्रेटेड कोर्स –  पहले 3 साल ₹12000 और अगले 2 साल ₹20000 दिए जाएंगे

Central Sector Scholarship Application Date

Central sector Scholarships Tentative Dates – सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप का फॉर्म सीबीएसई आईसीएसई और स्टेट बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद ही भरे जाते हैं अगस्त से अक्टूबर और नवंबर के बीच यह फॉर्म भरे जाते हैं

  • एक बार में आप किसी एक स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं
  • Central sector Scholarships को Renew करने के लिए हर साल ऑनलाइन आवेदन करना होगा

जनरल  क्वेश्चन -12th बोर्ड एग्जाम में कोई छात्र किसी सब्जेक्ट में फेल हो जाता है और उसके बाद वह सप्लीमेंट्री देता है -उसके बाद उसकी 80 परसेंट से ज्यादा आ जाती है इस स्थिति में वह भी इस फॉर्म को  भर सकता है


How To Apply For Central Sector scholarship

  • इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको आपकी बेसिक जानकारी
  • नाम , मोबाइल नं, आधार , बैंक डिटेल्स भरनी होगी
  • ध्यान रहे Scheme Type/योजना का प्रकार – में स्कॉलरशिप स्कीम का चयन करे
  • इतना करने के बाद आपके Mobile Number को OTP द्वारा verify किया जाएगा।
  • आप उस OTP (One Time Password) का उपयोग करके log in करें और फॉर्म भरें

Central Sector Scholarship Renewal Form

Central Sector scholarship Renewal Process -सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप रिनुअल बहुत आसानी से किया जा सकता है इसकी प्रोसेस आपको नीचे बताई जा रही है

  • स्कॉलरशिप रिन्यू  के लिए किसी भी सब्जेक्ट में बैक नहीं होना चाहिए
  • लास्ट ईयर / सेमेस्टर में मिनिमम 50 परसेंट तक उसकी होनी चाहिए
  • छात्र की कॉलेज संस्थान में 75 परसेंट अटेंडेंस होनी चाहिए
  • रिनुअल के लिए छात्र के पास रजिस्ट्रेशन नंबर और उसका पासवर्ड होना चाहिए
  • उसके बाद मामूली इंफॉर्मेशन के बाद आपको डॉक्यूमेंट सबमिट करना है
  • इतना करने के बाद आपका फॉर्म रिनुअल हो जाता है
  • छात्र किसी भी प्रकार की रैगिंग एक्टिविटीज या
  • अन्य कोई एक्टिविटीज में शामिल नहीं होना चाहिए

Central Sector scholarship Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड
आवेदक की 10th की मार्कशीट
आवेदक की 12th की मार्कशीट
एक पासपोर्ट साइज फोटो
आय प्रमाण पत्र
बोनाफाइड सर्टिफिकेट

Central Sector Scheme Toll Free Contact Details 

आपके फॉर्म  में किसी प्रकार की गलती है या आपको कुछ जानकारी लेनी है तो आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की हेल्पलाइन का उपयोग कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है

Toll Free Number – 0120 – 6619540

Email –  helpdesk@nsp.gov.in

(from 8 AM to 8 PM on all days, excluding holidays)


Frequently Asked Questions

 UG & PG STUDENT
Read Above Lines
 84k All India Level
YES
YES
1 %
Is central sector scholarship for PG students? Yes Only For Integrated Course
central sector scholarship eligibility
Read Above
how to apply for central sector scholarship
NSP Site 

READ MORE & KNOW MORE

प्रोफ़ेसर कैसे बने (UGC नेट क्या है)

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

पैरामेडिकल कोर्स क्या है (सभी कोर्स जाने )

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)