Types Of Universities in India – Open , Deemed , Private , Semi Government सभी के बारे में जाने

Types Of Universities in India

Types Of Universities in India- अगर आप ट्वेल्थ क्लास के स्टूडेंट हैं या फिर मान लीजिए आप किसी भी कॉलेज के स्टूडेंट है लेकिन आपने कभी ना कभी यह सोचा होगा कि इतनी सारी यूनिवर्सिटीज हैं –

केंद्रीय यूनिवर्सिटी , प्राइवेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी , सेमी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी इन सब के बारे में दोस्तों आपको पता होना चाहिए कि इनका काम क्या होता है और किस तरीके से काम करती हैं ! तो आज हमारे टॉपिक विशेष तौर पर इसी को टारगेट करके बनाया गया था कि आपको इनके बारे में अच्छी जानकारी प्रदान की जा सके


Universiry Kya Hoti Hai

What is University –विश्वविद्यालय एक प्रकार के कॉलेज संस्थान होते हैं यह सबसे पहले कॉलेज के रूप में ही निर्मित होते हैं फिर धीरे-धीरे इनसे कॉलेज जोड़ते हैं और यह विश्वविद्यालय के लिए कॉलेज और उनके कोर्स के आधार पर  UGC-AICTE-NCTE में अप्लाई करते हैं और इनको विश्वविद्यालय यानी यूनिवर्सिटी की मान्यता दे दी जाती है !

जितने भी कॉलेज खुलते हैं वह इन विश्वविद्यालय से मान्यता लेते हैं निम्न कोर्सों को कराने की मान्यता लेते हैं जो उस विश्वविद्यालय में मौजूद हैं जहां से हम अपनी डिग्री -डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्स को पूरा करते हैं

  • राज्य विश्वविद्यालय यानी स्टेट यूनिवर्सिटी
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी
  • प्राइवेट यूनिवर्सिटीज
  • डीम्ड यूनिवर्सिटी

अगर आप का सवाल है कि क्या विश्वविद्यालय में भी पढ़ाई होती है

जैसे की मैंने आपको बताया है कि विश्वविद्यालय भी एक प्रकार की कॉलेज संस्थान ही होते हैं आप डायरेक्ट यूनिवर्सिटी में पढ़ कर अपनी पढ़ाई को पूरा करते हैं यूनिवर्सिटी की पढ़ाई टॉप लेवल की पढ़ाई मानी जाती है

क्योंकि डायरेक्ट यूनिवर्सिटी का इनफील्ट्रेशन होता है इसमें टीचर्स की क्वालिटी हॉस्टल फैसिलिटी लाइब्रेरी फैसिलिटी अन्य फैसिलिटी आपको बहुत सुप्रीम लेवल की मिलती है जब हम एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं तो डायरेक्ट यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए भी काउंसलिंग कर सकते हैं

Types Of Universities in India

  • टेक्निकल विश्वविद्यालय
  • मेडिकल विश्वविद्यालय
  • मैनेजमेंट विश्वविद्यालय

Central Universities Kya Hai

What is Central University – केंद्रीय विश्वविद्यालय वह विश्वविद्यालय होते है जो केंद्र सरकार के अंडर में आते हैं Central Universities के निर्माण करने के लिए केंद्र सरकार को पार्लियामेंट से बिल को पास कराना होता है और जिस राज्य में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करना है उस राज्य से परमिशन लेनी होती है

UGC-University Grants Commission का गठन किया गया है यह सबसे बड़ी केंद्रीय एजेंसी है जो देश की जितनी भी यूनिवर्सिटीज इन उनको मॉनिटर करना , मान्यता देना ,और कभी जरूरत पड़े तो पढ़ाई , ,सिलेबस , Education Policy बदलना और उसमें संशोधन करना यूजीसी के पास इसका अधिकार होता है

केंद्रीय विश्वविद्यालय में किसी भी कोर्स की फीस कम मिलेगी अन्य विद्यालयों की अपेक्षा , टीचिंग फैसिलिटी आपको बहुत टॉप लेवल की मिलेगी , हॉस्टल फैसिलिटी, रिसर्च फैसिलिटी और जितनी भी शिक्षा से जुड़ी हुई चीजें हैं वह सारी आपको केंद्रीय विश्वविद्यालय में मिलेंगे |

हमारे देश में कुल मिलाकर कुल 47 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं जिसमें 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय एमएचआरडी के अंतर्गत और तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय  , कृषि मंत्रालय,  विदेश मंत्रालय के नाम पर रजिस्टर्ड है

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी हमारे देश का सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय है यह भारत का चौथा विश्वविद्यालय है और भारत का नंबर वन केंद्रीय विश्वविद्यालय पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली

केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए भारत सरकार CUET UG-PG दोनों के लिए एक टेस्ट आयोजित करती है जिसको पास करने के बाद आप रैंकिंग के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं


Total Central University in India 2024

हमारे देश में जितनी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज हैं उनका नाम और कब एस्टेब्लिश हुई थी डिटेल्स यहां पर दी जा रही है आप अच्छे से पढ़ ले समझ ले

University City State Establishment Year
Aligarh Muslim University (AMU) Aligarh Uttar Pradesh 1920
Assam University Silchar Assam 1994
Babasaheb Bhimrao Ambedkar University (BBAU) Lucknow Uttar Pradesh 1996
Banaras Hindu University (BHU) Varanasi Uttar Pradesh 1916
Central Agricultural University Imphal Manipur 1993
Central University of Andhra Pradesh Anantapur Andhra Pradesh 2019
Central University of Gujarat Gandhinagar Gujarat 2009
Central University of Haryana Mahendragarh Haryana 2009
Central University of Himachal Pradesh Dharamshala Himachal Pradesh 2009
Central University of Jammu Jammu Jammu and Kashmir 2009
Central University of Jharkhand Ranchi Jharkhand 2009
Central University of Karnataka Gulbarga Karnataka 2009
Central University of Kashmir Srinagar Jammu and Kashmir 2009
Central University of Kerala Kasaragod Kerala 2009
Central University of Odisha Koraput Odisha 2009
Central University of Punjab Bathinda Punjab 2009
Central University of Rajasthan Ajmer Rajasthan 2009
Central University of South Bihar Gaya Bihar 2009
Central University of Tamil Nadu Thiruvarur Tamil Nadu 2009
Dr. Harisingh Gour University (DHSGSU) Sagar Madhya Pradesh 1946
English and Foreign Languages University (EFLU) Hyderabad Telangana 1958
Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University (HNBGU) Srinagar (Garhwal) Uttarakhand 1973
Indira Gandhi National Tribal University Amarkantak Madhya Pradesh 2007
Jamia Millia Islamia (JMI) New Delhi Delhi 1920
Jawaharlal Nehru University (JNU) New Delhi Delhi 1969
Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya Wardha Maharashtra 1997
Manipur University Imphal Manipur 1980
Maulana Azad National Urdu University (MANUU) Hyderabad Telangana 1998
Mizoram University Aizawl Mizoram 2001
Nagaland University Lumami Nagaland 1994
North Eastern Hill University (NEHU) Shillong Meghalaya 1973
Pondicherry University Puducherry Puducherry 1985
Rajiv Gandhi University Itanagar Arunachal Pradesh 1984
Sikkim University Gangtok Sikkim 2007
Tezpur University Tezpur Assam 1994
Tripura University Agartala Tripura 1987
University of Allahabad Prayagraj (Allahabad) Uttar Pradesh 1887 (2005 as Central University)
Visva-Bharati University Santiniketan West Bengal 1921

State Government University Kya Hai

What is State Government University – राज्य के विश्वविद्यालय यानी स्टेट यूनिवर्सिटीज का गठन राज्य की सरकार द्वारा किया जाता है वह छात्रों की संख्या और जरूरतों की पूर्ति करने के लिए इन विश्वविद्यालय का गठन कर सकती है जिसमें राज्य की विधानसभा से पास कराना होता है जिसके बाद इन विश्वविद्यालय का गठन किया जा सकता है | UGC वा अन्य शिक्षा संस्थानों से परमिशन के बाद 

राज्य के विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए राज्य सरकारें उत्तरदाई होती हैं जिनमें स्कॉलरशिप देना, राज्य विश्वविद्यालय में टीचरों की भर्ती, संसाधनों की आपूर्ति, यह सभी कार्य राज्य सरकारों के अधीन आते है

क्या आपको पता है हमारे देश में 350+ से ज्यादा राज्य विश्वविद्यालय है  – जो कि भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से  संचालित हैं

अब अगर आपके दिमाग में यह क्वेश्चन है कि स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी को फंडिंग कहां से की जाती है -राज्यों के गवर्नमेंट विश्वविद्यालय में पैसों की फंडिंग केंद्र सरकार,  यूजीसी , और राज्य की सरकारें मिलकर करती हैं


Private University Means

What is Mean By Private University in Hindi- PRIVATE UNIVERSITY ऐसे विश्वविद्यालय होते हैं जो पहले तो कॉलेज की तरह ही निर्मित होते हैं और जैसे-जैसे में स्टूडेंट की संख्या बढ़ती जाती है ! और ऐसे विश्वविद्यालय जो अपने शाखा को शहर दर शहर या राज्य दर राज्य बढ़ाना चाहते हैं ऐसे में वह अपने आप को विश्वविद्यालय की उपाधि देने के लिए अप्लाई करते हैं

प्राइवेट यूनिवर्सिटीज को stablish करने के लिए ना केवल राज्य सरकार केंद्र सरकार और UGC – NCTE – AICTE अन्य शिक्षा संस्थानों से परमिशन लेनी होती है

राज्य सरकार इन विश्वविद्यालयों के निर्माण के लिए विधानसभा में नियम पारित कर सभी सदस्यों की अनुमति लेती है और इसके बाद ऐसे विश्वविद्यालयों का निर्माण किया जा सकता है

भारत में जिस भी राज्य से आप बिलॉन्ग करते हो आपने देखा होगा कि आपकी राज्य में कई ऐसे प्राइवेट विश्वविद्यालय मौजूद है जो अपने स्वयं के खर्चे से कॉलेज को चलाते हैं इसमें गवर्नमेंट की किसी भी तरह की फंडिंग नहीं होती है-ऐसे विश्वविद्यालय अपने पेपरों को बनाना, एग्जाम को कंडक्ट करवाना ,आदि का कार्य स्वयं के द्वारा किया जाता है |

कुछ स्पेशल केस में अगर कुछ कोर्सों के लिए इन कॉलेजों को मान्यता नहीं मिल पाती है तो यह अपने कॉलेज से कोर्स को कंडक्ट करवाते हैं लेकिन इनकी डिग्री या डिप्लोमा राज्य की यूनिवर्सिटी से प्राप्त होता है यानी यह सभी यूनिवर्सिटी राज्य के गवर्नमेंट कॉलेज से लिंक होते हैं


 Deemed University Kya Hai

What is Deemed university meaning in Hindi – अब मैं आपको एक शॉकिंग बात बताता हूं जो आपको पता नहीं होगी कि डीम्ड यूनिवर्सिटी वास्तव में विश्वविद्यालय होते ही नहीं है 2016 के सर्वे के आधार पर हमारे देश में लगभग 130 डीम्ड यूनिवर्सिटी मौजूद है जो कि भारत के अलग-अलग राज्यों में संचालित है जिसमें मेडिकल फील्ड में सबसे ज्यादा डीम्ड यूनिवर्सिटी आपको देखने को  मिलेंगी

असल यह एक उच्च शिक्षा संस्थान होते हैं जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च वर्क, अन्य सभी कार्य नॉर्मल यूनिवर्सिटीज की तरह मौजूद होते हैं | एक प्रकार के कॉलेज ही होते हैं या तो यह पहले से निर्मित होते हैं या इनको बनाया जाता है इसको मान्यता यूजीसी की तरफ से डायरेक्ट दी जाती है !

यूजीसी की धारा 3 के तहत भारत के जितने भी विश्वविद्यालय हैं जिनका प्रदर्शन अच्छा है पढ़ाई के मामलों में,  मैनेजमेंट के मामलों में, हॉस्टल मैनेजमेंट के मामलों में , स्टूडेंट की जरूरतों को पूरा करना , इन सभी कार्यों के आधार पर यूजीसी डायरेक्ट इन कॉलेजों Deemed university की मान्यता दे सकती है या चुन सकती है

ऐसे विश्वविद्यालयों को पाठ्यक्रम कार्य, रिसर्च कार्य, फीस मैनेजमेंट यानी प्रवेश शुल्क और ट्यूशन फीस, एग्जाम पेपर को बनाना , copies को चेक करना  पूर्ण रूप से स्वतंत्रता प्राप्त होती है ! ऐसे विश्वविद्यालयों में यूजीसी का हस्तक्षेप नहीं होता है

अन्य विश्वविद्यालयों की तरह छात्रों को उनकी पूरी पढ़ाई खत्म हो जाने के बाद डिग्रियां प्रदान करना डिप्लोमा प्रदान करना यह सभी कार्य को खुद से दिए जाते हैं

ऐसे विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए इन विश्वविद्यालयों की साइट पर जाकर , या फिर अलग-अलग कोर्स के हिसाब से एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं उस  आधार पर इन यूनिवर्सिटीज में  एडमिशन करवाए जाते हैं


What is Semi Government University in India?

What is mean by semi government university – सेमी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी ऐसी यूनिवर्सिटी होती है जिसमें 50% गवर्नमेंट का और 50% प्राइवेट पब्लिक सेक्टर का इंटरफेयर होता है |  ऐसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने का फायदा यह होता है कि आप कम फीस में बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं |

ऐसे विश्वविद्यालय के निर्माण के पीछे गवर्नमेंट का उद्देश्य होता है कि शिक्षा की क्वालिटी को बेहतर किया जा सके और ऐसे कई संस्थान खोलें जिससे जन-जन तक कॉलेज लेवल की शिक्षा को पहुंचाया जा सके |

इसी उद्देश्य के तहत सेमी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी को या तो डायरेक्ट चुना जाता है गवर्नमेंट के द्वारा या फिर गवर्नमेंट के प्रपोजल के आधार पर सेमी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा सकता है


Open University Kya Hoti Hai

What is Open University in Hindi – ओपन यूनिवर्सिटी ऐसे विश्वविद्यालय होते हैं जिसमें आप मामूली डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेसर के साथ दूर डिस्टेंस के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं |  Open Universities मे आपको कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होती है |

आप घर बैठे मोबाइल फोन लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से यूनिवर्सिटी की साइड में अपलोड आपके कोर्स के वीडियो को कभी नहीं अपनी सहूलियत के हिसाब से  देखकर  अपने कोर्स को समझ सकते हैं और पढ़ सकते हैं

बस आपको यूनिवर्सिटी में असाइनमेंट लिखने होते हैं और सीधा एग्जाम देने होते हैं असाइनमेंट के क्वेश्चन आपको ऑनलाइन ही मिल जाते हैं जिनको आप ऑनलाइन डाउनलोड करके लिखकर पीडीएफ बनाकर यूनिवर्सिटी की साइड में अपलोड कर सकते हैं | लेकिन एग्जाम देने के लिए दोस्तों आपको यूनिवर्सिटी के बताए गए सेंटर पर जाकर एग्जाम आपको देना होता है |

हमारे देश में लगभग 13 राज्यों में ओपन यूनिवर्सिटीज मौजूद है जिनमें भारत में किसी भी जगह से है आप सीधा एडमिशन ले सकते हैं उनकी साइट पर जाकर –

यूनिवर्सिटी ऐसी भी हैं जिनमें साल भर में 2 बार एडमिशन होता है इग्नू यूनिवर्सिटी उनमें से एक है आप इससे भी अपनी पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं यह भारत की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है जिसमें लगभग 40 लाख से ज्यादा लोग अभी तक अपनी पढ़ाई कंप्लीट कर चुके हैं – IGNOU University Official Sites – 

ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए दस्तावेज

  • TC ( Not Required )
  • 10th marksheet
  • 12th Marksheet
  • Graduation Marksheet ( For PG)
  • Aadhar Card
  • Passport Size Photo

ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ने के फायदे क्या है

  • सस्ती पढ़ाई और अच्छी पढ़ाई
  • कॉलेज जाने की टेंशन नहीं
  • घर बैठे प्रैक्टिकल असाइनमेंट
  • वैलेड सर्टिफिकेशन डिग्री

Number Of Open University In India

हमारे देश में कुछ पॉपुलर ओपन यूनिवर्सिटी है जहां पर आप एडमिशन ले सकते हैंऔर यह यूनिवर्सिटी डिस्टेंस मॉड एजुकेशन प्रोवाइड करती है

University City
Indira Gandhi National Open University (IGNOU) New Delhi
Dr. B.R. Ambedkar Open University (BRAOU) Hyderabad
Karnataka State Open University (KSOU) Mysore
Nalanda Open University (NOU) Patna
Yashwantrao Chavan Maharashtra Open University (YCMOU) Nashik
Madhya Pradesh Bhoj Open University (MPBOU) Bhopal
U.P. Rajarshi Tandon Open University (UPRTOU) Prayagraj (Allahabad)
Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) Kota
Tamil Nadu Open University (TNOU) Chennai
Netaji Subhas Open University (NSOU) Kolkata

 


CONCLUSION

आज आपने जाना Types Of University (यूनिवर्सिटी कितने प्रकार की होती )के  बारे में जो कि हमारे देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से काम करती हैं जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है ताकि आप इनसे आवे रहे और आपको पता रहे कि आप किस टाइप की यूनिवर्सिटी में अपनी एजुकेशन को प्राप्त कर रहे हैं

इसके बाद दोस्तों आपको यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ कॉलेज से जुड़ा हुआ किसी भी प्रकार का क्वेश्चन है जो आप हम से पूछना चाहता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जानकारी ले सकते हैं |


Frequently Asked Questions

NON- Have for Each Course
Does open university have exams  Yes -Assignment & Paper
Which is the No 1 Open University in India? IGNOU University

READ MORE & KNOW MORE

प्रोफ़ेसर कैसे बने (UGC नेट क्या है)

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

पैरामेडिकल कोर्स क्या है (सभी कोर्स जाने )

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)