Career In Iiser Institute 2025 – History ,Seats , Eligibility , Admission Process, Exam Pattern ,Syllabus जानकुछ

Career In Iiser Institute
How Many Iiser Located in India

Career In Iiser Institute- वैसे तो दोस्तों हमारे देश में बहुत सारे इंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं यह सारे इंट्रेंस एग्जाम किसी ना किसी एक इस बेसिक फील्ड में जाने के लिए बहुत बड़ा अंतर क्रिएट करते हैं | इसी के बीच है हम जानेंगे आईसर क्या है  &  IISER Aptitude Test  के बारे में इंडिया के अंदर बहुत ज्यादा लोगों को पता नहीं है और इसके बारे में लोग ज्यादा जागरूक भी नहीं है |

आईसर एंट्रेंस एग्जाम  IISER Aptitude Entrance EXAM test साइंस सब्जेक्ट में इंजीनियरिंग करने के लिए और आपकी करियर को BOOST देने में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर यह टेस्ट आपकी जिंदगी बदल सकता है |


IISER Kya Hai

What is Iiser – सबसे पहले आपको आईसर का फुल फॉर्म जानना चाहिए- IISER की Full Form Indian Institute of Science Education & Research है – Iiser Kya Hai – यह हमारे देश का नेशनल लेवल का एग्जाम है जिसमें आप इंजीनियरिंग कर सकते हैं वह भी साइंस की फील्ड से

 IISER एक GOVT. शैक्षणिक संस्थान है जो भारत सरकार के मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा स्थापित किया गया है. यह विज्ञान के प्रमुख क्षेत्रों में अनुसंधान करता है और यहां पर ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी लेवल तक की एजुकेशन आपको प्रोवाइड की जाती है


What is the aim of IISER -ऐसे इंस्टिट्यूट को बनाने के पीछे गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का मकसद था कि छात्रों को बेसिक साइंस के प्रति जागरूक किया जा सके और ऐसे छात्र जिनको विज्ञान विषय अच्छा लगता है उनको रिसर्च फील्ड में भी आगे किया जा सके


इससे आप सीधा साइंटिस्ट की फील्ड मैं एंटर करते हैं अगर आप साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको इससे अपने फेवरेट विषय में के रिसर्च वर्क साथ साइंटिस्ट बन सकते हैं


Is iiser autonomousIISER एक ऑटोनॉमस इंस्टिट्यूशन है  इसके एग्जाम भी स्वयं आईसर लेती है ,  कॉपी चेक करना , एग्जाम  पेपर बनाना , और डिग्री देने का काम


आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आईसर इंस्टिट्यूट को बेसिक साइंस का आईआईटी आप कह सकते हैं आईसर इंस्टिट्यूशन रेजिडेंशियल इंस्टिट्यूशन है यानी अगर आपका selection IISER में हो जाता है तो आपको इनके संस्थान में रहकर ही पूरी पढ़ाई को कंप्लीट करना होता है


What is iiser course – IISER में, छात्र जैविक विज्ञान, रसायन विज्ञान, डेटा विज्ञान, पृथ्वी और जलवायु विज्ञान / पृथ्वी और पर्यावरण विज्ञान, आर्थिक विज्ञान, इंजीनियरिंग विज्ञान (रासायनिक इंजीनियरिंग, डेटा विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान) इन सब्जेक्ट के बारे में अध्यन करते है | इन  विषयों में पढ़ाई कर अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं


Subjects Required For IISER in 12th 

  • फिजिक्स (Physics)
  • केमिस्ट्री (Chemistry)
  • मैथमैटिक्स (Mathematics)
  • बायोलॉजी (Biology)

How Many Iiser Located in India

हमारे देश में कुल मिलाकर 7 आईसर इंस्टिट्यूट मौजूद है इनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा कितनी यह एमएचआरडी के अंतर्गत आते हैं |

यहां भारत में स्थित सभी IISER संस्थानों के विवरण को तालिका प्रारूप में दर्शाया गया है, जिसमें उनका स्थान और स्थापना वर्ष शामिल है:

IISER संस्थान शहर स्थापना वर्ष
IISER पुणे (Pune) पुणे, महाराष्ट्र 2006
IISER कोलकाता (Kolkata) कोलकाता, पश्चिम बंगाल 2006
IISER मोहाली (Mohali) मोहाली, पंजाब 2007
IISER भोपाल (Bhopal) भोपाल, मध्य प्रदेश 2008
IISER त्रिवेंद्रम (Thiruvananthapuram) त्रिवेंद्रम, केरल 2008
IISER तिरुपति (Tirupati) तिरुपति, आंध्र प्रदेश 2015
IISER बेरहामपुर (Berhampur) बेरहामपुर, ओडिशा 2016

Number Of Seats Available in All India IISER

ऊपर अपने जान ही लिया कि हमारे देश में आईसर की संख्या कितनी है यहां पर आईसर में कितनी सीट्स अवेलेबल है वह भी आपको जानना जरूरी है |

Name of the Institute No. of Seats
IISER Berhampur 224
IISER Bhopal 252
IISER Kolkata 250
IISER Mohali 244
IISER Pune 288
IISER Thiruvananthapuram 302
IISER Tirupati 174

IISER Institute Courses List

आईसर के सभी इंस्टिट्यूशन में अलग-अलग (BS)बैचलर ऑफ साइंस – 4 वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम है, (BS- MS) बैचलर ऑफ साइंस+ मास्टर ऑफ साइंस – यह 5 वर्षीय डुएल डिग्री प्रोग्राम मौजूद है |

IISER Bhopal में – BS ( Bachelor Of Science ) –  मोजूद है –
  • Biological Sciences
  • Chemistry
  • Earth and Environmental Sciences
  • Mathematics
  • Physics
IISER Bhopal में – BS ( Bachelor Of Science ) + MS (Master Of Science ) Dual Degree Program मोजूद है 
  • Chemical Engineering
  • Data Science & Engineering
  • Electrical Engineering
  • Computer Science
  • Economic Sciences
IISER Calcutta में सिर्फ- BS ( Bachelor Of Science ) + MS (Master Of Science ) Dual Degree Program मोजूद है 
  • Biological Sciences
  • Chemical Sciences
  • Earth Sciences
  • Mathematics and Statistics
  • Physical Sciences
IISER Thiruvananthapuram में सिर्फ- BS ( Bachelor Of Science ) + MS (Master Of Science ) Dual Degree Program मोजूद है 
  • Biological Sciences
  • Chemical Sciences
  • Mathematical Sciences
  • Physical Sciences
IISER Thiruvananthapuram -Integrated Interdisciplinary का BS-MS Dual Degree Program में मौजूद है
  • Biological Sciences
  • Chemical Sciences
  • Mathematical Sciences
  • Physical Sciences
  • Data Sciences
IISER Mohali में सिर्फ- BS ( Bachelor Of Science ) + MS (Master Of Science ) Dual Degree Program मोजूद है 
  • Biological Sciences
  • Chemical Sciences
  • Mathematical Sciences
  • Physical Sciences
IISER Tirupati में सिर्फ- BS ( Bachelor Of Science ) + MS (Master Of Science ) Dual Degree Program मोजूद है 
  • Chemical Sciences
  • Biological Sciences
  • Physical Sciences
  • Mathematical Sciences
IISER PUNE में सिर्फ- BS ( Bachelor Of Science ) + MS (Master Of Science ) Dual Degree Program मोजूद है 
  • Earth and Climate Sciences
  • Biology Sciences
  • Physics
  • Chemistry
  • Mathematics
IISER Bhopal में – BS ( Bachelor Of Science ) + MS (Master Of Science ) Dual Degree Program मोजूद है 
  • Biological Sciences
  • Chemical Sciences
  • Mathematical Sciences
  • Physical Sciences

What is IISER Aptitude Test 

एक प्रवेश परीक्षा है जो भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) में स्नातक कार्यक्रमों (विशेष रूप से BS-MS डुअल डिग्री प्रोग्राम) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का उद्देश्य उन छात्रों की क्षमता का VALUTION करना है जो SCIENCE के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी EDUCATION और RESEARCH करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं।


IISER Admission Eligibility Criteria

दोस्तों अगर आप सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा स्थापित आईसर इंस्टिट्यूशन में  जिनकी संख्या हमारे देश में 7 है अगर आप आईसर इंस्टिट्यूशन में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इनके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसीजर बताया जा रहा है 

आवेदक का इंडिया का निवासी होना चाहिए
आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए
आवेदक का 12वीं क्लास में साइंस मैथ या बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास होना चाहिए
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों की12वीं मैं मिनिमम 60 परसेंट होनी चाहिए
एसटी / एससी/ PWD – कैटेगरी के छात्रों की 12वीं क्लास में 55% होनी चाहिए
जो छात्र इंडिया के नहीं है उनको जेईई एडवांस क्लियर करना होगा

अगर आप इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 3 तरीके से एडमिशन ले सकते हैं

प्रवेश का प्रकार विवरण
KVPY चैनल जिन छात्रों के पास वैध KVPY फेलोशिप है, वे सीधे प्रवेश के लिए पात्र हैं।
JEE एडवांस्ड चैनल जो छात्र JEE एडवांस्ड में योग्यता प्राप्त करते हैं और IISER द्वारा निर्दिष्ट न्यूनतम रैंक रखते हैं, वे पात्र हैं।
SCB चैनल  12वीं कक्षा (या समकक्ष) विज्ञान से उत्तीर्ण की है और बोर्ड परीक्षा में कट-ऑफ अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें प्रवेश के लिए IISER एप्टीट्यूड टेस्ट उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

How To Take – IIser Admission Through Jee Advanced  –

चरण विवरण
एग्जाम पास करना ऐसे विद्यार्थी जो Indian Institute of Science Education & Research (IISER) में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें जेईई एडवांस का एग्जाम पास करना होगा।
जेईई एडवांस का समय जेईई एडवांस तब होता है जब विद्यार्थी जेईई मेंस को पास कर लेते हैं।
शैक्षिक योग्यता आवेदक विद्यार्थी की मैथ सब्जेक्ट (PCM) से 12वीं क्लास में 60% होनी चाहिए।
रैंक आवश्यकताएं विद्यार्थियों की जेईई एडवांस में 15000 से नीचे की रैंक होनी चाहिए (ऑल ओवर इंडिया, जिसमें सभी केटेगरी को शामिल किया गया है)।
वर्ष जिस साल जेईई एडवांस एंट्रेंस एग्जाम पास किया होगा, केवल उसी साल आप आईएसईआर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कोर्स विकल्प आईएसईआर में आप ऊपर बताए गए सारे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
स्कॉलरशिप यहां पर आपको ₹80,000 तक की वार्षिक स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है, जो तब तक मिलती रहती है जब तक आपकी पढ़ाई खत्म नहीं हो जाती है।
नोट जेईई एडवांस वालों को आईएसईआर में एडमिशन लेने के लिए अलग से आईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं है।

Iser Admission Through  KVVY Channel

चरण विवरण
चैनल  पहले आईएसईआर में KVVY स्कॉलरशिप/फेलोशिप के माध्यम से एडमिशन लिए जाते थे, जिसमें एंट्रेंस एग्जाम देना होता था। अब इसे इंस्पायर के साथ लिंक कर दिया गया है।
आवश्यक क्राइटेरिया जो छात्र किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVVY) स्कॉलरशिप/फेलोशिप के माध्यम से आईएसईआर इंस्टीट्यूट में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित क्राइटेरिया फुलफिल करना जरूरी है:
एसेसमेंट ईयर KVVY Fellowship/Scholarship एसेसमेंट ईयर 2021-22 के बाद।
राष्ट्रीयता छात्र इंडिया का निवासी होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता छात्र की 12वीं कक्षा में हाईएस्ट परसेंटेज होना चाहिए।
कट-ऑफ मिनिमम कट-ऑफ आईएसईआर इंस्टिट्यूट के द्वारा जारी किया जाता है, वह क्लियर होना चाहिए।
एलिजिबिलिटी अगर आपका कट-ऑफ क्लियर हो जाता है तो आप डायरेक्ट आईएसईआर इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
नोट KVVY वालों को आईएसईआर में एडमिशन लेने के लिए अलग से आईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं है।

IIser Admission Through SCB Channel In Hindi 

चरण विवरण
एडमिशन प्रक्रिया SCB चैनल से एडमिशन प्राप्त करने के लिए छात्रों को ISSER APTITUDE TEST (IAT) देना होता है, जो ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित होता है।
एडमिशन क्राइटेरिया छात्रों की 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त परसेंट के आधार पर आईसर इंस्टिट्यूट द्वारा कट ऑफ क्राइटेरिया जारी किया जाता है।
कट ऑफ कट ऑफ तमाम बोर्डों के लिए जेनरेट किया जाता है, जिसमें सेंट्रल और राज्य स्तरीय बोर्ड सम्मिलित हैं।
एंट्रेंस एग्जाम कट ऑफ पास करने के बाद, आवेदकों को आईसर एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।
रैंकिंग एंट्रेंस एग्जाम में रैंक प्राप्त करने पर, आवेदकों को आईसर में एडमिशन दिया जाता है।

Expected Date’s For IIser Entrance Exam Test –

Event Timeline
Admission Forms April to May
Admit Card June
Entrance Exam June to July
Result Declaration August to September
Counseling Application After Result Declaration

Topics Wise IAT Syllabus

IIser Aptitude Test में 11th – 12th क्लास के सब्जेक्ट टॉपिक्स ही है ! एनसीईआरटी बुकअच्छे से पढ़ लेंगे तो आपको जरूरत ही नहीं होगी अलग से कोचिंग करने की |

Subject Topics
Physics Mechanics, Electricity and Magnetism, Optics, Thermodynamics, Modern Physics
Chemistry Physical Chemistry (Atomic Structure, Chemical Bonding, Thermodynamics, Chemical Equilibrium, Solid State), Organic Chemistry (Basic Concepts, Hydrocarbons, Organic Compounds Containing Oxygen, Organic Compounds Containing Nitrogen), Inorganic Chemistry (Periodic Table, Chemical Bonding, Coordination Compounds, Metallurgy)
Mathematics Algebra (Quadratic Equations, Matrices and Determinants, Complex Numbers, Sequences and Series), Calculus (Functions, Limits, Continuity, Differentiability, Application of Derivatives, Integration), Geometry (Straight Lines and Circles, Conic Sections, Three-Dimensional Geometry)
Biology Cell Biology, Genetics and Evolution, Ecology and Environment, Human Physiology
Logical Reasoning Verbal Reasoning (Analogies, Logical Deduction, Word Associations), Non-verbal Reasoning (Series Completion, Pattern Recognition, Figure Classification)

 


IAT (IISER Aptitude Test) Exam Pattern

मेरे द्वारा आपको यहां पर सरल भाषा में एग्जाम पैटर्न को बताया गया है आप इसको अच्छे से समझ

Section Number of Questions Subjects Covered Duration
Physics 15 Mechanics, Electricity & Magnetism, Optics, Thermodynamics 1.5 hours
Chemistry 15 Physical Chemistry, Organic Chemistry, Inorganic Chemistry
Mathematics 15 Algebra, Calculus, Geometry
Biology 15 Cell Biology, Genetics, Ecology
Logical Reasoning 10 Verbal and Non-verbal Reasoning
  • Total Questions: 70
  • Type of Questions: Multiple Choice Questions (MCQs)
  • Marking Scheme: +3 for correct answer, -1 for incorrect answer

IISER Institutes and Their Official Websites:

IISER Institute Official Website Contact Email
IISER Pune www.iiserpune.ac.in info@iiserpune.ac.in
IISER Kolkata www.iiserkol.ac.in contact@iiserkol.ac.in
IISER Mohali www.iisermohali.ac.in registrar@iisermohali.ac.in
IISER Bhopal www.iiserb.ac.in director@iiserb.ac.in
IISER Thiruvananthapuram www.iisertvm.ac.in contact@iisertvm.ac.in
IISER Tirupati www.iisertirupati.ac.in registrar@iisertirupati.ac.in
IISER Berhampur www.iiserbpr.ac.in info@iiserbpr.ac.in

Frequently Asked Questions

Commerce & Arts Student
Yes
Yes
See Above Topic
5-p lac LPA
Yes. its Just Like IITs
How Many Iiser Located in India TOTAL 7

READ MORE & KNOW MORE 

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

JEE एडवांस क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

CUET UG क्या है जाने ( सबकुछ )

TYPES OF UNIVERSITY ( IN INDIA )