Career After10th in Hindi – in Commerce , Biology Math Full guidance in Hindi

Career After10th in Hindi

Career After10th in Hindi आज मैं बात करने जा रहा हूं आपसे उस क्वेश्चन के बारे में जिसमें लोग पूछते हैं  i am confused about my career after 10th | तो यहां पर आपको कंफ्यूज नहीं होना है 10th क्लास में बच्चों के दिमाग में ऐसी क्वेश्चन आ जाते हैं वह आने भी लाजमी है क्योंकि वह डिफरेंट डिफरेंट फील्ड को देखते हैं | लेकिन आपको सही फील्ड का चयन करना है ताकि आप अपने भविष्य को बना सकें क्योंकि आप जो भी सिलेक्ट करेंगे वही आपका भविष्य बनेगा चलिए हम जानते हैं आज की हमारी career guidance after 10th पोस्ट के बारे में  |


Career After 10th

Socho Apko Kya Achha Lagta Hai – (बड़े लोग कहते है ना कुछ भी करने से पहले सोचे की कोई काम आप क्यों रहे है) जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है और चीजों को देखता है जन्म से लेकर कि कौन क्या काम कर रहा है और क्यों कर रहा है और कैसे कर रहा है | उन्हीं लोगों के कार्यों को देख कर हम सपने देखना स्टार्ट कर देते हैं कि आप बड़े होकर कौन सा काम करना चाहते हैं

बही से आपके दिमाग में Question आते है  और आने भी चाहिये & कक्षा पांचवी तक ठीक है परंतु पांचवी के बाद आपकी आपके सब्जेक्ट में कमांड होने लगती है कि आप किस सब्जेक्ट में सबसे बेस्ट है यही सब्जेक्ट आपको आगे जाकर आपके करियर चॉइस में मदद दिलाते हैं जब आप 9th क्लास में होते हैं उसी समय आपको सब्जेक्ट्स का आईडिया लग जाता है !

उन सब्जेक्ट के आधार पर आप अपनी आंतरिक क्षमता को जान पाते हैं कि आप कहां जाना चाहते हैं ! जैसे कि डॉक्टर बनना चाहते हैं, इंजीनियर बनना चाहते हैं, CA बनना चाहते हैं, या IAS -IPS या अन्य कोई प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर में जाना चाहते है | हर किसी का कोई ना कोई सपना होता है और इन्हीं चीजों के आधार पर आपको आपके सब्कोजेक्ट सेलेक्ट करना होता है इसमें आप बिल्कुल भी गलती नहीं कर सकते क्योंकि इसमें रिवर्स गियर नहीं होता है |


Subjects After 10th

दसवीं के बाद कुछ सब्जेक्ट बहुत फेमस होते हैं जिनके बारे में आपको जानकारी दी जा रही है आप हर सब्जेक्ट की इनफार्मेशन देख सकते हैं

SUBJECT DESCRIPTION
गणित (Mathematics) संख्याओं, मात्रा, संरचना, अंतरिक्ष, और परिवर्तन की पढाई ।
जीवविज्ञान (Biology) जीवित प्राणियों, उनके संरचना, कार्य, विकास, और वितरण की पढाई ।
वाणिज्य (Commerce) व्यापार, वित्त, लेखा, वित्तीय प्रबंधन, और विपणन के क्षेत्र में की पढाई ।
कला (Arts) साहित्य, भाषाएँ, इतिहास, दर्शन, और कला जैसे विषयों की पढाई ।
आई.टी.आई. डिप्लोमा (Industrial Training Institute)  जैसे इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, प्लंबर, आदि में कौशल प्रदान किया जाता है।
इंजीनियरिंग डिप्लोमा (Diploma in Engineering) विशेष इंजीनियरिंग शाखाओं जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, की पढाई ।

Career After 10th in Science Mathematics

SUBJECT COURSE
इंजीनियरिंग मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, केमिकल, इत्यादि
शिक्षा शिक्षक
आर्किटेक्चर आर्किटेक्चर
मर्चेंट नेवी मर्चेंट नेवी
रिसर्च फील्ड अनुसंधान
नेशनल डिफेंस सेक्टर रक्षा और सुरक्षा
फॉरेंसिक साइंस फॉरेंसिक साइंस्टिस्ट
ग्राफिक डिजाइनिंग ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स
एथिकल हैकिंग साइबर सिक्योरिटी
स्कूल टीचर शिक्षक (स्कूल)
कॉलेज प्रोफेसर ( After CSIR ) प्रोफेसर (कॉलेज)
एविएशन कमर्शियल पायलट
कंप्यूटर एप्लीकेशन और आईटी सेक्टर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग, डेटा एनालिस्ट, इत्यादि
Techer College 
 
Teacher School  

यह जो सेक्टर मैंने आपको बताए हैं यहां पर गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों वैकेंसी निकलती है आप जिस भी फील्ड का चयन करना चाहते हैं आप कर सकते हैं


Career After 10th in Science Biology

दोस्तों आपको पता होना चाहिए कि अगर आप 10th क्लास के बाद बायोलॉजी सब्जेक्ट को लेते हैं तो उसके बाद आपका कैरियर किस तरफ जा सकता है

STREAM DESCRIPTION
डॉक्टर (MBBS, BHMS, BAMS) डॉक्टर बन सकते है  – सभी प्रकार का इलाज कर सकते है 
डेंटिस्ट (Dentist) दांतों के डॉक्टर बन सकते है 
नर्स (Nurse) चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के लिए नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं।
फार्मासिस्ट (Pharmacist) मेडिसन से संबंधित -फार्मासिस्ट का कोर्स कर सकते है 
फिजियोथैरेपिस्ट (Physiotherapist) शारीरिक चिकित्सा और शारीरिक असामर्थ्यों का इलाज करने के लिए कोर्स कर सकते है 
लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) प्रयोगशाला में विभिन्न प्रयोगों की नकल करने और विशेषज्ञता विकसित करने के लिए कोर्स कर सकते है 
लैब असिस्टेंट (Lab Assistant) लैब में विशेषज्ञों की मदद से लैब का काम करना
बायोलॉजी शिक्षक (Biology Teacher) स्कूल और कॉलेज दोनों स्तरों पर बायोलॉजी टीचर बन सकते है 
बायोलॉजी में अनुसंधान (Research in Biology) विभिन्न विज्ञान प्रदेशों में  रिसर्च करने के फील्ड में जा सकते है 
   

मेडिकल से जुड़ा कोई सा भी कोर्स करने के लिये आपको 10th के बाद बायोलॉजी लेना आवश्यक है 


Career After 10th in Commerce Stream

कॉमर्स आर्ट सब्जेक्ट किस बात है लिया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा सब्जेक्ट है आप देखेंगे कि आपके आसपास रहने वाले विद्यार्थियों में हर दूसरा विद्यार्थी कॉमर्स सब्जेक्ट से बिलॉन्ग करता है

करियर विकल्प विवरण
Chartered Accountant (CA) बिजनेस संबंधित डाटा को मैनेज करना और सलाह देना  –  ICAI द्वारा आयोजित CA परीक्षाओं को पास करना आवश्यक होता है
Company Secretary (CS) कंपनी कैसे चलेगी उसमे सहायता देना । ICSI द्वारा आयोजित CS परीक्षाओं को पास करना आवश्यक होता है
(B.Com) Degree वाणिज्यिक, अर्थशास्त्र, वित्त, और प्रबंधन की डिग्री प्राप्त कर सकते है 
Diploma in Accounting providing foundational knowledge in accounting principles and practices
Financial Analyst  कंपनी या बिजनेस की फाइनेंसियल  रिपोर्ट तैयार करना  और निवेश में अपनी राय देना 
Business Administration  बिजनेस कैसे चलाये – कंपनी के एम्प्लोयी को मैनेज करना इत्यादि 
Office Administrator अपॉइंटमेंट्स की अनुसूचना, फाइलों का संगठन, और कार्यालय के संचालन का समर्थन करने वाला प्रशासक।
Tax Consultant व्यक्तियों और व्यापारों टैक्स से संबंधित जानकारी देना और उसको मैनेज करना 
Insurance Agent स्वास्थ्य – गाड़ी -घर -आदि के इन्सौरांस पालिसी बेचना 
Techer College   कॉलेज प्रोफ़ेसर बन सकते है  ( NTA द्वारा आयोजित UGC NET एग्जाम पास करना )
Teacher School  स्कूल टीचर बन सकते है ( बी.एड या डी.एड पास होना चाहिये )

Career After 10th in Art’s Stream

जो लोग सिविल सर्विसेज में अपना करियर बनाना चाहते हैं या कई लोग ऐसे हैं जो पढ़ने में अच्छे नहीं है और दूसरी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो वह लोग आर्ट सब्जेक्ट का चयन करते हैं लेकिन हम आपको बताएंगे कि आर्ट सब्जेक्ट के बाद आप किस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं

Career Option Description
Bachelor of Arts (BA) Undergraduate degree focusing on subjects such as literature, languages, history, philosophy, etc.
Diploma in Fine Arts Course focusing on various forms of visual arts, including painting, sculpture, and drawing.
Journalism Writing, editing, and reporting news for newspapers, magazines, websites, or broadcasting.
Social Work Working with individuals, families, and communities to improve their well-being and quality of life.
Psychology Study of human behavior and mental processes, often leading to counseling or research careers.
Education Training to become a teacher at primary or secondary school levels after completing a Bachelor of Education (B.Ed).
Fashion Designing Designing clothing, accessories, or footwear and studying trends in fashion.
Performing Arts Acting, dancing, or singing on stage or screen, including theatre, television, or film.
Event Management Planning, organizing, and managing events such as weddings, conferences, or concerts.
Photography Capturing and editing photographs for various purposes, including commercial, artistic, or journalistic.
Techer College  You can be a school teacher but you should have D.ed or b.Ed Degree
Teacher School  

Career After 10th I.T.I.

 दोस्तों आईटीआई एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें आप सीधा 10th के बाद टेक्निकल फील्ड में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं ! 

आईटीआई में बहुत सारी ट्रेड होती हैं और अलग-अलग ट्रेड की अलग-अलग समय में वैकेंसी प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों सेक्टर्स में निकलती रहती ! आईटीआई दो तरह की हो सकती है SCVT  I.T.I.आपकी स्टेट के लिए और NCVT I.T.I. पूरे इंडिया में कहीं भी जॉब के लिए

Top Subejct After 10th In ITI BRANCH 

Trade/Subject Description
Electrician Electrical wiring, equipment maintenance, circuits
Fitter Machine fitting, assembly, maintenance
Welder Welding techniques, equipment operation
Mechanic (Diesel/Petrol) Engine maintenance, repair
Turner Lathe machine operation, metal cutting
Machinist Precision machining, tools operation
Carpenter Woodwork, furniture making
Plumber Pipe fitting, installation
Electronics Mechanic Circuit designing, electronic equipment maintenance
Draughtsman (Civil/Mechanical) Technical drawing, CAD software
Refrigeration & Air Conditioning Mechanic HVAC systems, refrigeration units
Painter (General/Industrial) Surface preparation, paint application
Computer Operator & Programming Assistant Basic computer operations, programming
Information Technology & Electronics System Maintenance IT equipment maintenance, networking

Career After Polytechnic Diploma

PPT यह एक प्रकार का कोर्स है जिसमें आप 10वीं पास से ही इंजीनियरिंग फील्ड में जा सकते हैं इसके लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है या किसी -किसी स्टेट में PPT डायरेक्ट 10th की % के आधार पर कर सकते है  |  इस कोर्स जिसकी अवधि 3 साल की होती है ! इसमें भी आपको इंजीनियरिंग की तरह डिफरेंट – ब्रांच देखते को मिलती है

Diploma In Engineering Polytechnic को करने के बाद आप BE – Tech इंजीनियरिंग की सेकंड ईयर में सीधा प्रवेश पा सकते हैं.Diploma Base पर पर कई वैकेंसी निकलती है जिन की तैयारी करके आप सीधा गवर्नमेंट प्राइवेट  नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं इस में  निम्न फील्ड शामिल है | 

Career Option विवरण
Junior Engineer विभिन्न इंजीनियरिंग परियोजनाओं और कार्यों में वरिष्ठ इंजीनियरों की सहायता करता है।
Draughtsman निर्देशिकाओं और गणनाओं के आधार पर तकनीकी चित्रों और योजनाओं को तैयार करता है।
Site Supervisor निर्माण साइटों का प्रबंधन करता है, यह सुनिश्चित करता है कि काम योजनाओं और सुरक्षा विनियमनों के अनुसार होता है।
CAD Technician कंप्यूटर-सहायित डिजाइन (CAD) सॉफ़्टवेयर का उपयोग करते हुए तकनीकी चित्रों और योजनाओं को बनाता है।
Maintenance Supervisor उपकरण, मशीनरी या संसाधनों की रखरखाव गतिविधियों का प्रबंधन करता है।
Quality Control Inspector उत्पादों की जांच करता है ताकि वे गुणवत्ता मानकों और विशेषणों को पूरा करें।
Production Supervisor विनिर्माण उद्योगों में उत्पादन प्रक्रिया को संगठित करता है और प्रबंधित करता है।
Construction Manager नियोजन और कार्यान्वयन सहित निर्माण परियोजनाओं के सभी पहलुओं का प्रबंधन करता है।
Assistant Manager विभिन्न प्रशासनिक और आचार्य पदों में वरिष्ठ प्रबंधकों की सहायता करता है।
Technical Consultant किसी विशेष तकनीकी क्षेत्र में विशेषज्ञ सलाह और सिफारिश प्रदान करता है।

CONCLUSION –

आज की पोस्ट होती हमारी 10th  के बाद आप कौन-कौन से सब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं और उसके बाद उनका करियर क्या होगा |  तो आपने देख लिया होगा कि  हर एक फिर एक दूसरे से जुड़ी हुई है और इसमें आपको सोच समझकर अपने काबिलियत और नॉलेज के अनुसार  फ्यूचर को देखते हुए सब्जेक्ट का चयन करना है | अधिक जानकारी के लिए बने रहिए आप हमारे ब्लॉक के ऊपर हैं || धन्यवाद दोस्तों ||


READ MORE & KNOW MORE

प्रोफ़ेसर कैसे बने (UGC नेट क्या है)

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

पैरामेडिकल कोर्स क्या है (सभी कोर्स जाने )

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)