Aadhar Card Correction ||आधार कार्ड करेक्शन || Aadhar Card Correction Online

Aadhar Card Correction -दोस्तों आज हम बात करेंगे आधार कार्ड करेक्शन के बारे में ! आधार कार्ड हमारे देश का सबसे इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट है जिसके बिना कोई भी काम अब मुमकिन नहीं है ऐसी स्थिति में लोगों के आधार कार्ड मैं कई तरह की गलतियां सामने देखने को मिल रही है ! जिसके बाद वह Aadhar Card Correction करवाने के लिए या Aadhar Update  करवाने के लिए इधर-उधर चक्कर लगाते हैं !

आज की पोस्ट में आपको बताऊंगा की आधार कार्ड में किन-किन किन चीजों में गलतियां होती है ! आप एक 1- 1 गलतियों को कैसे अपडेट करवा सकते हैं और उसमें डॉक्यूमेंट कौन-कौन से लगते है |आधार कार्ड करेक्शन


आधार कार्ड करेक्शन क्या है

Aadhar Card Correction Kya Hai – जब हमारा आधार कार्ड बनवाया जाता है उसमें हमारा नाम , जन्म तारीख , फोटो फ्रंट पेज का होता है और पीछे वाले पेज पर पिताजी का नाम , एड्रेस होता है जब हमारे द्वारा इन्हीं सारी चीजों को बर्बादी समय गलती हो जाना उसके बाद आपको बाद में अपडेट करवाने की आवश्यकता पड़ती है ! किसी को हमारे द्वारा आधार कार्ड करेक्शन या आधार कार्ड अपडेट के नाम से जाना जाता है |


आधार कार्ड में नाम करेक्शन कैसे करवाएं

Aadhar Card Nam Correction Kaise Karwaye -आधार कार्ड में नाम बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट होता है और अगर इसी में गलती हो जाए और आप गलत नाम के साथ ही इसको यूज़ करते रहे तो भविष्य में आपको इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है इसलिए आप कोशिश करें कि आप के जितने भी डॉक्यूमेंट है उन सब में आपका सामान नाम होना चाहिए !

आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • दसवीं की मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • स्कूल आईडी कार्ड

इसमें से अगर आपके पास कोई भी दस्तावेज है तो आप बहुत आसानी से आधार कार्ड में नाम करेक्शन करवा सकते हैं !

 


आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलबाय

Aadhar Card Photo Change Kaise Karwaye – हमारे आधार कार्ड में कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारी खुद की फोटो साफ नहीं होती ! जिसमें कई बार आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आपको बाहर निकाल दिया जाता है !  सबसे पहले हम जानेंगे कि आधार कार्ड में फोटो साफ क्यों नहीं आती है |

आधार कार्ड में हमारी फोटो इसलिए साफ नहीं आती है क्योंकि आधार सेंटर संचालक के द्वारा जो web camera यूज़ किया जाता है वह इतना अच्छी क्वालिटी का नहीं होता है ! और हाई क्वालिटी का कैमरा इसलिए भी यूज़ नहीं किया जा सकता क्योंकि उसमें आपकी रियल फोटो नहीं आती है और भारत सरकार का कहना है जो भी फोटो अपलोड हो बोल रही अल्टाइन फोटो हो जैसा इंसान दिखता है वैसी ही हो बिना किसी फिल्टर की जिस कारण आधार कार्ड में फोटो साफ नहीं आती है |

अगर आपके आधार कार्ड में आपको फोटो चेंज करवानी है तो आपके घर के आसपास जो भी आधार सेंटर हो वहां पर जाकर आप उनको बस इतना बोल रहा है कि मुझे अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज करवानी है !जिसके बाद महज 10 मिनट के अंदर वह आपकी फोटो को अपडेट करके आप को फ्री कर देंगे |


आधार कार्ड में जन्म तारीख कैसे बदलबाये

Aadhar Card DOB Correction Kasie Karwaye – आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ को सही होना बहुत ज्यादा जरूरी है ! चाहे आप स्कूल में पढ़ रहे हो या फिर आप किसी कंपनी में एंप्लॉय हो या किसी भी योजना का आपको लाभ लेना हो —–ऐसी स्थिति में आपकी आधार कार्ड में सही होना चाहिए

कार्ड में जन्म तारीख सही करवाने के लिए इनमें से कोई एक निम्न डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

इनमें से अगर आपको बस कुछ भी नहीं है तो भी आप नाम और जन्म तारीख सुधरवा सकते हैं

इसके लिए आपको आधार कार्ड सेंटर से या आधार कार्ड की साइड से एक फॉर्म डाउनलोड / प्राप्त  करना है ! और उसको – किसी भी गैजेट ऑफिसर जोकि ग्रेड ए का होना चाहिए – जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर, किसी बड़े इंस्टिट्यूशन का प्रिंसिपल, सिविल सर्विसेज का अधिकारी  निम्न में से किसी एक शख्स के द्वारा आपको उस फॉर्म को वेरीफाई करवाना होगा – जिसके बाद आप बहुत आसानी से आधार कार्ड में जन्म तारीख और नाम सुधरवा सकते हैं |


आधार कार्ड में पिता / पति  का नाम कैसे बदलवाये

Aadhar Card Father Name Correction Kaise Karwaye – आधार कार्ड में आपके नाम के साथ आपके पिताजी का नाम या ( शादी के बाद आधार कार्ड में पति का नाम कैसे जुड़वाएं )फिर अगर आप एक लड़की है और आपकी शादी हो चुकी है तो आप के पति का नाम कार्ड में सही होना बहुत ज्यादा जरूरी है !

आधार कार्ड में पिता का नाम कैसे चेंज करवाएं इसमें से कोई एक दस्तावेज लगाने हैं इसके लिए हम सबसे पहले बात करेंगे

शादी के बाद आधार कार्ड में पति का नाम कैसे जुड़वाएं

अगर आप एक शादीशुदा महिला है और शादी के बाद आप अपने आधार कार्ड में अपने पति का नाम जुड़वाना चाहती है तो आपके पास निम्न में से कोई एक दस्तावेज होना चाहिए

आधार कार्ड में नाम और डेट ऑफ बर्थ चेंज करवाने के लिए – आपको कैसे डाउनलोड करना है और sample how to fill Aadhar card correction form example अधिकारी के साइन कहां पर करवाने हैं जाने के लिए दी गई AADHAR NAME / DOB COREECTION FORM लिंक पर क्लिक करें और उसमें एक पीडीएफ दी गई है जिसमें सारी इंफॉर्मेशन आपको बताई गई है


आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करवाये

Aadhar Card Me Address Change Kaise Karwaye -दोस्तों अगर आप बार-बार अपना स्थान बदलते है आप के आधार कार्ड मे शुरू से ही एड्रेस गलत लिखा है तो ऐसी स्थिति में आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवाने की आवश्यकता पड़ती है

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवाने के लिए निम्न दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • गैस पासबुक
  • बैंक पासबुक
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • किरायानामा ( किराए से रहते हैं तो)

या फिर आधार कार्ड हेड क्वार्टर द्वारा सन 2022 में घर का एड्रेस चेंज करवाने के लिए बहुत आसान तरीका कर दिया है !

  • इसमें आपके घर के मुखिया के द्वारा लिखित प्रमाण पत्र लगाकर आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवा सकते हैं |

आधार कार्ड अपडेट / बना / कैसे चेक करें

Aadhar card correction status – दोस्तों अगर अपने हाल ही में अपने आधार कार्ड मैं किसी भी प्रकार का करेक्शन  करवाया है या आपने नया आधार कार्ड बनवाया है तो आपको उसकी स्थिति जानना भी जरूरी है कि अभी तक आपके आधार कार्ड में करेक्शन हुआ है कि नहीं –

ऐसी स्थिति में आपके आधार कार्ड में करेक्शन हुआ कि नहीं चेक करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप

  • एनरोलमेंट नंबर डालकर
  • आधार अपडेट करवाने की तारीख
  • आधार अपडेट करवाने का समय

Aadhar Card Correction Status Online CLICK HERE


अन्य जरूरी जानकारियां – और डायरेक्ट लिंक

Note – Aadhar card correction online – ऑनलाइन आधार कार्ड में करेक्शन  करवाने के लिए अभी तक कोई वैलिड साइड – या लिंक उपलब्ध नहीं है ऐसे में अगर कोई आपको आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करवाने के लिए कहता है तो आप उस समय बचे क्योंकि फर्जीवाड़ा आपके साथ हो सकता है

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज किया जा सकता है लेकिन मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि ऑनलाइन कार्ड में आप किसी प्रकार का करेक्शन नही करवाएं ! बांकी आपकी विवेक के ऊपर निर्भर करता है कि आप क्या चाहते हैं


Conclusion

दोस्तों आज हमने Aadhar Card में किसी भी प्रकार की Aadhar Card Correction के लिए सारी जानकारी आपके साथ शेयर की – आपको पोस्ट पसंद आई होगी इसमें मैंने कुछ लिंक भी आपको प्रोवाइड की है जिसके जरिए आप बहुत आसानी से आधार कार्ड की साइट को एक्सेस कर सकते हैं|