what is iiT jee advanced 2025 (Jee एडवांस क्या है )|Difference between jee Mains vs Jee Advance in Hindi

what is iiT jee advanced
what is iiT jee advanced

what is iiT Jee advanced – JEE एडवांस क्या है – आज हम बात करेंगे दोस्तों इंजीनियरिंग की दुनिया में सबसे बड़े एग्जाम के बारे में जिसका नाम है Jee Advanced -is jee advanced tough जी हां दोस्तों यह एग्जाम ऐसा एग्जाम है जिसने कई स्टूडेंट कि नींदे उड़ा के रखी है | लेकिन रिवॉर्ड भी तो है सबसे शानदार -पढने का मोका हमारे देश के उच्च संस्थानों में

वैसे तो हमारे देश में ऐसे तो बहुत सारे एग्जाम है जो कि अपने आप में एक लेवल रखते हैं लेकिन जेईई एडवांस सबसे कठिन एग्जाम में से एक है लेकिन वो स्टूडेंट भी ही क्या जो सबसे कठिन पगडंडी पर ना चले  – है ना दोस्तों.
इससे पहले हमारे द्वारा जेईई मेंस के बारे में जानकारी दी जा चुकी है जेईई मेंस के बारे में एक्जाम पेटर्न , सिलेबस , एडमिशन प्रोसेस, कब एडमिशन होते हैं, सारी इनफार्मेशन उस पोस्ट पर मैंने दे दी है | जेईई मैंस के बारे जानना जरुरी है तभी आपको जेईई एडवांस के बारे में समझ में आएगी2022 12 09 19 34 39


IIT Advance Kya Hai

What is iiT jee advanced in Short – हमारे देश के उच्च संस्थानों में पढना किस का सपना नहीं होता है , यह उच्च संस्थान और कोई नहीं दोस्तों हमारे देश के (IIT) आईआईटी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है | हमारे देश के सबसे एडवांस, ना केवल पढ़ाई के साथ बल्कि प्रैक्टिकल के साथ ! हाई क्वालिटी एजुकेशन प्रदान की जाती है आईआईटी में पड़ने का मतलब है दोस्तों 100%  प्लेसमेंट . With Highest Paid Money

हमारे देश में लाखो विद्यार्थी हर साल अपनी किस्मत को आजमाते हैं –  लेकिन हर कोई डायरेक्ट Jee Advanced का एग्जाम नहीं दे सकता -इसके लिये आपको पहले Jee Mains का एग्जाम पास करना होगा  | Total Jee advance Seats की बात करे तो – 16,053 है आपकी जानकारी के लिये बता दूँ – Total students appeared for jee advanced 2022 – Approx -155538 – and Qualified Only – 40K तो बहुत सारे स्टूडेंट सर्च करते है IS JEE Advanced Exam Tough तो अब आप  समझ सकते है की एग्जाम का लेवल क्या है |


IIT Kya Hai

What is IIT in Hindi – अब क्या है दोस्तों जब हमारा देश आजाद हुआ उसके बाद जरूरत थी कुछ ऐसे संस्थानों को विकसित करने की जो कि देश के निर्माण कार्य में अपना अभूतपूर्व योगदान दे सकें |

इसी क्रम को आगे देखते हुए हमारे देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की स्थापना 1951 में वेस्ट बंगाल खड़कपुर से शुरू हुई थी ! आईआईटी हमारे देश के सबसे मुख्य शिक्षण संस्थानों में से एक है वर्तमान समय में हमारे देश में 23 आईआईटी इंस्टीट्यूट है .

लेकिन इंजीनियरिंग के इन संस्थानों में एडमिशन होता है Jee advanced Exam By NTA को पास करने के बाद जिनके बारे में हम और अधिक जानकारी आज इस पोस्ट में देखेंगे –


क्या आपको पता है — आईआईटी के अलावा हमारे देश में आईसर (IISER Full Form – Indian Institutes of science Education & Research) की भी स्थापना हुई है जिनको हमारे देश में सेकंड आईआईटी का दर्जा दिया गया है


JEE Advance Eligibility

  1. JEE (Main) 2024 में प्रदर्शन: सभी उम्मीदवारों को JEE (Main) में टॉप रैंक लाना होगा | 
  2. % इन 12TH क्लास : General / OBC Category 75% , SC/ST – 65% होनी चाहिए
  3. आयु सीमा: आवेदक की 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. प्रयासों की संख्या: उम्मीदवारों को JEE (Advanced) के लिए 3 Attempt निरधारित है |
  5. कक्षा XII (या समकक्ष) परीक्षा में उपस्थिति: उम्मीदवारों का  कक्षा 12TH में PCM सब्जेक्ट होना चाहिये |
  6. पहले IITs में प्रवेश: उम्मीदवारों को पहले किसी IIT में प्रवेश नहीं होना चाहिए।

Jee Advanced Exam Pattern in Hindi

जेईई एडवांस का पेपर 2 Parts में लिया जाता है – PAPER 1 AND PAPER 2 दोनों को अटेम्पट करना अनिवार्य है  

DATA Details
Mode of Exam Computer Based Test (CBT)
Number of Papers 2 Papers (Paper 1 and Paper 2)
Subjects Covered Physics, Chemistry, Mathematics
Duration of Each Paper 3 hours (180 minutes) for each paper
Type of Questions Multiple Choice Questions (MCQs) and Numerical Answer Type (NAT) questions
Language Medium English and Hindi (Candidates can opt for the medium of their choice)
Sections in Each Paper Each paper may have multiple sections
Marking Scheme Different for each question type (MCQs and NAT)
Negative Marking Applicable for some MCQs
Exam Centers All india cities & abroad

JEE Advanced Syllabus Kya Hai

बहुत ध्यान से हर एक टॉपिक को आपको देख लेना है और टॉपिक वाइज अच्छे से पढ़ाई करना है ताकि आप एक बार में जी एडवांस्ड के एग्जाम को भी क्रैक कर सकें

Subject Topics
Physics Mechanics: Laws of Motion, Work, Energy and Power, System of Particles and Rotational Motion, Oscillations
Thermal Physics: Thermodynamics, Kinetic Theory of Gases, Heat Transfer
Electrodynamics: Electrostatics, Current Electricity, Magnetic Effects of Current, Electromagnetic Induction and Alternating Currents
Optics: Geometrical Optics, Wave Optics
Modern Physics: Dual Nature of Matter and Radiation, Atoms and Nuclei, Electronic Devices
Chemistry Physical Chemistry: General Topics, Gaseous and Liquid States, Atomic Structure and Chemical Bonding, Energetics, Chemical Equilibria, Electrochemistry, Chemical Kinetics
Inorganic Chemistry: Isolation/Preparation and Properties of the following Non-metals, Preparation and Properties of the following Compounds, Transition Elements, Ores and Minerals, Extractive Metallurgy, Principles of Qualitative Analysis
Organic Chemistry: Basic Concepts, Preparation, Properties and Reactions of Alkanes, Alkenes, Alkynes, Reactions of Benzene, Phenols, Carbohydrates, Amino Acids and Peptides, Properties and Uses of some important Polymers, Practical Organic Chemistry
Mathematics Algebra: Complex Numbers, Quadratic Equations, Matrices and Determinants, Permutations and Combinations, Mathematical Induction and its Applications, Binomial Theorem and its Applications, Sequence and Series, Functions, Limit, Continuity and Differentiability, Application of Derivatives, Indefinite Integration, Definite Integration, Differential Equations
Trigonometry: Trigonometric Identities, Heights and Distances, Solutions of Triangles
Analytical Geometry: Straight Line and Pair of Straight Lines, Circle, Parabola, Ellipse, Hyperbola, Polar Coordinates, Three Dimensional Geometry
Vector Algebra: Vectors, Scalar and Vector Products, Applications of Vectors

Total Number Of iit in India

हमारे देश में टोटल आईआईटी की संख्या 23 है जिनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है आप नीचे देख सकते हैं

Rank Institute Name
1 IIT Kharagpur
2 IIT Bombay
3 IIT Madras
4 IIT Kanpur
5 IIT Delhi
6 IIT Guwahati
7 IIT Roorkee
8 IIT Bhubaneswar
9 IIT Gandhinagar
10 IIT Hyderabad
11 IIT Jodhpur
12 IIT Patna
13 IIT Indore
14 IIT Mandi
15 IIT (ISM) Dhanbad
16 IIT (BHU) Varanasi
17 IIT Palakkad
18 IIT Tirupati
19 IIT Bhilai
20 IIT Goa
21 IIT Jammu
22 IIT Dharwad
23 IIT Bhagalpur

Difference between jee Mains vs Jee Advance in Hindi

यहां पर बहुत बड़ा अंतर तो नहीं है कि जमीन आसमान का अंतर हो हां बस क्वालिटी एजुकेशन में और प्लेसमेंट में आप को बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलेगा – इसको भी आपको समझना जरूरी है – हम यह भी कह सकते हैं एनआईटी और आईआईटी में क्या डिफरेंस है

DATA JEE Main JEE Advanced
EXAM IITs, NITs और अन्य सरकारी/निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए प्रवेश के लिए आधारित होती है। केवल IITs में प्रवेश के लिए आधारित होती है।
Mode of Exam ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) और ऑफलाइन (कागजी-पेंसिल) दोनों तरीकों में आयोजित होती है। केवल ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में आयोजित होती है।
Lang. Of Exam हिंदी और English में उपलब्ध होती है। हिंदी और English में उपलब्ध होती है।
Number Of Paper दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) होते हैं, जिनमें से पेपर 2 विशेष अभियंता के लिए होता है। दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) होते हैं, लेकिन पेपर 2 भी सभी विद्यार्थियों के लिए होता है।
Type Of Ques. बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) और अंकनशील उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न। बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) और अंकनशील उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न।
Marking कुछ प्रश्नों के लिए नकारात्मक अंकन होता है। कुछ प्रश्नों के लिए नकारात्मक अंकन होता है।
Eligibility पास किया 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा (PCM के साथ)। JEE Main का पास किया होना आवश्यक होता है।
Qualities ALL India Engineering कॉलेजों में प्रवेश के लिए मान्य है। Only IITs में प्रवेश के लिए मान्य है।

Jee Advance Form Kaise Bhare

How to Apply Online For Jee Advanced – दोस्तों जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको जेईई एडवांस की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को बहुत अच्छे से पढ़ लेना है और समझ लेना है तभी आप अप्लाई करें-

FIRST -में छात्र को जो जेईई मेंस की एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड होता है उसी से डायरेक्ट लॉगइन करना होता है और आवश्यक जानकारी को भरना है
SECOND -में अब आपको दस्तावेजों को अपलोड करना है जिसमें दसवीं की मार्कशीट 12वीं की मार्कशीट और अन्य दस्तावेज शामिल हो सकते हैं
THIRD– में आपको फोटो और साइन को अपलोड करना है और जेईई एडवांस की एप्लीकेशन फीस को जमा करना है
FOURTH-एप्लीकेशन फीस सक्सेसफुल जमा होने के बाद आपको स्लिप निकाल कर अपने पास रख लेनी है ! जिसको हम कन्फर्मेशन प्रिंटआउट के नाम से भी जानते हैं
इस तरीके से आप घर बैठे जेईई एडवांस के लिए Online Apply कर सकते हैं-अब आपको एग्जाम डेट के दिन एग्जाम देने जाना होगा

Jee Advanced Application Fees 


Jee Toll Free Number

How To Contact Jee Advance Authority – कई बार दोस्तों आपके दिमाग में कई क्वेश्चन से आते हैं या आपकी कोई पेमेंट फंस जाती है या फिर अन्य किसी भी प्रॉब्लम के लिए आप कांटेक्ट नंबर ढूंढते हैं यहां पर कांटेक्ट डिटेल दी गई है जेई एडवांस की –

  • JEE (Advanced) Office
  • IIT Bombay Mumbai – 400076
‍Jee Advance Toll Free Number – Phone: +91-22-2576 4063 / +91-22-2576 9093
Jee Advance Email: jeeadv2022@iitb.ac.in

CONCLUSION –

दोस्तों आज हमने जाना जेईई एंट्रेंस एग्जाम के बारे में – जिसमें जी क्या है, आईआईटी क्या है, एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस , एग्जाम पैटर्न , एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जेईई एंट्रेंस एग्जाम फीस , जेईई एंट्रेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, सारी प्रोसेस को मैंने स्टेप बाय स्टेप आपको समझाया है

इसके बाद दोस्तों अगर आपको कोई क्वेश्चन है जो आप उनसे पूछना चाहते हैं समझ में नहीं आ रहा है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जानकारी ले सकते है | 


Frequently Asked Questions

Is studying in IIT costly? Yes -Have to Spend  8-10 lac
जेईई एडवांस में कितने पेपर होते हैं? पेपर 1 और पेपर 2। दोनों पेपर 3 घंटे के होंगे
जेईई मेन और एडवांस में क्या अंतर है? ऊपर का Paragraph पढ़े
कितनी बार जेईई एडवांस दे सकता हूं?  2 बार
जेईई एडवांस का मतलब क्या है? IITs में एडमिशन