integrated course क्या है – Ba bed ,Bsc bed ,bba mba सबकुछ जाने

Integrated Course क्या है

Integrated Course क्या है – आपका स्वागत है मेरी ब्लॉक Career Information Hub मैं ! हमारी एजुकेशन सिस्टम का फ्यूचर इंटीग्रेटेड ब्रांच एंड कोर्सेस  है ! हमारे देश में एजुकेशन इंडस्ट्री में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा आपको और मिलेगी रहा है हम लोग बढ़ रहे हैं हाईटेक एजुकेशन की ओर और बहुत जल्दी ऐसी उम्मीद है न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020  आने के बाद इंडिया में एजुकेशन सेक्टर के अंदर बदलाव देखने को मिलेगा ! इन्हीं बदलावों में इंटीग्रेटेड कोर्सेस जिस की डिमांड और सप्लाई लगातार बढ़ती जा रही है जिसमें आज हम आपसे बात करेंगे और जागरूक करेंगे Integrated Course के बारे में


What Is Integrated Course 

 इंटीग्रेटेड का मतलब होता है एक करना दो ऑब्जेक्ट को एक साथ जोड़ना  ऐसे कोर्स होते हैं जिसमें एक कोर्स के साथ दूसरा कोर्स लिंक होता है जैसे 1 डिग्री के साथ दूसरी डिग्री

जैसे आपने सुना होगा  – B. Sc B. Ed , BBA+MBA , B.COM+M.COM , B. Com B. Ed  इस तरह के कोर्स इंटीग्रेटेड कोर्स कहलाते हैं –प्रोफेशनल कोर्स इनको बना दिया गया है आने वाले समय में आप देखेंगे कि एजुकेशन आपको इंडिया के अंदर नॉलेज के साथ स्किल  दी जाएगी | इसमें आपको पढ़ाई का ज्ञान तो होगा ही साथ में आपको प्रैक्टिकल नॉलेज भी दिया जाएगा जो आपको बहुत ज्यादा जरूरी है जो अभी तक बहुत कम देखने को मिलता था हमारे इंडिया के अंदर


Integrated Course list in India

 हमारे देश के अंदर इंटीग्रेटेड कोर्स हर सेक्टर में देखने को मिलेंगे जिनके बारे में हम यहां पर जानेंगे

Course Duration
BA LLB 5 years
BSc LLB 5 years
BBA MBA 5 years
B.Tech M.Tech (Dual Degree) 5 years
B.Tech MBA (Dual Degree) 5 years
B.Des M.Des (Integrated) 5 years
BA BEd 4 years
BSc BEd 4 years
BBA LLB 5 years
BCA MCA (Integrated) 5 years
B.E. (Hons) MSc (Tech) 5 years
BA MA (Integrated) 5 years
B.Tech MBA (Integrated) 5 years

How To Take Admission in Integrated Course

सारी चीजों को समझने के बाद दोस्तों अगर आप इंटरेस्टेड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप क्या करेंगे –

  • सेंट्रल लेवल की यूनिवर्सिटीज में इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए आपको CUET कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा होगा !
  • कई सारी स्टेट यूनिवर्सिटीज में इसी एग्जाम के तहत लिंक है तो आपके लिए CUET एंट्रेंस एग्जाम टेस्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है-
  • प्राइवेट यूनिवर्सिटी और उनसे जुड़े कॉलेजेस इंटीग्रेटेड कोर्स करवाते हैं उनसे जुड़े कॉलेजेस में भी एडमिशन ले सकते हैं
  • जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन आप लेना चाहते हैं यूनिवर्सिटी को आपको CUET एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म फिल करते वक्त सिलेक्ट करना अनिवार्य है
  • समय-समय पर साइट को चेक करते रहें कॉलेज के बारे में जाने फिर आप एडमिशन ले ताकि आप चीजों जुड़े रहे और उनके बारे में समझ सके

Benefits of Integrated Course In Hindi

यहां पर हम इंटीग्रेटेड कोर्स के फायदे के बारे में जानेंगे जो आपको जानना बहुत ज्यादा जरूरी है

  • एक बार कॉलेज ज्वाइन कर लेने के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री साथ में मिल जाती है
  • इंटीग्रेटेड कोर्स को आप सीधा 12th के बाद ज्वाइन कर सकते हैं
  • इंटीग्रेटेड कोर्स करने के बाद कई यूनिवर्सिटी 100% प्लेसमेंट की गारंटी आपको देती हैं
  • इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रैक्टिकल के साथ स्किल डेवलपमेंट पर काम किया जाता है
  • इंटीग्रेटेड कोर्स के एग्जाम सेमेस्टर वॉइस लिए जाते हैं

Demerits of Integrated Course

 दुनिया के हर ऑब्जेक्ट में कुछ न कुछ कमी तो मिलती ही है ठीक इसी प्रकार -इंटीग्रेटेड कोर्स या डिग्री के कुछ नुकसान भी हैं जिनको जानना जरूरी है

  • इंटीग्रेटेड कोर्स का चयन करने के बाद आप उसको बीच में नहीं छोड़ सकते हैं
  • इंटीग्रेटेड डिग्री – नार्मल डिग्री से महंगी होती है
  • इंटीग्रेटेड डिग्री  –  के लिये कॉलेज / यूनिवर्सिटी ज्यादा नहीं है
  • इसमें 1 डिग्री दूसरे से लिंक है
  • आपने 1 डिग्री कर ली तो दूसरे डिग्री नहीं नहीं भी करते हैं तो आपको पहले डिग्री तो मिल जाएगी
  • तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा जब तक आप पूरा कोर्स कंप्लीट नहीं करेंगे आपको डिग्री नहीं दी जाएगी !

CONCLUSION

दोस्तों आज आपने जाना इंटीग्रेटेड कोर्स के बारे में जहां पर मैंने आपको इसके फायदे नुकसान और इंटीग्रेटेड कोर्स क्या है यह सारी जानकारी आपको शेयर की –अब आपको अपने लेवल पर किसी भी यूनिवर्सिटी / कॉलेज को चुनते समय विशेष तौर पर ध्यान देना है कि आप क्यों Integrated Course चुन रहे हैं और इसके बाद का फ्यूचर क्या होगा ! अगर आपका कोई क्वेश्चन है तो आप हमसे जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछें || जय हिन्द ||


READ MORE & KNOW MORE

प्रोफ़ेसर कैसे बने (UGC नेट क्या है)

EWS सर्टिफिकेट क्या है (जनरल वाले )

पैरामेडिकल कोर्स क्या है (सभी कोर्स जाने )

गेट एग्जाम क्या है (जाने सम्पूर्ण जानकारी )

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है जाने (ALL केटेगरी)