b.ed course in hindi 2025 – b.ed fees ,subject, syllabus, eligibility जाने सब कुछ

b.ed course in hindi 2025

b.ed course in hindi 2025 – हेलो दोस्तों आपने अपने शिक्षक को पढ़ाते तो देखा ही होगा आपके दिमाग में भी आया होगा मुझे भी टीचर बनना है ! पर हम सब छोटे हुआ करते थे और कोई जानकारी नहीं थी और इतनी समझ भी नहीं थी बचपन में अब हम बड़े हो गए हैं !

अब हमारा लक्ष्य कि हम टीचर बने  इससे पहले आप संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए बिना जानकारी के किसी भी कार्य को नहीं करना चाहिए वर्ना आप बीच में फंस सकते हैं |

आज मैं लेकर आया हूं आपके लिए B.ed Kare Teacher Bane के बारे में फुल इंफॉर्मेशन बहुत सारे लोग टीचर बनना चाहते हैं परंतु उनको समझ में नहीं आता कि कहां से शुरुआत की जाए ! आफ्टर ग्रेजुएशन आप B.Ed Course को कर सकते हैं | चलिए जानते हैं B.ed Course in Hindi के बारे में !


B.ed course in hindi 2025 Kya Hai

बी .एड Under Graduate (UG)  प्रोफेशनल एजुकेशनल कोर्स है | B.Ed Full Form – Bachelor Degree In Education (बैचलर डिग्री इन एजुकेशन)  यह स्कूल टीचिंग लाइन का First Door कहा जा सकता है बिना इस B.Ed कोर्स के आप स्कूल टीचिंग नहीं कर सकते हैं अगर आप एक सक्सेसफुल टीचर बनना चाहते हैं तो आप को भी बी.एड बहुत आवश्यक है

B.ed हायर टीचिंग लाइन मैं जाने के लिए एक सीडी है जिसकी मदद से आप उच्च क्लास  टीचिंग फील्ड में इंटर का सकते हैं |

वैसे तो आप D.Ed की मदद से भी टीचिंग लाइन में जा सकते हैं परंतु B.Ed करने के बाद आप हायर क्लासेस को भी पढ़ाने के लिए इलेजिबल हो जाते हैं जैसे कि क्लास 8 से 12 तक को पढ़ाने के लिए आपको B.Ed करना जरूरी है |


B.ed Course Ke Liye Eligibility

  • Education:
    • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) या स्नातकोत्तर (Post-Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • आरक्षित श्रेणी (SC/ST/OBC/PWD) के उम्मीदवारों के लिए अंकों में छूट दी जाती है, जो आमतौर पर 5% होती है।
  • Age Limit:
    •  B.Ed कोर्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होती है।
    • अधिकतम आयु सीमा की कोई विशेष सीमा नहीं होती है
  • Entrance Exam :
    • कुछ विश्वविद्यालय और संस्थान B.Ed कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) आयोजित करते हैं।
    • इन प्रवेश परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान, शिक्षण योग्यता, और संबंधित विषयों में ज्ञान का परीक्षण किया जाता है।
  • Reservation:
    •  SC, ST, OBC, और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सीटों और शुल्क में छूट दी जाती है।
  • Etc:
    • उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दौरान व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) और/या ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) में भी शामिल होना पड़ सकता है।

B.ed Course Duration

B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स की अवधि 2 साल है। इसमें सेमेस्टर सिस्टम चलता है यानी 2 साल में आपको 4 सेमेस्टर के एग्जाम देने होते हैं, इसके बाद आप इस डिग्री को प्राप्त कर पाते हैं

एनसीटीई ने Integrated B.Ed कोर्स को भी लांच किया है। इसके तहत अब B.Ed 4 साल का हो गया है। यह केवल उन छात्रों के लिए है जो 12वीं के बाद सीधे B.Ed की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं।


B.ed Course Fees State Wise

राज्य B.ed Course Fees in Government College B.ed Course Fees in Private College
मध्य प्रदेश ₹10,000 – ₹25,000 ₹50,000 – ₹1,00,000
महाराष्ट्र ₹15,000 – ₹30,000 ₹60,000 – ₹1,20,000
उत्तर प्रदेश ₹12,000 – ₹25,000 ₹55,000 – ₹1,10,000
राजस्थान ₹10,000 – ₹20,000 ₹50,000 – ₹1,00,000
तमिलनाडु ₹15,000 – ₹35,000 ₹60,000 – ₹1,50,000
कर्नाटक ₹15,000 – ₹30,000 ₹55,000 – ₹1,20,000
गुजरात ₹12,000 – ₹28,000 ₹50,000 – ₹1,10,000
बिहार ₹10,000 – ₹20,000 ₹50,000 – ₹90,000
पंजाब ₹15,000 – ₹35,000 ₹60,000 – ₹1,20,000
पश्चिम बंगाल ₹10,000 – ₹25,000 ₹50,000 – ₹1,00,000
आंध्र प्रदेश ₹15,000 – ₹30,000 ₹60,000 – ₹1,20,000
तेलंगाना ₹15,000 – ₹30,000 ₹60,000 – ₹1,20,000
केरल ₹12,000 – ₹25,000 ₹55,000 – ₹1,10,000
ओडिशा ₹10,000 – ₹20,000 ₹50,000 – ₹1,00,000

नोट – यह फीस एक एवरेज फीस है जो कि हर राज्य द्वारा ली जाती है -अतः आपको सलाह दी जाती है कि एडमिशन से पूर्व आप जिन कॉलेजों का चयन करें उनकी फीस ऑनलाइन या कॉलेज जाकर पता अवश्य करें


B.Ed Admission Process

B.Ed Karne Ki Admission process – सबसे महत्वपूर्ण विषय है कि B.Ed करने की एडमिशन प्रोसेस क्या है –

1. Admission Dated Release 

  • विश्वविद्यालयों/कॉलेजों द्वारा अधिसूचना: विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने से पहले अधिसूचना जारी करते हैं। इसमें आवेदन की तिथि, प्रवेश परीक्षा की तिथि, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होती है।

2. B.ed Application Form 

  • ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन:  आवेदक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • डाक्यूमेंट्स : आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज़ (जैसे मार्कशीट, प्रमाणपत्र, पहचान पत्र) संलग्न करना होता है।

3. Entrance Exam

  • लिखित परीक्षा: कई विश्वविद्यालय और कॉलेज B.Ed में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।
  • परीक्षा का पैटर्न: परीक्षा MCQs पर आधारित होती है।

4. Merit List & Counselling 

  • मेरिट सूची: परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद, मेरिट सूची बनाई जाती है। यह सूची उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर बनाई जाती है।
  • काउंसलिंग: मेरिट सूची के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होती है। काउंसलिंग में उम्मीदवारों को उनकी रैंक के अनुसार कॉलेज और कोर्स का चयन करना होता है।

5. Documents Verification 

  • दस्तावेज़ सत्यापन: चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाता है। इसमें उनके सभी मूल डॉक्यूमेंट की जांच की जाती है।

6. Pay Admission Fees Online 

  • शुल्क भुगतान: डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद, उम्मीदवारों को प्रवेश शुल्क जमा करना होता है।
  • प्रवेश पुष्टि: शुल्क जमा करने के बाद, उम्मीदवार का प्रवेश पुष्टि हो जाता है और उन्हें कॉलेज में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया जाता है।

7. Classes Start

  • कक्षाओं की शुरुआत: प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, नियमित कक्षाएं शुरू हो जाती हैं।

ध्यान दें:

  • प्रवेश प्रक्रिया अलग-अलग विश्वविद्यालयों और राज्यों में भिन्न हो सकती है।

Admission According State Wise

कुछ राज्यों के नाम  जिन राज्यों में B.Ed करने के लिए करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जैसे 

  • उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान
  • बिहार
  • दिल्ली
  • हिमाचल प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • पंजाब
  • ETC

जिन राज्यों में डायरेक्ट ग्रेजुएशन की परसेंट बेस पर एडमिशन होता है

  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • छत्तीसगढ़
  • झारखंड
  • ETC. 

B.Ed course Admission Tentative Dates

B.ed के लिए एडमिशन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाते हैं  मई से अगस्त के बीच एडमिशन प्रोसेस कंडक्ट करवाई जाती है   – इसलिए हमारी तरफ से आपको बताया जाता है कि आप अगर B.Ed कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप समय-समय पर साइट चेक करते रहें |


B.ed Course Syllabus

B.Ed Syllabus Kya Hai – नीचे दिए गए सिलेबस फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर के है | जिसको आप को बतलाया गया है इसमें भारत की राज्य और यूनिवर्सिटी के हिसाब से थोड़ा बहुत फेरबदल देखा जा सकता है !

B.Ed First Year Syllabus

Childhood and Growing Up Contemporary India and Education
Language across the Curriculum Pedagogy of School Subject-1 – Part I
Pedagogy of School Subject-2 – Part I Understanding ICT and Its Application
School Exposure Learning and Teaching
Pedagogy of School Subject-1 – Part II Pedagogy of School Subject-2 – Part II
Knowledge and Curriculum Assessment for Learning

B.Ed First Year Syllabus

Gender, School and Society Reading and Reflecting on Texts
Arts in Education Understanding the Self
Creating an Inclusive School Health, Yoga and Physical Education
Pre internship Internship

B.ed Course Age Limit

B.Ed करने के लिए आप की Minimum Age 21 साल होनी चाहिए और Maximum Age 35 साल होनी चाहिए ! एसटी -एससी- ओबीसी -PH – कैटेगरी के लोगों को अलग से एज रिलैक्सेशन दिया जाता है ! जो यूनिवर्सिटी वाइज अलग अलग हो सकता है |


Benefits Of Bed Degree

B.Ed Karne Benefits Kya Hai – B.Ed कोर्स को आप करते हैं तो इसके आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं जिनके बारे में हम चर्चा करेंगे !

  • B.Ed करने के बाद आप प्राइवेट या गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं
  • खुद की ऑनलाइन कोचिंग ! ऑफलाइन कोचिंग शुरु कर सकते हैं
  • खुद की बुक पब्लिश करवाना चाहते हैं तो वह भी आप ऑफीशियली रुप से कर सकते हैं !

Career After B.ed Course

B.ed Course Karne Ke Bad Career Option – अगर हम अब बात करें B.Ed करने के बाद करियर ऑप्शन – गवर्नमेंट -प्राइवेट – सेंट्रल स्कूल 

After B.ed Carrier Option In Government Schools 

  • अगर आप किसी भी राज्य की गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं 
  • उस राज्य का आपको एक एग्जाम देना होता है जो कि उस राज्य का टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है
  • उसके बाद आपको कई राज्य उसी टेस्ट के आधार पर डायरेक्ट नौकरी देते हैं अगर आप मेरिट लिस्ट में है |
  • अन्यथा आपको एक और एग्जाम जो टीचर बनने लिये होता है वो देना होगा |

After B.ed Carrier Option In Central Government Schools

  • आप सेंट्रल गवर्नमेंट के स्कूलों में अगर आप पढ़ाना चाहते हैं तो
  • उसके लिए आपको सीटेट एग्जाम पास करना होता है
  • जो कि सेंट्रल एग्जाम एजेंसी CBSE  द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है 

B.ed करे टीचर बनेनोट – कई राज्य सीटेट को मान्यता देते हैं अगर आपने सीटेट पास (CTET KYA HAI JANE) किया हुआ है तो आपको उस राज्य की टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट नहीं देना होता है ! आप सीधे वैकेंसी के लिए अप्लाई करेंगे

After B.ed Carrier Option In Private Schools

  • अगर आप प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं तो आपको कुछ नहीं करना होगा
  • आपको जिस प्राइवेट स्कूल में वैकेंसी निकली है
  • उसमें आपको समस्त दस्तावेजों को जमा करना है
  • उसके बाद उस स्कूल के द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है
  • आपको उस स्कूल द्वारा जॉब दे दी जाती है
  • जिसकी पेमेंट आपकी योग्यता के अनुसार
  • आपकी स्कूल की लेवल के अनुसार हो सकती है

salary of a b.ed teacher

अगर B.Ed करने के बाद सैलरी की बात करें हम दोस्तों तो यहां पर सैलरी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है!

सरकारी स्कूलों में शिक्षक की सैलरी:

सरकारी स्कूलों में शिक्षक की सैलरी  राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित होती है।

शिक्षक का स्तर प्रारंभिक सैलरी (मासिक) अनुभव के साथ बढ़ोतरी
प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher – PRT) ₹35,000 – ₹50,000 ₹50,000 – ₹70,000
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (Trained Graduate Teacher – TGT) ₹40,000 – ₹55,000 ₹60,000 – ₹80,000
स्नातकोत्तर शिक्षक (Post Graduate Teacher – PGT) ₹50,000 – ₹65,000 ₹70,000 – ₹1,00,000

प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक की सैलरी:

निजी स्कूलों में सैलरी  स्कूल ब्रांड , स्थान, और स्कूल की नीतियों पर निर्भर करती है।

शिक्षक का स्तर प्रारंभिक सैलरी (मासिक) अनुभव के साथ बढ़ोतरी
प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher – PRT) ₹20,000 – ₹40,000 ₹30,000 – ₹60,000
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (Trained Graduate Teacher – TGT) ₹25,000 – ₹45,000 ₹35,000 – ₹70,000
स्नातकोत्तर शिक्षक (Post Graduate Teacher – PGT) ₹30,000 – ₹50,000 ₹40,000 – ₹80,000

Conclusion –

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट B.ed Fees , Subject || B.ed करे टीचर बने ||Full B.ed Course Information in Hindi की माध्यम से आपके सभी सवालों के जवाब में आपको मिल गए होंगे ! इसके बाद भी अगर आपको कोई क्वेश्चन है जो आप हम से पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जानकारी ले सकते हैं !


READ MORE & KNOW MORE

प्रोफ़ेसर कैसे बने (UGC नेट क्या है)

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

पैरामेडिकल कोर्स क्या है (सभी कोर्स जाने )

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)